एयरटेल और बीएसएनएल को धूल चटा रहा है जिओ का यह ब्रॉडबैंड प्लान, अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग के साथ में मिलता 16 OTT Apps का लाभ

– इस प्लान की कीमत 400 रुपये है, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है।

– यूजर्स को इसमें 3.5TB डेटा और 40Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है।

– Vi अपनी ब्रॉडबैंड सर्विसेज अपनी सब्सिडियरी You Broadband के जरिए देता है।

– यह सर्विसेज कुछ जगहों पर ही मिलती है।

– कंपनी अहमदाबाद में ब्रॉडबैंड प्लान देती है, जिसमें एक महीने की वैलिडिटी होती है।

– कंपनी के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है।

– इस पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान के लिए यूजर को अलग से GST देना पड़ता है।

– Jio अपनी फिक्सड ब्रॉडबैंड सर्विसेज JioFiber के जरिए देता है।

– यह ब्रॉडबैंड प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है।

इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक  करके पूरी जानकारी पढ़े