IMEI नंबर क्या है IMEI नंबर कैसे पता करे

जब आप कोई भी नया मोबाइल खरीदते है तो आप मोबाइल के बॉक्स में IMEI नंबर को देख सकते है

इसके अलावा आपको मोबाइल के अन्दर यानी बैटरी लगने वाले स्लॉट की जगह में भी आईएमईआई नंबर लिखा होता है

IMEI नंबर का फुलफॉर्म International Mobile Station Equipment Identity जिसे हम आम भाषा में WIFI से कनेक्ट होने वाली या इन्टरनेट से चलने वाली डिवाइस की पहचान कह सकते है

उसी तरह हर डिवाइस की पहचान आईएमईआई नंबर से होती है

इस नंबर से आप डिवाइस की पहचान कर सकते है इसके अलावा आप उस डिवाइस को ट्रैक भी कर सकते हैं

जब आप अपने चोरी हुए मोबाइल के IMEI नंबर को पुलिस को देते है तो पुलिस उस नंबर को सर्विलांस पर रखती है

तो पुलिस को इसकी सूचना मिल जाती इसके साथ उस डिवाइस की लोकेशन भी पता चल जाती है

अब आप जान गए होंगे कि IMEI नंबर क्या है. सीधी भाषा में कहे तो IMEI नंबर इन्टरनेट से कनेक्ट होने वाली डिवाइस की पहचान है

इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक  करके पूरी जानकारी पढ़े