Uncategorized

BSNL का ‘फ्री’ ऑफर! ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन के साथ मुफ्त मिल रहा ONT राउटर

BSNL का 'फ्री' ऑफर! ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन के साथ मुफ्त मिल रहा ONT राउटर

जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे BSNL का ‘फ्री’ ऑफर! ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन के साथ मुफ्त मिल रहा ONT राउटर के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े-  भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने लोगों के लिए शानदार पेशकश की है। BSNL, ग्राहकों को फ्री ओएनटी (ONT) राउटर दे रही है। कस्‍टमर्स को सिंगल बैंड ओएनटी राउटर और डुअल बैंड ओएनटी राउटर फ्री में ऑफर जा रहे हैं। बीएसएनएल ने कहा है कि इन ओएनटी राउटर्स के लिए कोई ड‍िपॉजिट जमा करने की जरूरत नहीं है। इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लगेगा। इन राउटर्स को फ्री में पाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। अगर आप BSNL का फाइबर इंटरनेट कनेक्‍शन लेने का प्‍लान बना रहे हैं तो आगे की खबर को ध्‍यान से पढ़ें।

BSNL का ‘फ्री’ ऑफर के बारे में

  • BSNL की वेबसाइट पर प्रदर्श‍ि‍त जानकारी के अनुसार, कंपनी के 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये या 1499 रुपये के इंटरनेट प्‍लान्‍स में किसी को कम से कम 6 महीने के लिए लेने पर ग्राहक को सिंगल-बैंड ओएनटी राउटर मुफ्त मिलेगा।
  • इसका मतलब है कि आप जो प्‍लान लेंगे, उसकी कम से कम 6 महीने की पेमेंट आपको एकसाथ करनी होगी।
  • जानकारी के अनुसार, कोई डिपॉजिट देने की जरूरत नहीं है, ना ही कोई इंस्‍टॉलेशन फीस ली जाएगी।
  • अगर आप डुअल बैंड ओएनटी राउटर फ्री में पाना चाहते हैं, तो आपको 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये या 1499 रुपये की अवधि वाला कोई एक प्‍लान कम से कम 12 महीनों यानी एक साल के लिए खरीदना होगा।
  • इस प्‍लान में भी कोई डिपॉजिट शुल्‍क या इंस्‍टॉलेशन फीस शामिल नहीं है।
  • BSNL के 599 रुपये के पैकेज की, तो इसमें ग्राहकों को एक महीने के लिए 60 एमबीपीएस तक स्‍पीड के साथ 3.3 टीबी FUP डेटा दिया जाता है।
  • वहीं 799 रुपये वाले इंटरनेट प्‍लान के साथ 100 Mbps की स्‍पीड और 3.3TB डेटा हर महीने मिलता है।
  • BSNL के 999 रुपये वाले प्‍लान में जिसे फाइबर प्रीमियम 999 भी कहा जाता है, यूजर्स को 150 Mbps की स्‍पीड के साथ 2TB डेटा मिलता है।
  • कंपनी के 1499 रुपये वाले प्‍लान में 200 Mbps की स्‍पीड के साथ 3.3TB डेटा और अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल की पेशकश की जाती है।
  • इस प्‍लान को भारत फाइबर अल्‍ट्रा पैकेज के नाम से भी जाना जाता है।
    प्‍लान्‍स की इन कीमतों में GST शामिल नहीं है।
  • 999 और 1,499 रुपये वाले प्‍लान्‍स के साथ Disney+ Hotstar की प्रीमियम मेंबरशिप भी दी जाती है।

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में BSNL का ‘फ्री’ ऑफर! ब्रॉडबैंड कनेक्‍शन के साथ मुफ्त मिल रहा ONT राउटर के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment