जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे CVV नंबर क्या होता है इसका मतलब हिंदी में जानिये के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- CVV नंबर क्या होता है इसका मतलब जब भी आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट या ऐप में कोई चीज खरीदते हैं तो वहां आपसे आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल माँगा जाता है। जैसे कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर आदि इन सभी जानकारी को देने के बाद आप आसानी से भुगतान कर सकते हैं। कार्ड नंबर, होल्डर नाम और एक्सपायरी डेट के बारे में लगभग सभी लोग जानते है लेकिन CVV नंबर के बारे में बहुत कम लोगो को जानकारी रहती है। यह कोड कार्ड के पीछे होता है जो ज्यादातर एटीएम कार्ड में तीन अंकों का होता है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपने भी देखा होगा कि वेबसाइट या ऐप आपकी परमिशन लेकर आपके अगले भुगतान के लिए आपके कार्ड की डिटेल सेव करके रखती है।
ताकि जब भी आप आगे पेमेंट करें तो आपको कार्ड की डिटेल भरने की जरुरत न पड़े लेकिन इनमें CVV नंबर एक ऐसा कोड होता है जिसे कोई भी वेबसाइट अपने सर्वर में सेव करके नहीं रखती है। मतलब जब भी आप अपने कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको भुगतान करने के लिए हर बार सीवीवी नंबर भी अवश्य एंटर करना होता है। शॉपिंग साईट आपके CVV नंबर को सेव करके नहीं रख सकती क्योंकि उन्हें इसकी इजाजत नहीं होती ऐसा क्यों है यह आपको इस पोस्ट में पता चल जायेगा।
CVV नंबर क्या होता है
- CVV Number एक सिक्यूरिटी कोड होता है जिसकी फुल फॉर्म Card Verification Value होती है।
हिंदी में सीवीवी को कार्ड सत्यापन कोड कहते हैं। इसे अक्सर CVC (card verification code) के नाम से भी जाना जाता है यह डेबिट और क्रेडिट कार्ड में पीछे की तरफ होता है। पहले के समय इसमें 11 अंक तक होते थे लेकिन यूजर की सुविधा को देखते हुए अब इसे 3 या चार अंकों का कर दिया गया है। - आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सीवीवी का आविष्कार 1995 में यूके में माइकल स्टोन ने किया था।
इसके लिए बकायदा एक जांच हुई थी और पाया गया था कि CVV कार्ड को ऑनलाइन सुरक्षित रखने में मदद करता है। - जिसके बाद से सभी कार्ड कंपनियां अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड में CVV नंबर देने लगी हैं पहले यह 11 अंकों का हुआ करता था लेकिन अब यह 3 अंकों में सिमिट गया है।
- कार्ड में कई तरह के कोड और पासवर्ड होते हैं जिनमें कुछ ऑफलाइन तो कुछ ऑनलाइन काम आते हैं।
जैसे अगर आप एटीएम मशीन ने पैसे निकालते हैं तो वहां कार्ड डालने पर आपका पिन नंबर पूछा जाता है।
जबकि कार्ड से ऑनलाइन खरीददारी करने पर आपको सीवीवी नंबर जरुरत पड़ती है। - जिस तरह पिन एटीएम में आपकी सिक्यूरिटी रखता है उसी तरह ऑनलाइन वेबसाइट में CVV आपके कार्ड को सुरक्षित रखता है।
CVV Code क्यों जरुरी है
- जब भी हम एटीएम में पैसे निकालने जाते हैं तो हमारे कार्ड का ऊपरी हिस्सा आस पास के लोग भी देख सकते हैं।
- अगर लोग चाहे तो गुप्त कैमरे से आपके कार्ड की जानकारी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सेव करके भी रख सकते हैं।
- लेकिन यह जानकारी CVV कोड के बिना अधूरी रहती है क्योंकि सीवीवी कार्ड के पीछे होता है जो आसानी से दिखाई नहीं देता है।
- इस तरह यह कोड आपके पिन की तरह आपके कार्ड को इंटरनेट में सुरक्षित रखता है।
- इसके अलावा कार्ड से शॉपिंग करते वक्त आपसे वहां CVV कोड भी माँगा जाता है इससे यह पता चलता है कि जिसने भी कार्ड की डिटेल भरी है उसके पास वास्तव में कोई कार्ड है या नहीं।
- अगर यूजर गलत सीवीवी कोड डालता है तो उसका पेमेंट अधूरा रह जाता है यहीं वजह है कि बैंक हमेशा आपको अपना CVV नंबर किसी से भी शेयर न करने के लिए कहती है।
- लेकिन अगर आपका क्रेडिट कार्ड किसी चोर के हाथ लग जाता है और वह उसे पूरी तरह से एक्सेस कर लेता है तो आप अपने अकाउंट में मौजूद पैसों को नहीं बचा सकते हैं।
- इसलिए जब भी आपका कार्ड चोरी या गुम जाए तो आपको सबसे पहले अपने बैंक के कस्टमर केयर से बात करके उसे ब्लॉक करवा देना चाहिए और सभी बैंक यही सलाह देते हैं।
एटीएम का CVV नंबर कैसे पता करें
- अगर आप आम ग्राहक हैं तो आपके पास Visa, Rupay या फिर MasterCard कंपनी का डेबिट कार्ड हो सकता है।
- सीवीवी नंबर Visa या फिर MasterCard कंपनी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड में कार्ड के पीछे की तरफ चुंबकीय काली पट्टी के नीचे 3 अंकों का होता है।
- जबकि American Express कार्ड में CVV चार अंकों का होता है और यह कार्ड के आगे की तरफ होता है।
CVV नंबर सभी क्रेडिट और डेबिट कार्ड में होता है ऐसे में आपको इसका पता करने में मुस्किल नहीं होना चाहिए।
Read Also
- आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
- आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
- भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में CVV नंबर क्या होता है इसका मतलब हिंदी में जानिये के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |