Uncategorized

बाप रे इस कंपनी के स्कूटर ने दिया 100kmpl से ज्यादा का माइलेज, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी

बाप रे इस कंपनी के स्कूटर ने दिया 100kmpl से ज्यादा का माइलेज, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी

राम राम दर्शकों………

आज हम बात करेंगे कि बाप रे इस कंपनी के स्कूटर ने दिया 100kmpl से ज्यादा का माइलेज, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े…………

बाइक के मुकाबले स्कूटर्स को चलाना ज्यादा आसान है, साथ ही इसमें स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है कई लोग स्कूटर को सिर्फ इसलिए नहीं खरीदते, क्योंकि इसमें माइलेज ज्यादा नहीं मिलता लेकिन अब मार्केट में ऐसे स्कूटर्स भी आने लगे हैं, जिन्होंने बाइक्स को पीछे छोड़ दिया हाल ही में एक ऐसा स्कूटर सामने आया है, जिसने रियल वर्ल्ड टेस्टिंग में 100kmpl से ज्यादा का माइलेज दे डाला खास बात यह भी है कि कीमत के मामले में यह लगभग हीरो स्प्लेंडर जितना ही है

स्कूटर के बारे में

  • लोकप्रिय दोपहिया कंपनी यामाहा ने भारतीय उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए ‘माइलेज चैलेंज एक्टिविटी’ का आयोजन किया।
  • यहां कंपनी ने अपने 125cc हाइब्रिड स्कूटर के माइलेज को टेस्ट किया है।
  • Yamaha के 125cc हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज में Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid शामिल हैं।
  • Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत 76,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
  • इस चुनौती में यामाहा के 100 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया।
  • इस चैलेंज एक्टिविटी के दौरान Yamaha के हाइब्रिड स्कूटर्स ने 106.89 किमी/लीटर तक का माइलेज दिया है
  • चैलेंज के दौरान प्रतिभागियों ने 30 किलोमीटर की दूरी तय की।
  • यात्रा करनी पड़ी। उनकी यात्रा शहर के यातायात, ढलान, खुली सड़कों का मिश्रण थी।
  • न केवल माइलेज टेस्ट किया गया बल्कि स्कूटर के सस्पेंशन, ब्रेकिंग, पिकअप और स्पीड के अलावा अन्य चीजों की भी जांच की गई।
  • माइलेज चैलेंज गतिविधि प्रतिभागियों को दिए गए ब्रीफिंग सत्र के साथ शुरू हुई।
  • इसके बाद उनकी स्कूटी में आग लगा दी और यात्रा पर भेज दिया।

Read Also

75 हजार वाली TVS Radeon बाइक को सिर्फ 35 हजार देकर बनें मालिक, ऑफर हाथ से निकले से पहले फटाफट देखें डीटल्स
नई Maruti Alto K10 इस मामले में रह गई पीछे खरीदने से पहले जरुर देख लें डीटेल्स, वर्ना होगा बड़ा नुकसान
सिर्फ ₹27 हजार देकर बनें नई Volkswagen Virtus के मालिक देखें इस धमाकेदार ऑफर की डिटेल्स
आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में बाप रे इस कंपनी के स्कूटर ने दिया 100kmpl से ज्यादा का माइलेज, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

जय हिन्द, जय भारत………

Leave a Comment