फास्टैग एक ऐसा डिजिटल टैग होता है जिसे भारत सरकार द्वारा वाहन मालिकों के लिए जारी किया जाता है
FASTag Card के जरिए तुरंत वाहन के मालिक के account से टोल की राशि को काट लिया जाता है।
FASTag Card से सबसे ज्यादा फायदा वाहन चालकों का ही होता है क्योंकि उन्हें FASTag Card बनने के बाद टोल भरने के लिए टोल केंद्रों पर रुकना नही पड़ता है।
आपको सबसे पहले FASTag को authorized bank या फिर किसी चुनिंदा पैट्रोल पंप टोल प्लाजा से फास्टैग को खरीदना होगा
यह आप paytm app में जाकर भी कर सकते हैं, उसके बाद कुछ steps को follow करने पर आपका फास्टैग activate हो जाएगा।
फास्टैग रिचार्ज करने के लिए ऑनलाइन ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जैसे कि Net Banking, Debit Card, Credit Card, UPI आदि।
फास्टैग बनाने के लिए सबसे पहले आपको Paytm का app download करना होगा या आप चाहें तो paytm की official website पर जाकर भी register कर सकते हैं।
इस card में एक विशेष तरह का sensor लगाया जाता है जिससे आप सीधे विशिष्ट लाइन में जाकर अपने वाहन के card को सेंसर से चेक करवाने के बाद अपना टोल कटवा सकते हैं
इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़े