Uncategorized

Tata Neu App: आ गया टाटा का UPI पेमेंट वाला app, जाने पहली बार इनस्टॉल करने पर क्या मिलेगा

Tata Neu App: आ गया टाटा का UPI पेमेंट वाला app, जाने पहली बार इनस्टॉल करने पर क्या मिलेगा

Tata Neu App: आ गया टाटा का UPI पेमेंट वाला app, जाने पहली बार इनस्टॉल करने पर क्या मिलेगा – Tata Neu App: टाटा न्यू UPI एप्प को पहली बार इनस्टॉल करने पर मिलेगा ये रिवॉर्ड जानिए कैसे आ गया टाटा का UPI पेमेंट वाला app, जाने पहली बार इनस्टॉल करने पर क्या मिलेगा हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे Tata Neu Super App के बारे में हम आपको बता दे की ये एक Upi payments ऐप्प है जो इस क्षेत्र के दिग्गज ऐप्प अमेजन पे, गूगल पे,फोन पे और पेटीएम पे को कड़ी टक्कर देने जा रही है ये ऐप्प को अन्य पेमेंट ऐप्प से खास बनाता है इनके अन्दर ढेर सारे अमेजिंग फीचर लोग इस ऐप्प की मदद से किराने दुकान, शॉपिंग से लेकर हवाई जहाज के टिकट तक आसानी से ले पायेगे तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से समझते है |

Tata Neu Coins क्या है –

Neucoins टाटा डिजिटल के ऐप टाटा न्यू के सर्विस का इस्तेमाल करने, शॉपिंग करने पर मिलेगा
हर सर्विस का यूज़ या शॉपिंग करने पर आपको 5% या उससे भी ज्यादा NeuCoins मिल सकते है
इस NeuCoins का इस्तेमाल सिर्फ टाटा न्यू ऐप में ही कर सकते है
एक NeuCoin ₹1 रूपए के बराबर है यानि आपके पास 100 NeuCoins होंगे तो 100 रूपए के बराबर होगा

Tata Neu से पैसे कैसे कमाए –

अभी तक हमने जाना Tata Neu क्या है लेकिन क्या आपको पता है टाटा न्यू से शॉपिंग करके, टिकट बुक, बिल पेमेंट करके कुछ पैसे भी कमा सकते है यह ऐप हमें हर successful शॉपिंग, पेमेंट करने पर रिवॉर्ड के तौर पर 5% या उससे भी ज्यादा कॉइन देता है जिसे टाटा द्वारा NeuCoin कहा गया है

Tata neu app इनस्टॉल कैसे करें –

> यदि आप टाटा ग्रुप द्वारा लॉन्च किए इस एप को इस्तेमाल करके देखना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर या फिर app store से डाउनलोड कर सकते है
> आपको डाइरैक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और Tata neu app लिखकर सर्च करना है
> उसके बाद सबसे ऊपर 55 एमबी का यह इंडियन एप मिल जाएगा। जिसे आप अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल कर सकते है
> निचे दी गई लिंक की मदद से भी आप डाउनलोड कर सकते है

Tata Neu App :- download

Tata Neu App पर आपको क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे –

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि टाटा के द्वारा लांच किए गए इस एप्लीकेशन में आपको मल्टी फैसिलिटी मिलती है। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप पेट्रोल बिल पेमेंट कर सकते हो, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, ऑनलाइन शॉपिंग कैसे काम कर सकते हो। इसके कुछ Features सामने नीचे बताए हैं-
> पैसे ट्रान्सफर करने
> बिल पे करने
> स्कैन करके पे करने की सुविधा
> फ्लाइट बूक करना
> होटल बूक करना
> ऑनलाइन शॉपिंग करना (हर तरह के प्रॉडक्ट)
> इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदने की सुविधा आदि
> फ्लाइट टिकट बुकिंग रेलवे टिकट बुकिंग और होटल बुकिंग
> ऑनलाइन फूड ऑर्डर
> Mobile Recharge Or Bill Payments
> ऑनलाइन शॉपिंग
> पर्सनल Loan
> फैशन शॉपिंग
> कपड़े जूते घड़ी आदि की शॉपिंग आदि

TATA NEU ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं –

> टाटा पे (Tata Pay) पेमेंट प्लेटफॉर्म की तरफ से यूटीलिटी सर्विस जैसे ब्रॉडबैंड, इलेक्ट्रिसिटी, पाइप गैस, लैंडलाइन, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज की सर्विस ऑफर की जाएंगी।
> Tata Neu ऐप UPI पेमेंट ऐप सर्विस भी ऑफर करेगा। यह वॉलमार्ट की PhonePe और Google Pay की तरह होगी। टाटा पे सर्विस में डेबिट और क्रेडिट कार्ड लॉगिन किया जा सकेगा।
> Tata Neu ऐप में इन्वेस्टमेंट सर्विस जैसे इंस्टैंट लोन, बॉय नाउ पे लेटर, डिजिटल गोल्ड, इश्योरेंस दी जाएंगी। इसके अलावा कार्ड फ्रॉड सिक्योर प्लान, होम इंश्योरेंस की सुविधा मिल सकती है।
> Tata Neu ऐप पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी सर्विस मिलेगी। लेकिन इसमें Taj Group होटल का मेन्यू ऐड किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई सूचना नहीं है।
> Tata Neu ऐप पर Neu Coins को रिडीम प्वाइंट के तौर पर पेश किया जाएगा, जिससे यूजर्स टाटा ओन्ड स्टोर में Starbucks, Tata Play, यूटीलिटी बिल का पेमेंट कर पाएंगे। हर neu क्वाइंट की कीमत 1 > रुपये होगी। इस ऐप से फ्लाइट बुकिंग के साथ ही ऑनलाइन दवा मंगा सकेंगे।
> Tata Neu ऐप पर मोबाइल, गैजेट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट की खरीददारी की जा सकेगी

निष्कर्ष:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Tata Neu App: आ गया टाटा का UPI पेमेंट वाला app, जाने पहली बार इनस्टॉल करने पर क्या मिलेगा के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:- Dainik Bhaskar App : जाने कैसे ये app आपको दे रहा है हर दिन 700 रुपये कमाने का मोका

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment