Megapixel को हम मिलियन पिक्सल की शोर्ट फॉर्म में कहते हैं
Megapixel को हम मिलियन पिक्सल की शोर्ट फॉर्म में कहते हैं. एक मेगापिक्सल का मतलब एक मिलियन पिक्सल होता है
मिलियन को हम सभी जानते है 10 लाख को हम 1 मिलियन कहते है यानी एक मेगापिक्सल में 10 लाख पिक्सल होते हैं
अब आपके मन में सवाल होगा कि Pixel क्या होता है तो हर एक कैमरे में सबसे पीछे की तरफ एक सेंसर लगा होता है
इस सेंसर में बहुत छोटे छोटे Pixel होते है. इनमे से हर एक Pixel लाइट कलर को कैप्चर करने की क्षमता रखता है
जब आप फोटो ले रहे होते है तो हर एक Pixel कलर, लाइट और कंट्रास्ट को कैप्चर करता है
जितने ज्यादा बड़े Pixel होंगे आपको इमेज में उतनी ही क्लेयरटी देखने को मिलेगी जब आप इमेज को जूम करके देखेंगे
तो इमेज आपको उतनी ही बारीकी से दिखाई देगी क्योंकि हर एक पिक्सेल ने छोटी से छोटी चीज को कैप्चर कर लिया है
Pixel की अब आप जानना चाहेंगे की एक Million Pixel क्या होता है
1 मिलियन पिक्सल का रेजोल्यूशन 1152 इनटू 864 होता है इसके सेंसर में 1152 पिक्सल लम्बाई में होंगे