होंडा की भी आएगी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी, फ्लैक्स फ्यूल वाली गाड़ियों की भी है तैयारी

– भारत में होंडा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के अलावा फ्लैक्स-फ्यूल मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है

– भारत में होंडा की पहली फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल 2023 तक आएगी

– इस गाड़ी में 20 फीसदी एथेनॉल फ्यूल इस्तेमाल होगी

– होंडा ने कहा कि 2025 तक कंपनी 100 फीसदी फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल लॉन्च करेगी

– इस समय भारत में इथेनॉल फ्यूल का उपयोग करीब 10 फीसदी हो रही है

– सरकार की योजना है कि 2023 तक इथेलॉल का इस्तेमाल बढ़ाकर 20 फीसदी करना है फ्लैक्स फ्यूल इंजन

– एक तरह से इंटरनल कंबस्शन इंजन ही होता है

– इसमें पेट्रोल के साथ-साथ इथेनॉल और मिथेनॉल का मिक्सचर भी इस्तेमाल किया जा सकता है

इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक  करके पूरी जानकारी पढ़े