जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं अंतरिक्ष शुरू से ही मानव के लिए जिज्ञासाओं का केंद्र रहा है जब भी स्पेस में किसी चीज की खोज होती है तो यह मानव के लिए बड़ी कामयाबी मानी जाती है इंसान ने स्पेस को जानने के लिए स्पेस में कई उपग्रह भेजे हैं जो वहां की जानकारी पृथ्वी तक भेजने का काम करते हैं जब उपग्रह सफलतापूर्वक स्पेस में पहुँच गए तो इंसान को भी अन्तरिक्ष में भेजने की कोशिश की गयी हालाकि इससे पहले कई जानवरों को स्पेस में पहुंचाकर यह जांच लिया गया था कि स्पेस पृथ्वी के जीवों के लिए सही है या नहीं जब जानवरों को सफलतापूर्वक पहुंचा दिया गया था तो इसके बाद इंसान के जाने की बारी थी आप में से बहुत से लोग जानना चाहते होंगे कि आखिर स्पेस में जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था तो चलिए जानते हैं
अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति
- जब स्पेस में जानवर को सफलतापूर्वक पहुंचा दिया गया था तो इसके बाद कई देशों में इंसान को पहले भेजने की होड़ शुरू हो गयी थी
- इसमें रूस सोवियत संघ को सबसे पहले कामयाबी मिली थी
- रूस सोवियत संघ ने 12 अप्रेल 1961 को 27 साल के यूरी गागरिन को अन्तरिक्ष में भेजने पर सफलता हासिल की थी
- इस सफलता के साथ ही रूस के यूरी गागरिन दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बने जिन्होंने अंतिरक्ष में सबसे पहले कदम रखा था
- यूरी गागरिन ने ‘वोस्ताक-1’ में बैठकर, 12 अप्रैल 1961 को पृथ्वी का ऑर्बिट पूरा किया था इसलिए हर साल के इस दिन को यानी 12 अप्रैल को ‘इंटरनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट’ के रुप में मनाया जाता है
अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति यूरी गागरिन कौन थे
- यूरी गागरिन का जन्म 9 मार्च 1934 को क्लूशीनो रूस सोवियत संघ में हुआ था
- इनको अपने बचपन से ही कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था
- जब ये 6 साल के हुए थे तब दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उनके घर को नाजी अफसर ने अपने कब्जे में कर लिया था
- इसके बाद इनके परिवार को दो साल तक झोपड़ी में रहना पड़ा था
- इतनी परेशानियों के बावजूद यूरी गागरिन ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 16 साल की उम्र में फाउंड्रीमैन के रुप में ट्रेनिंग ली इसके साथ इन्होने कास्टिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया और वहां फ्लाइंग क्लब में विमान चलाना भी सीखा
- यूरी गागरिन ने पृथ्वी की कक्षा में 1 घंटा 48 मिनट तक चक्कर लगाया था
- इस दौरान इन्होने 203 मील की ऊंचाई पर उड़ते हुए 27000 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति का सामना किया था
- इस महान मिशन के लिए यूरी गागरिन को चुनने का एक और कारण यह भी था
- इनकी हाईट 5 फिट 2 इंच थी और इस मिशन में प्रयोग किये गए उपग्रह में भी 5 फिट 2 इंच से कम हाईट वाले व्यक्ति की जरुरत थी
Read Also
- आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
- आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
- भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में अंतरिक्ष में जाने वाला प्रथम व्यक्ति के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |