Letest Telecom News

Airtel और Vi एक ही कीमत के रिचार्ज में ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग बेनिफ़िट

Vodafone 84 days plan without data, Vodafone 84 days Plan price, Idea 599 plan 84 days, Vodafone recharge plan 2021, Jio 84 days plan, Airtel 84 days plan, Netflix Jio offer, Idea recharge plan

Airtel और Vi एक ही कीमत के रिचार्ज में ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग बेनिफ़िट : Vodafone 84 days plan without data, Vodafone 84 days Plan price, Idea 599 plan 84 days, Vodafone recharge plan 2021, Jio 84 days plan, Airtel 84 days plan, Netflix Jio offer, Idea recharge plan, Airtel और Vi एक ही कीमत के रिचार्ज में ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग बेनिफ़िट,

Airtel और Vi एक ही कीमत के रिचार्ज में ऑफर कर रहे हैं अलग-अलग बेनिफ़िट –

टेलीकॉम ऑपरेटर्स फिर चाहे, एयरटेल हो या जियो या वोडाफोन, सभी ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लांस (prepaid plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, अब भी ऐसे कई प्लांस (plans) हैं जो कम से कम कीमत में बढ़िया बेनिफ़िट ऑफर करते हैं। वोडाफ़ोन आइडिया (vodafone idea) और एयरटेल (airtel) दोनों ही Rs 839 के प्रीपेड प्लान में बढ़िया लाभ ऑफर करते हैं। दोनों ही कंपनियां अपने ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा ऑफर करती हैं। टैरिफ बढ्ने से पहले इन प्रीपेड प्लांस (prepaid plan) की कीमत Rs 700 थी। कंपनी के इन प्रीपेड प्लांस की वैधता 84 दिन है।

Airtel and Vi Recharge –

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को 84 दिन का एक प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है. इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा. खास बात है कि एक दिन का खर्च 10 रुपये ही आएगा।

प्लान में मिलने वाले लाभ –

वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) और एयरटेल (Airtel) दोनों ही ऑपरेटर के प्लान में ग्राहकों को कुल 168GB डाटा मिल रहा है। हालांकि, डाटा हर रोज़ 2GB लिमिट के हिसाब से मिलता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉल्लिंग और प्रतिदिन 100 SMS का लाभ मिलता है।

एयरटेल (Airtel) दे रहा है ये एक्सट्रा लाभ –

इसके अलावा, प्लांस में अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं। एयरटेल (Airtel) यूजर्स को 839 रूपये के प्लान में एयरटेल थैंक्स का लाभ देता है। इसके अलावा, ग्राहकों को अमेज़न प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन (Amazon Prime Video Mobile Edition), विंक म्यूज़िक, फास्टैग कैशबैक, शॉ अकैडमी, एयरटेल एक्सट्रीम और अन्य का एक महीने का फ्री ट्रायल मिलता है।

Vodafone idea ग्राहकों को मिलते हैं ये लाभ –

अब बात करें वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) की तो प्लान में ग्राहकों को बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट जैसे एडिशनल बेनिफ़िट मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में Vi मूवीज़ एंड TV क्लैसिक बंडल का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है। बताते चलें कि डाटा डिलाइट का नया ऑफर भी शामिल है जिसके तहत यूजर्स को हर महीने 2GB अतिरिक्त डाटा मिलता है। इसका उपयोग महीने में दो बार प्रतिदिन 1GB के हिसाब से कर सकते हैं।

यहां हमने नई दरों के लागू होने के बाद दोनों कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स की तुलना की है. आप इसकी मदद से समझ सकते हैं कि आपके लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान कौन सा है।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 99 रुपये का प्लान –

एयरटेल अपने इस एंट्री-लेवल प्लान के साथ 50% ज्यादा टॉकटाइम ऑफर कर रहा है, जबकि वोडाफोन आइडिया का टॉकटाइम 99 रुपये है. दोनों ऑपरेटर 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से वॉयस कॉल चार्ज कर रहे हैं और इसके साथ 200 MB डेटा दे रहे हैं।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 299 रुपये का प्लान –

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 359 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलेगी. प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 479 रुपये का प्लान –

दोनो कंपनियों के 479 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 719 रुपये का प्लान –

Vodafone Idea और Airtel दोनों अपने 719 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1.5GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS ऑफर करते हैं. 719 रुपये में।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का 839 रुपये का प्लान –

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल 839 रुपये के प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, एक दिन में 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा ऑफर करते हैं दोनों प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

एयरटेल 1,799 रुपये का प्लान VS वोडाफोन आइडिया 1,799 रुपये का प्लान –

एयरटेल और वोडाफोन अपने इस सालाना प्लान के लिए 1,799 रुपये चार्ज करते हैं, वहीं जियो का 336 दिन वाला प्लान 1,559 रुपये में आता है तीनों अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा के साथ आते हैं एयरटेल के प्लान में जहां एक दिन में 100 एसएमएस मिलते हैं, वहीं VI और जियो में 3,600 एसएमएस मिलते हैं।

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment