जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे Google Drive क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- Google drive kya hai इसका इस्तेमाल कैसे करे तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे है Google Drive को 6 साल पहले यानी साल 2012 में शुरू किया गया है जैसे की इसके नाम से जाहिर है कि ये Google का ही एक प्रोडक्ट है जो ऑनलाइन स्टारेज का काम करता है विकीपीडिया वेबसाइट के अनुसार जब इस सेवा को शुरू किया गया था तब इसके दो साल बाद यानी 2014 में इसके 24 मिलियन से ज्यादा सक्रीय यूजर्स हो गए थे और अब तक तो इसके यूजर्स की संख्या बिलियन में हो गयी होगी बहुत सारे लोगो को आज भी इसके बारे पता नहीं है सभी स्मार्टफोन में यह एप मौजूद रहता है लेकिन हर कोई इसके बारे में नहीं जानता है
Google Drive Kya Hai
- वैसे Google Drive एक App के रूप में आपको हर एंड्राइड मोबाइल में मिल जाता है लेकिन ये एप बड़े बड़े सर्वर से कनेक्ट रहता है जिनमे आपकी फाइल सेव रहती हैं
- इसे हम ऑनलाइन स्टोरेज भी कहते हैं जैसे हमारे पास ऑफलाइन स्टोरेज के लिए SD Card, पेन ड्राइव या हार्ड डिस्क होता है
- उसी तरह हम Google Drive में ऑनलाइन फाइल को सेव कर सकते है ये बिलकुल फ्री सेवा है
- जब हमारा एसडी कार्ड खराब हो जाता है लेकिन आपको बता दे कि Google Drive कभी खराब नहीं होता है
- इसमें अपलोड हुई आपकी फाइल हमेशा सेव रहती है इन फाइल्स को आप कभी भी और दुनिया में कहीं भी डाउनलोड कर सकते है
- SD Card में तो हमें एक निश्चित कैपेसिटी मिलती है जैसे 4GB, 8GB या 16GB लेकिन Google Drive की बात करे तो इसमें एक जीमेल अकाउंट पर फ्री 15GB का स्टोरेज मिलता है
- अगर हम चाहे तो Google को कुछ रूपये देकर 15GB के स्टोरेज को और भी बड़ा सकते है
Google Drive का इस्तेमाल कैसे करे
- अगर आप अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर का इस्तेमाल करते है तो इस एप में आपको जीमेल से साइन इन करने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसमें आप पहले से साइन इन हो जाते हैं
- अगर नहीं करते तो इसमें साइन इन होने के लिए आपको अपनी जीमेल आईडी डालनी होगी जब आप इसे
- ओपन करेंगे तो इसका साधारण सा होमपेज आपको दिखाई देगा
- अगर आप इसमें कुछ भी सेव करना चाहते है
- तो नीचे दिए गए प्लस के निशान पर क्लिक करना होगा इसे क्लिक करते ही आपको अपलोड का आप्शन दिखाई देगा
- अपलोड पर क्लिक करते ही आप अपने मोबाइल के गेलरी में सेव फोटो पर पहुँच जायेगे जहाँ आप चाहे तो एक साथ सभी फोटो को या फिर एक एक करके फोटो को इस एप में अपलोड कर सकते हैं
- इस एप में आप अपने फोटो के अलावा कांटेक्ट नंबर और अपने आवाज या म्यूजिक को भी सेव कर सकते हैं
Read Also
- आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
- आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
- भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में Google Drive क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |