Jio : जियो के 5G नेटवर्क से 34 नए शहर हुए कनेक्ट, अबतक 365 शहरों में पहुंची सर्विस

रिलायंस जियो ने बुधवार को 34 और शहरों मे अपना 5जी नेटवर्क लॉन्च कर दिया है

जियों ने अब तक 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 365 शहरों तक अपनी 5G सेवाएं देने में सक्षम हुआ है

जियो ने इसकी जानकारी दैते हुए बताया कि इन शहरों के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत इनवाइट किया जाएगा

– जियो के इंजीनियर हर भारतीय तक ट्रू-5G पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं

– इस लॉन्चिग पर जियो प्रवक्ता ने कहा 34 नए शहरों में जियो ट्रू 5G का रोलआउट करने पर हमें गर्व है

– जियो ने आगे कहा 5जी से जुड़ने वाले शहरों के जियो यूजर्स और बिजनेसेज को हाई-स्पीड, लो-लेटेंसी, स्टैंड-अलोन ट्रू 5जी सेवाओं का फायदा मिलेगा

– दिसंबर 2023 के अंत तक भारत के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी ट्रू 5G सेवाएं लॉन्च कर देगा

जो देश में तेजी से अपने 5जी नेटवर्क का विस्‍तार कर रही हैं

इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक  करके पूरी जानकारी पढ़े