बेटी के भविष्य को करे सुरक्षित, इस स्कीम में मिलेगा अधिक मुनाफा – अगर आपके घर में भी छोटी बच्ची या बेटी है तो उसकी पढ़ाई, शादी के लिए लगने वाले पैसों की जरूरत अब आसानी से पूरी हो सकती है इसके लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश करना होगा 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है आप अपनी बेटी के लिए रोजाना 100 रुपये बचाकर 15 लाख रुपये और 416 रुपये बचाकर 65 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं, जो उसके बेहतर भविष्य के लिए काम आएगा | बेटी के भविष्य को करे सुरक्षित, इस स्कीम में मिलेगा अधिक मुनाफा,
जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना –
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है |
कैसे खुलवाएं अकाउंट –
इस स्कीम में कोई भी शख्स अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है |
सुकन्या समृद्धि योजना में हुए बड़े बदलाव –
* खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करने का प्रावधान है
* न्यूनतम राशि जमा नहीं होने पर अकाउंट डिफॉल्ट हो जाता है
* पहले दो बेटियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता था. तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं था
* अब यदि एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है
* पहले बेटी 10 साल में खाते को ऑपरेट कर सकती थी. लेकिन नए नियमों के अनुसार अब 18 साल की उम्र से पहले बेटियों को खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं है इस उम्र तक अभिभावक ही खाते को ऑपरेट करेंगे
* नए नियमों के तहत खाते को दोबारा एक्टिव नहीं कराने पर मैच्योर होने तक खाते में जमा राशि पर लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा पहले ऐसा नहीं था
* नए नियमों में तहत खाते में गलत ब्याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है
* खाते का सालाना ब्याज हर वित्त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा
कहां खुलेगा खाता –
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है 21 साल की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं |
फीसदी की दर से मिल जाता है ब्याज –
सुकन्या समृद्धि योजना के मुताबिक जमा राशि पर 7.6 फीसदी की दर से देखा जाए तो सालाना ब्याज मिलना शुरू हो जाता है बेटी की उम्र 21 साल होने पर योजना मैच्योर होती है 18 की उम्र के बाद अगर बेटी की शादी हो जाती है तो पूरा पैसा निकल सकते है और पढ़ाई के लिए 50 फीसदी पैसा निकलकर फायदा ले सकते है
कितना कर सकते हैं निवेश –
करेंट फिस्कल ईयर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं फिलहाल इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी |
जानिए कैसे मिलेंगे 65 लाख रुपये –
1. अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये पर आपको 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे |
2. 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी. यानी अगर आप रोजाना 100 रुपये बचा कर जमा करते हैं तो आप बेटी के लिए 15 लाख रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं |
3. वहीं रोजाना 416 रुपये तक बचाकर 65 लाख रुपये जोड़ सकते हैं |
मेच्योरिटी पर मिलेंगे 65 लाख रुपये से ज्यादा –
अगर आप रोजाना 416 रुपये बचाते हैं तो आपनी बेटी के लिए आप 21 साल की उम्र तक 65 लाख रुपये का फंड जुटा सकते हैं। वहीं इस स्कीम में हर महीने 3 हजार रुपये निवेश करते है तो 14 साल बाद 7.6 फीसदी की ब्याज दर से आपको 21 साल की उम्र पर 9,11,574 रुपये मिलेंगे।
कब तक यह अकाउंट रहेगा जारी –
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक जारी रखा जा सकता है |
यह भी पढ़ें:- नहाने के बाद भूल कर भी न करें ये गलतियां, वरना ये सब हो सकता है
अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |