अपनी गर्लफ्रेंड का दिल कैसे जीते – गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करना बेहद दर्दनाक होता है और कभी-कभी तो ये लड़के को अंदर से बुरी तरह से तोड़ देता है। आमतौर पर प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव (misunderstanding) होना आम बात है। यदि आप का भी अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका है, और इस के बाद भी आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाना चाहते हैं, तो यहाँ ब्रेकअप के बाद फिर से अपनी गर्लफ्रेंड का दिल कैसे जीतें के कुछ तरीके बताये हैं जो बड़े ही आसन हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी खोयी प्रेमिका को बापिस पा सकते हैं। अपनी गर्लफ्रेंड का दिल कैसे जीते
आमतौर पर प्रेमी और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव (misunderstanding) होना आम बात है। लेकिन कभी कभी यह छोटी सी चीज एक विकराल रुप ले लेती है और दोनों के बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं। अगर दोनों स्वाभिमानी हैं तो उनमें से कोई झुकना पसंद नहीं करेगा और इस तरह से चीजें इतनी खराब हो जाती हैं कि ब्रेकअप करना ही अंतिम विकल्प बचता है। लेकिन जब गुस्से की तीव्रता धीमी पड़ती है तो फिर से उसकी याद आने लगती है और पछतावा होने लगता है कि मैंने क्या कर दिया। इसके बाद कुछ लोग अपनी प्रेमिका को दोबारा से अपने जीवन में वापस लाने की तरकीब खोजने लगते हैं लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाते हैं।
अगर आप भी इसी स्थिति में उलझे (confuse) हुए हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्रेकअप के बाद फिर से अपनी गर्लफ्रेंड का दिल कैसे जीतें।
सबकुछ भूलकर माफी मांगकर जीतें गर्लफ्रेंड का दिल
कहा जाता है कि किसी की गलतियों को माफ (forgive) करके और पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने वाला व्यक्ति जीवन में बहुत तरक्की करता है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दोबारा से जुड़ना चाहते हैं तो उसका दिल जीतने के लिए उसे पुरानी बातों को भूलने और सब कुछ माफ करने के लिए कहें। अगर आप अपनी तरफ से यह पहल (initiative) कर रहे हैं तो आपकी गलती ना होते हुए भी उसे माफ करने के लिए कहें। माफी एक ऐसा शब्द है जो बहुत सी चीजों को जोड़ देता है। जब आप अपनी प्रेमिका को माफ करने के लिए कहेंगे तो वह आपकी बातों पर पिघल (melt) जाएगी और उसे यह लगेगा कि आपको अपनी गलती का एहसास हो गया है। ऐसा करने पर वह बिना देर किए पिछली बातों को भूल जाएगी और आपको माफ कर देगी।
विशेष तोहफे देखकर फिर से जीतें अपनी गर्लफ्रेंड का दिल
जिस तरह से आप रिलेशनशिप में रहते हुए अपनी प्रेमिका का हमेशा ख्याल (care) रखा करते थे। उसे अपनी पसंद की चीजें दिया करते थे और उसके बर्थडे पर फूल, गिफ्ट और केक भेंट किया करते थे। उसी तरह से अपनी गर्लफ्रेंड का दिल फिर से जीतने के लिए आप उसके जन्मदिन या किसी खास अवसर पर उसके लिए तोहफे भेजें। अगर संभव हो तो खुद लेकर जाएं और उसे अपने हाथों से दें, लेकिन काफी समय से आप उससे दूर हो गए हैं और आपको उसके जन्मदिन पर खुद जाने में डर या संकोच (hesitation) लग रहा हो तो किसी और से उसके लिए वही गिफ्ट भेजवाएं जो उसे पहले पसंद हुआ करती थी। जब वह आपका दिया हुआ उपहार देखेगी तो उसे आपके साथ गुजरा हर एक पल याद आएगा और इस तरह से आप उसका दिल जीतकर फिर से उसे अपनी जिंदगी में वापस पा सकते हैं।
जलन पैदा करके फिर से जीतें गर्लफ्रेंड का दिल
कभी कभी अपनी प्रेमिका को जिंदगी में वापस लाने के लिए कुछ नाटक (drama) भी करना पड़ता है। यदि आप दोनों का ब्रेकअप हो गया है या फिर वो किसी अन्य कारण से आपसे दूर चली गयी है तो आप उसे यह दिखाने की कोशिश करें कि उसके बिना भी आप बहुत खुश हैं। सिर्फ उसे दिखाने के लिए कुछ लड़कियों से दोस्ती करें और उनसे खूब हंस हंसकर बातें करें। लड़कियों के बीच अधिक समय बिताएं और जरूरत पड़ने पर किसी लड़की को बाइक पर बिठाकर उसके घर भी छोड़ आएं। अगर आपकी पुरानी गर्लफ्रेंड यह सब नहीं भी देख रही होगी तो उसे कुछ दोस्तों के माध्यम से पता चल ही जाएगा कि आप इन दिनों क्या कर रहे हैं।
अगर उसके दिल में आपके लिए प्यार होगा तो आपकी इन हरकतों से उसे बहुत जलन (jealous) होगी और फिर वह खुद आपके जीवन में दोबारा से लौटने की कोशिश करेगी।
फोन पर बात करके गर्लफ्रेंड से करें पैचअप
अपनी प्रेमिका का दिल जीतने और उसे अपनी जिंदगी में फिर से वापस लाने के लिए उसे मैसेज भेजने के बजाय सीधे फोन करें। कई बार ऐसा होता है कि जब आप उसे भूल नहीं पाते हैं और उसे पाने के लिए उसका दिल जीतना चाहते हैं तो ऐसी परिस्थिति (situation) में लड़के अपनी प्रेमिका से चैटिंग या मैसेज के जरिए बात करते हैं। उन्हें लगता है कि फोन करना पता नहीं सही होगा या गलत। कहीं वो बुरा ना मान जाए। प्रेमिका का दिल जीतने के लिए आपको ऐसा कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है। मैसेज से बात करने की बजाय उसे फोन करें और अपने दिल की बात कहें।
अगर आपको उससे मिलने का मन हो रहा है तो उसे बताएं और प्यार से थोड़ा हक (right) जताकर मिलने आने के लिए कहें। जब आप अपनी तरफ से एक सकारात्मक पहल करेंगे तो उसे अच्छा लगेगा और वह आपके जीवन में फिर से लौट आएगी।
प्रेमिका को आकर्षिक करके जीतें उसका दिल
आकर्षण एक ऐसी चीज है जो जल्दी खत्म नहीं होती है। आपको अपनी गर्लफ्रेंड का दिल जीतने के लिए उसे आकर्षित करना पड़ेगा। वास्तव में गर्लफ्रेंड को आकर्षित करना बेहद आसान काम है क्योंकि इससे पहले भी आप उसके साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। आपको सारे ट्रिक पता होंगे कि वह कैसे बहुत आकर्षित होती है। अगर उसे आपकी हेयर स्टाइल पसंद आती है, आपका परफ्यूम, आपके कपड़े, आपका मजाकिया अंदाज (funny way), आपका उसे चिढ़ाना, शायरी कहना, हाथ चूमना या फिर इसी तरह की अन्य चीजों उसे बहुत पसंद हों तो आप उसके सामने वही करने की कोशिश करें। इससे वह फिर से आपके ऊपर लट्टू (Enchain) हो जाएगी और इस तरह से आप उसका दिल जीतकर उसे अपनी जिंदगी में वापस ला सकते हैं।
गर्लफ्रेंड का दिल फिर से जीतने के लिए उसकी मदद करें
एक इंसान होने के नाते आपको हर व्यक्ति की मदद करनी चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वह आपकी पूर्व प्रेमिका है और अब वह आपके जीवन में नहीं है। यदि आप अपनी प्रेमिका (lover) का दिल जीतना चाहते हैं और उसे अपनी लाइफ में दोबारा लाना चाहते हैं तो उसकी मदद करें। पहले की तरह ही आप उसकी हर इच्छाओं (requirement) का ख्याल रखें और उसके कहने से पहले ही उसकी सहायता के लिए कदम आगे बढ़ाएं। यह एक ऐसी चीज है जिससे प्रेमिका तो क्या किसी भी व्यक्ति का दिल जीता जा सकता है। जब वह परेशान (upset) हो तो उसकी बातें सुनें, उसे रोने के लिए अपना कंधा दें, उसे सहारा दें, उसे मोटिवेट करें। इस तरह से आप मदद करके अपनी प्रेमिका का दिल जीत सकते हैं और उसके साथ फिर से रिलेशनशिप में आ सकते हैं।
गर्लफ्रेंड के करीब आकर दिल जीतें उसका
जब आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थे तब तो आप उसके ऊपर अपना हक (right) जताते होंगे ही। अब जब दोबारा आप उसे अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहते हैं तो उसका दिल जीतने के लिए उसके करीब आने की कोशिश करें। उसके कंधे पर सिर रखें, उसे चूमने की कोशिश करें, उसका हाथ पकड़ें, उसे जरूरत पड़ने साथ दें। जिस तरह से आप पहले घूमने या मूवी देखने जाते थे, ठीक वही काम अब भी करें। ऐसा करने से आप उसका दिल (heart) दोबारा से जीत सकते हैं। उसके करीब बैठकर बातें करें, उसकी बातों को सुनें, चुटकुले (jokes) सुनाकर एक साथ हंसे और दिल की हर बात शेयर करें। अगर उसका मूड ठीक है तो कुछ अन्तरंग (intimate) बातें भी करें। ये तरीके बहुत काम करते हैं और आप अपनी गर्लफ्रेंड को दोबारा पा सकते हैं।
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने अपनी गर्लफ्रेंड का दिल कैसे जीते के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- रावण ने औरतों के बारे में तीन बातें बताई गंदी है पर सच है जो आज सच लगती हैं
अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |