Uncategorized

ऐसा धमाकेदार ऑफर कभी नही देखा होगा सिर्फ 18 हजार रूपए से कम में खरीदें iphone12

ऐसा धमाकेदार ऑफर कभी नही देखा होगा सिर्फ 18 हजार रूपए से कम में खरीदें iphone12

ऐसा धमाकेदार ऑफर कभी नही देखा होगा सिर्फ 18 हजार रूपए से कम में खरीदें iphone12 – अमेजन पर iPhone 12 की एक बेहतरीन डील चल रही है जिसके तहत आप अब तक की सबसे कम कीमत में iPhone 12 खरीद सकते हैं ऐसा धमाकेदार ऑफर कभी नही देखा होगा सिर्फ 18 हजार रूपए से कम में खरीदें iphone12,

ई-कॉमर्स कंपनियां आने स्मार्टफोन्स के साथ बेहतरीन डील देती रहती है. ऐसे में लोग बेहद कम कीमत में कई बार कुछ बेहतरीन डील हासिल कर लेते हैं. कुछ ऐसा ही एक बार फिर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने किया है. अमेजन ने अपनी डील ऑफ द डे स्कीम के तहत रोजाना कई प्रोडक्ट्स पर छूट की घोषणा करता है और आज iPhone 12 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 12 के 64GB वेरिएंट को आप 45 हजार से कम में पा सकते हैं. Apple iPhones पर डिस्काउंट ऑफर हासिल करना बहुत मुश्किल होता है और अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो यह डील बेहद फायदे की हो सकती है

जानिए एक्सचेंज ऑफर –

वेबसाइट की माने तो iphone12 खरीदने के बाद iphoneXR 64 GB को एक्सचेंज करके 18000 रुपए का छूट प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप साइड छूट, कार्ड कैशबैक और एक्सचेंज छूट को मिलाते है, तों iphone12 आपको 38,990 मे मिल जाएगा
1. A14 बायो चिप द्वारा, iphone12 एक सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले के साथ आता है
2. इसकी विशेषता में सिक्योर ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडी है
3. पोर्ट्रेट मोड के साथ 12mp का ट्रू डेप्ट फ्रंट कैमरा, स्लो मोशन वीडियो और फॉर के वीडियो भी शामिल है
4. साथ ही यह फ्लेगशिप स्मार्टफोन भी पानी और धूल मिट्टी से भी प्रतिरोधी है
5. HDFC Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर, 4000 रुपए का कैशबैक भी दे रहा है. बैंक कैशबैक और स्टोर डिस्काउंट के साथ आप iphone12 को सिर्फ 56,990 रुपए में खरीद सकते है

बेहद सस्ते में मिल रहा है iPhone 12 –

दरअसल, Apple iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की लॉन्चिंग प्राइज 65,900 रुपये है लेकिन अमेजन पर फोन 54,900 रुपये में उपलब्ध है इसका मतलब यह है कि यह फोन पर 11 हजार रुपये की छूट पर मिल रहा है वहीं बैंक और एक्सचेंज ऑफर के तहत इस फोन की कीमत में और अधिक कमी हो सकती है जो कि एक बेस्ट डील बन जाएगा ऐसे में आप इस फोन को आसानी से किसी साधारण मिड रेंज डिवाइस की कीमत पर खरीद सकते है |

iPhone 12 और 12 Mini पर तगड़ा डिस्काउंट –

Flipkart पर Big Billion Days सेल चल रही है और इस सेल में एप्पल आईफोन 12 मिनी फोन को 38,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि लॉन्चिंग के समय इस मॉडल की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये थी, जिसे देखते हुए यह एक बड़ी छूट है। इसी तरह एप्पल आईफोन 12 स्मार्टफोन 49,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। लॉन्चिंग के समय आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये थी।

इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट अपने खरीदारों को ICICI bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और ICICI bank डेबिट कार्ड पर 1000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इस तरह फोन को आप और भी कम कीमत पर खरीद पाएंगे। दोनों ही फोन्स तीन स्टोरेज ऑप्शन- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी में आते हैं। आइए अब एक नजर दोनों फोन्स के फीचर्स पर भी डाल लेते हैं।

बैंक के बड़े ऑफर –

वहीं अमेजन से iPhone 12 को खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा इसके बाद फोन की कीमत 54,400 रुपये हो जाएगी इसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे आईफोन 12 और सस्ता हो जाएगा |

केवल बैंक के ऑफर ही नहीं बल्कि iPhone 12 पर 12,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो आपको इतना ऑफ मिल सकता है लेकिन 12,100 रुपये का ऑफ पाने के लिए आपका फोन अच्छी कंडीशन में होना चाहिए और मॉडल लेटेस्ट होना चाहिए. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो फोन की कीमत 42,300 रुपये हो जाएगी जो कि एक बेस्ट डील होगी |

iPhone 12 और 12 Mini के फीचर्स –

आईफोन 12 और 12 मिनी कम कीमत पर भी काफी पावरफुल डिवाइसेस हैं। आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, जबकि आईफोन 12 में 6.1 इंच रेटिना XDR स्क्रीन मिलती है। दोनों ही फोन्स 12MP + 12MP के रियर कैमरा सिस्टम के साथ शानदार कैमरों से लैस है। सेल्फी के लिए इनमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन Apple के A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ऐसा धमाकेदार ऑफर कभी नही देखा होगा सिर्फ 18 हजार रूपए से कम में खरीदें iphone12  के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:- सिर्फ 10 हजार रुपए में खरीद सकते है Hero HF Deluxe, जाने तरीका

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment