eBook क्या है eBook कैसे लिखे और बनाये
eBook क्या है eBook कैसे लिखे और बनाये तो आज हम आपको इसी विषय के बारे में बताने जा रहे हैं
अगर आपको भी पता नहीं है कि eBook क्या होता है
तो आज आप जान जायेंगे. आज कल मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर का प्रचलन काफी बढ़ गया है
बैंक से लेकर शोपिंग तक सभी काम अब मोबाइल और कंप्यूटर से होने लगे हैं जिस तरह बैंक और शोपिंग ऑनलाइन हो गयी है
उसी तरह Book यानी किताब भी ऑनलाइन हो गयी है तो ये सब कैसे हुआ है
उन्हें book कही लेकर जाना न पड़े और वह बिना book के ही सब कुछ पड़ ले तो इस वजह से eBook काफी प्रचलन में आया है
eBook का मतलब Electronic book होता है यह एक ऐसी बुक होती है
जिसे आप सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल कंप्यूटर आदि से ही एक्सेस कर सकते हैं
इनके अलावा यह बुक किसी भी डिवाइस से एक्सेस नहीं हो सकती है