VPN क्या है VPN के फायदे नुकसान और पूरी जानकारी

Google में फेसबुक की वेबसाइट सर्च करेंगे तो फेसबुक ओपन ही नहीं होगी

वहां की इन्टरनेट प्रोवाइडर कंपनी फेसबुक एक्सेस करने की अनुमति नहीं देती हैं

इस समस्या को हल करने के लिए VPN बनाया गया है वीपीएन का प्रयोग करके आप चाइना में

तो क्या पूरी दुनिया में कहीं भी फेसबुक या बाकि की ब्लॉक वेबसाइट चला सकते है

VPN की फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (Virtual Private Network) होती है

आपने किसी कंपनी जैसे आईडिया, जियो, एयरटेल से इन्टरनेट कनेक्शन लिया है

अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में गूगल सर्च करते है तो सबसे पहले ये रिक्वेस्ट इन्टरनेट प्रोवाइडर कम्पनी यानी ISP जैसे आईडिया, जियो, एयरटेल के पास जाती है

ISP आपके इन्टरनेट कनेक्शन को किसी विशेष साईट को एक्सेस करने पर ब्लॉक भी कर सकती है

इसी के कारण अब आप फिल्म या मूवीज को टोरेंट के जरिये डाउनलोड नहीं कर पाते है