USSD Code क्या है जानिए इनकी पूरी जानकारी

USSD Code की फुल फॉर्म Unstructured Supplementary Service Data होती है

यह एक ऐसी सर्विस है जो बिना इन्टरनेट के भी यूज़ की जाती है इसमें किसी भी तरह से इन्टरनेट का प्रयोग नहीं होता है

वैसे काफी समय से लगभग सभी मोबाइल यूजर्स इन कोड का ज्यादातर इस्तेमाल मोबाइल का बैलेंस पता करने के लिए करते हैं

अगर इसका विकास देखे तो अब USSD Banking (बैंकिंग) सेक्टर में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है

टेलिकॉम कंपनियां जैसे आईडिया, एयरटेल, जियो या बीएसएनएल सभी ने अपने ग्राहकों के लिए USSD Code जारी किये हुए हैं

जिनसे ग्राहक बैलेंस पता करने के अलावा इन कंपनियों की दूसरी सर्विस भी ले सकता है

USSD Code क्या होता है इसे समझने के लिए जब आप इन कोड को डायल करते है

तो इसके लिये एक यूएसएसडी गेटवे की जरूरत होती है, जो Hardware और Software का कॉम्बिनेशन होता है

जो यूएसएसडी के माध्‍यम सेे मैसेजिंग सर्विस को सक्षम बनाता है