BSNL की 4G सर्विसेज नवंबर में लॉन्च होंगी, अगले साल आएगी 5G की बारी

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर P K Purwar ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में बताया

कंपनी की योजना 18 महीनों में लगभग 1.25 लाख 4G मोबाइल साइट्स शुरू करने की है।

– देश में डिवेलप की गई 4G टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए कंपनी की ओर से TCS और सरकारी फर्म C-DOT की अगुवाई वाले कंसोर्शियम के साथ बातचीत की जा रही है।

Purwar ने कहा कि कंपनी 4G के लिए जो इक्विपमेंट खरीद रही है

उसका इस्तेमाल सॉफ्टवेयर अपग्रेड के जरिए 5G के लिए किया जाएगा।

5G सर्विसेज लॉन्च करने की समयसीमा के बारे में पूछने पर Purwar का कहना था

टेलीकॉम मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने इसके लिए 15 अगस्त की समयसीमा दी है।

– टेलीकॉम कंपनियों के पास पर्याप्त रिसोर्सेज नहीं होने पर वे नेटवर्क में इनवेस्टमेंट नहीं कर सकेंगी।

इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक  करके पूरी जानकारी पढ़े