Digital News

ड्रोन क्या होता है भारत में Drone उड़ाना अपराध है या नहीं

ड्रोन क्या होता है भारत में Drone उड़ाना अपराध है या नहीं

जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे ड्रोन क्या होता है भारत में Drone उड़ाना अपराध है या नहीं के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- Royal इस ड्रोन क्या होता है के बारे में कम जानते है उन्हें नहीं पता है कि Drone Kya Hai और इसे किस किस काम में लाया जा सकता है। बीते सालों में टेक्नोलॉजी में बहुत विकास हुआ हर दिन नये नए डिवाइस सामने आ रहे है जिनमें ड्रोन भी शामिल है। आज भारत में भी हर जगह इसका उपयोग होता दिख जायेगा वो चाहे शादी में बन रही वीडियो हो या फिर पुलिस के द्वारा की जा रही निगरानी में हो इसके अलावा किसी जगह की मनमोहक वीडियो बनाने के लिए भी इस डिवाइस का उपयोग किया जाता है। कृषि में भी ड्रोन का काफी अच्छे से काम लिया जा रहा है क्योंकि इससे एक जगह खड़े होकर आसानी से फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है और विदेशों में ज्यादातर किसान ड्रोन से ही अपना काम कर रहे है।

ड्रोन क्या होता है

  • Drone Kya Hota Hai दरअसल मानव रहित विमान को ड्रोन कहते हैं इन्हें किसी एक जगह पर खड़े होकर रिमोट, मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा संचालित किया जा सकता है
  • तो इसे जानने लिए हम इसे दो भागो में बांटते है
  • पहला सामान्य ड्रोन होगा जिसका उपयोग दैनिक जीवन में होता है
  • वहीं एडवांस ड्रोन का उपयोग देश की सुरक्षा के लिए होता है
  • इस सामान्य ड्रोन को क्‍वाड कॉप्‍टर के नाम से भी जाना जाता है
  • सामान्य ड्रोन की बात करे तो आपने थ्री एडियट फिल्म में देखा होगा जब आमिर खान ने चार पंखो वाले डिवाइस को उड़ाया था
  • एक सामान्य ड्रोन मानव रहित चार पंखो वाला होता है जो एक जगह स्थिर रह सकता है
  • इसे किसी रिमोट या मोबाइल से भी ऑपरेट किया जा सकता है
  • सामान्य ड्रोन करीब 100 से 200 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं और इनसे एक बार में 20 से 30 मिनिट का वीडियो बनाया जा सकता है
  • इसके साथ इन ड्रोन से करीब 500 मीटर के एरिया को भी कवर किया जा सकता है
  • बड़े ड्रोन की बात करे तो ये किसी देश की सुरक्षा में काम आते है
  • ये Drone किसी हवाई जहाज की तरह काफी ऊंचाई पर उड़ सकते है
  • इनसे किसी भी जगह पर बम से हमला भी किया जा सकता है
  • खतरनाक ड्रोन के मामले USA सबसे आगे है
  • उसने अब तक कई ऐसे मानव रहित विमान या ड्रोन बना लिए जो बिना किसी रडार की पकड़ में आये बिना दुश्मन के इलाकों में हमला कर सकते हैं।
  • America अपने मानव रहित विमानों या ड्रोन से अफगानिस्तान के कई संदिग्ध इलाकों में हमला कर आतंकवादियों को ख़त्म कर चुका है।
  • आने वाले समय में आपको ड्रोन से होती हुई जंग देखने को मिल सकती है
  • इसमें चलाने वाले पायलेट का नुक्सान नहीं होता है
  • वह इसे किसी रिमोट या कंप्यूटर द्वारा ओपरेट करता है
  • सभी देश ऐसे हथियार बनाने में लगे हुए है जो मानव रहित हो इससे एक जगह बैठकर आसानी से हमला किया जा सके।
  • भारत में ड्रोन कैमरा की कीमत की बात करे तो सबसे सस्ता ड्रोन की कीमत 1500 रूपये है जो बिना कैमरा के आता है
  • वहीं कैमरे वाले ड्रोन की कीमत कम से कम 5000 रूपये हो सकती है
  • ये सभी सामान्य ड्रोन आपको ऑनलाइन शोपिंग साईट फ्लिप्कार्ट और अमेज़न में मिल जायेंगे एडवांस ड्रोन
  • को तो हम यूज़ नहीं कर सकते है वो देश की सुरक्षा से जुड़े होते है
  • लेकिन हम सामान्य ड्रोन को यूज़ कर सकते है
  • जो हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में आते हैं

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में ड्रोन क्या होता है भारत में Drone उड़ाना अपराध है या नहीं के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment