Uncategorized

FD कराने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे आप

FD कराने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे आप

FD कराने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे आप – फिक्सड डिपॉजिट बचत करने का सबसे पॉपुलर और आसान तरीका FD (Fixed Deposit) के जरिए हम आपने पैसों की बिना रिस्क के बचत कर सकते हैं क्योंकि ये मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं है तो इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई फर्क नहीं पड़ता है यहां पैसा सेफ भी रहता है और रिस्क भी नहीं लेकिन FD कराने से पहले आपको कुछ फैक्टर्स का ध्यान रखना चाहिए आइए आपको बताते हैं FD कराने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

कितने समय के लिए लेनी है FD –
FD कराने से पहले आपको टेन्योर फिक्स करना जरूरी होता है क्योंकि अगर आप मेच्योरिटी से पहले अपने FD को तुड़वाते हैं तो आपको उसके लिए कई बार जुर्माने के रुप में कुछ भुगतान करना होता है इसके साथ ही आपको डिपॉजिट पर मिलने वाला फायदा भी कम हो जाता है. तो इसलिए पहले ये तय कर लें कि आप अपने उस पैसे को कितने समय के लिए छोड़ सकते हैं |

ब्याज दर –
FD पर मिलने वाले ब्याज ये एक सबसे बड़ा फैक्टर है, जिस पर सभी की नजर रहती है RBI समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करता रहता है तो उसका असर FD के रेट्स पर भी पड़ता है. इसके अलावा सभी बैंकों की ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं तो पैसा लगाने से पहले इसको भी चेक कर लें |

सीनियर सिटीजन्स को मिलता है ज्यादा फायदा –
बता दें बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी पर ज्यादा ब्याज दर भी देते हैं इसलिए अगर आप या आपके परिवार में कोई सीनियर सिटीजन है, तो उसे एफडी में निवेश करने पर अतिरिक्त फायदा मिलेगा |

टैक्स –
इसके अलावा आपको FD से जो ब्याज मिलता है उस पर टैक्स लगता है अगर आप एक साल में एफडी पर 10 हजार रुपए से ज्यादा ब्याज कमाते हैं तो आपका TDS डिडक्शन होतै है यहां आपको कमाए गए कुल ब्याज का 10 फीसदी देना होता है इसके अलावा अगर आपकी इनकम टैक्सेबल रेंज में नहीं आती है तो इस पर टीडीएस का डिडक्शन से बचाने के लिए बैंक को फॉर्म 15G और फॉर्म 15H सब्मिट कर सकते हैं |

ब्याज का विद्ड्रॉल –
बैंक में पहले तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज का विद्ड्रॉल करने का ऑप्शन था, अब कुछ बैंक में मासिक विद्ड्रॉल भी कर सकते हैं |

फिक्स्ड डिपाजिट क्या होता है Fixed Deposit-FD –
Fixed Deposit-FD एक प्रकार से बैंक में पैसा निश्चित समय के लिए जमा करने की सुविधा है. Fixed Deposit को हिंदी में सावधि जमा कहा जाता है| फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है, जिसके माध्यम से लोग नियमित बचत खाते की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक ब्याज प्राप्त करते हैं। FD अपने पैसों को एक सुरक्षित रूप में निवेश करनें का एक सुरक्षित साधन है, Fixed Deposit की सुविधा डाकघर, बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) अपने ग्राहकों को प्रदान करती हैं। जिससे कि वहां अपनी पूंजी को सुरक्षित रूप में निवेश कर सकते हैं |

Fixed Deposit-FD के नाम से ही सिद्ध होता है कि इसके माध्यम से लोग एक ( Fixed Time) निश्चित समय या अवधि के लिए एक पहले से निर्धारित की गई ब्याज दर (Fixed Intrest Rate) पर एक निश्चित राशि (Fixed Amount) का निवेश करते हैं। Fixed Deposit करने की सबसे खास बात यह है, कि आपको जब भी अपने पैसों की जरूरत पढ़ती है तो आप अपने फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट को लिमिटेड करके पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

FD कितने प्रकार के होते हैं –
फिक्स डिपाजिट मुख्य रूप से पांच प्रकार की होती है, इन पांचो प्रकारों के बारे में हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे| अगर आप एफ डी करवाना चाहते हैं तो आपको फिक्स डिपाजिट के इन पांचो प्रकारों को विस्तार से समझना आवश्यक है| 1 जो कि इस प्रकार है |

स्टैण्डर्ड टर्म डिपॉजिट्स –
1. सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट्स
2. रेकरिंग डिपाजिट
3. एनआरआई फिक्स्ड डिपॉजिट
4. कॉर्पोरेट फिक्स डिपॉजिट

1.स्टैण्डर्ड टर्म डिपॉजिट्स (Standard Term Fix Deposits) –
स्टैंडर्ड टर्म डिपॉजिट्स वह निवेश है जिसके अंतर्गत आप अपनी धनराशि निश्चित अवधि के लिए तथा निर्धारित ब्याज पर जमा करते हैं जिससे कि आपको ब्याज प्राप्त होता है स्टैण्डर्ड टर्म डिपॉजिट्स को फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट भी कहा जाता है| स्टैंडर्ड टर्म डिपॉजिट्स निवेशकों को अपनी सुविधा अनुसार अवधि चुनने की सुविधा प्रदान करती है |

2.सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट्स (senior citizen fixed deposit) –
वरिष्ठ नागरिक(senior citizen) अर्थात 60 वर्ष से अधिक आयु वाले निवेशक अन्य निवेशकों की तुलना में फिक्स डिपॉजिट पर 0.25% से 0.50% अधिक ब्याज प्रदान करते हैं| साथ ही वरिष्ठ नागरिक द्वारा एफ डी से प्राप्त ब्याज टैक्स फ्री रहता है |

3. रेकरिंग डिपाजिट (Recurring deposite) –
निवेशक बड़े फायदे के लिए रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करते हैं क्योंकि यह एक सावधि जमा खाता होता है जिसके अंतर्गत निर्धारित समय अवधि के लिए पैसा जमा किया जाता है तथा इस खाते पर मिलने वाली ब्याज दर पहले से फिक्स रहती है तथा जब खाता मैच्योर हो जाता है तब जमा करता को बड़ी रकम प्राप्त होती है |

4. एनआरआई फिक्स्ड डिपॉजिट (NRI Fixed Deposit) –
NRI फिक्स्ड डिपॉजिट विदेशों में रहने वाले भारतीय के लिए उपयुक्त है इसके अंतर्गत एन आर आई एफडी के अंतर्गत जमा की गई राशि तथा ब्याज कर-मुक्त रहता है| एफडी द्वारा अर्जित ब्याज और निवेशक स्वतंत्र रूप से अपने देश अर्थात अपने निवास स्थान पर देख सकता है|

5. कॉर्पोरेट फिक्स डिपॉजिट (Corporate Fixed Deposit) –
वर्तमान समय में कॉर्पोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है कुछ कंपनियां बैंकों द्वारा एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दर से अधिक ब्याज दर देने की पेशकश करते हैं यदि कॉर्पोरेट कंपनियां या संस्थाएं दिवालिया घोषित हो जाती है इस स्थिति में आपको पैसा वसूलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अर्थात इसमें एफडी की तुलना में जोखिम अधिक रहता है |

एफडी का क्या फायदा है –
Bank Fixed Deposit (FD) निवेश का एक Trusted Option है|
FD में पैसा Invest करने की सुविधा आपको 7 दिन से 10 साल तक की अवधि के लिए मिलती है|
बैंकों में पैसा जमा करने पर भरोसा रहने के साथ-साथ इस पर एक निश्चित ब्‍याज आपको तय समय पर मिलती है|
वरिष्ठ नागरिक द्वारा एफडी में निवेश करने पर उन्हें आम नागरिकों की तुलना में उच्च ब्याज दर प्रदान की जाती है|
जब आप FD करवाते हैं और उस वक्त जो ब्याज दर आपको निर्धारित की जाती हैं, वही ब्याज दर आपको जितने वर्ष के लिए एफडी कराई है उस समय तक मिलेगी, भले ही बाजार की स्थिति या ब्याज दर कितनी भी कम क्यों ना हो जाए|
एफडी में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आवश्यकता पड़ने पर एफडी तुड़वा कर धनराशि निकाल भी सकते हैं|
एफडी में निवेश करने पश्चात जरूरत पड़ने पर आप अपनी एफडी के 90 फ़ीसदी राशि लोन के रूप में ले सकते हैं |

बैंक में एफडी कितने साल की होती है –
वित्तीय कानूनों के तहत किसी भी बैंक में एफडी न्यूनतम 7 दिनों के लिए तथा अधिक से अधिक 10 साल तक अवधि के लिए की जाती है| विशेष परिस्थितियों में कुछ बैंकों द्वारा यह अवधि बढ़ाई भी जा सकती है परंतु यह अवधि 20 साल से अधिक नहीं हो सकती |

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment