QR Code कैसे बनाये हिंदी में मोबाइल से
– इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में जाकर qr code generator टाइप करके सर्च करना है।
तो इसके लिए हम सबसे पहले ऑप्शन URL पर क्लिक करेंगे और नीचे अपने वेबसाइट का URL टाइप करेंगे
– इसके बाद Generate Code पर क्लिक करेंगे कई बार यह टेक्स्ट टाइप करते ही आटोमेटिक क्रिएट हो जाता है।
– जब यह क्रिएट हो जायेगा तो यह नीचे दी गयी इमेज की तरह दिखाई देगा जिसके नीचे इसे download करने का ऑप्शन मिल जाता है।
– डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही यह आपके फोन की गैलरी में फोटो के तौर पर सेव हो जायेगा।
– जिसे आप बाद में कहीं भी शेयर कर सकते हैं तो इस तरह आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन से कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करके QR Code बना सकते हैं।
अगर आपने अपना क्यूआर कोड बना लिया है तो आप इसे चेक भी करना चाहेंगे
– प्लेस्टोर में कई सारे Apps मौजूद है जो QR Code Scan करने का काम करते हैं
इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़े
Learn more