Demat Account क्या होता है इसके नुकसान और फायदे जानिये

– Demat Account का प्रयोग लोगों द्वारा शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है जिस प्रकार लोग अपना पैसा बैंक खाते में रखते हैं

– उसी प्रकार शेयर को डीमैट खाता में रखा जाता है Demat Account को खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।

जब भी आप अपने बैंक खाते से पैसे निकालते हैं तब वे आपको भौतिक रूप में मिलते हैं

जब भी आप डेबिट कार्ड से कहीं पेमेंट करते हैं तो इससे आप Digital Payment यानी Electronic Money Transfer का ही एक प्रारूप उपयोग करते हैं

– इसी तरह जब आपके पास Demat Account में शेयर होता है

तब आप उसे किसी दूसरे व्यक्ति के डीमैट अकाउंट में digitally ट्रांसफर कर सकते हैं

– दूसरे शब्दों में कहा जाए तो डीमैट एक प्रकार की सुविधा है जहां शेयर को Digitally यानी इलेक्ट्रिक रूप में रखा जाता है।

– Demat का पूरा नाम Dematerialize होता है सिक्योरिटीज यानी की शेयर आदि को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया को dematerialization कहते हैं।

इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक  करके पूरी जानकारी पढ़े