भारत का पहला उपग्रह कौनसा था इसे कब लांच किया गया
– भारत की बात करे तो आज हमारी अपनी एक स्पेस एजेंसी है।
– जिसे ISRO के नाम से जाना जाता है।
– इसरो एक ही रॉकेट से 104 उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेज चुका है।
– यह एक नया कीर्तिमान है जिसे इसरो ने बीते साल में रचा था।
– भारत का पहला स्वदेशी कृत्रिम उपग्रह 19 अप्रैल 1975 को लॉन्च किया था।
इस समय हमारे पास ऐसी टेक्नोलॉजी मौजूद नहीं थी
जिसकी सहायता से हम अंतरिक्ष में कोई उपग्रह भेज सके।
– इसी वजह भारत का पहला कृत्रिम उपग्रह लांच करने के लिए हमें सोवियत संघ रूस की सहायता लेनी पड़ी थी।
इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़े
Learn more