Hero Electric और Okinawa मार्केट से बाहर. OLA, Ather, TVS को भी घटाना होगा तुरंत MRP: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर या दो पहिया वाहन खरीदने के लिए हीरो इलेक्ट्रिक या ओकीनावा ब्रांड के शोरूम जा रहे हैं तो केंद्र सरकार की तरफ से जारी हुए नए आदेश को जरूर ध्यानपूर्वक समझ ले भारत में निर्माण के नाम पर इन कंपनियों ने जमकर अपने सामान बाहर से इंपोर्ट किए हैं और केवल कसकर आपके हाथों में मेड इन इंडिया का टैग लगाकर थमा दिया है लेकिन अब इन दोनों कंपनियों के ऊपर भारी सरकारी एक्शन हो चुका है भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक सवाल के जवाब में लिखित उत्तर दिया है जिसके दरमियान उन्होंने कहा है कि भारी अनियमितता और नियमों का पालन नहीं करने की वजह से Hero electric, Okinawa को FAME II सब्सिडी से वंचित कर दिया गया है
मंत्री ने बताया कि इन दोनों कंपनियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अनियमितता की जानकारी मिली थी जैसा मुख्य रूप से पार्ट पुर्जा के आयात से संबंधित था वहीं भारत सरकार सब्सिडी और अन्य योजनाएं नियम अनुसार के बाद उन लोगों को जारी करती है जो भारत के भीतर ही पार्ट का निर्माण करते हैं Ather Energy, Ola Electric, TVS Motors और Hero MotoCorp जैसी कंपनियों के खिलाफ FAME-II सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए 1,50,000 रुपये से कम के अपने वाहनों के गलत मूल्य निर्धारण के आरोप सामने आए हैं गुर्जर ने कहा कि सभी शिकायत मामलों को परीक्षण एजेंसियों को पुनर्सत्यापन के लिए भेजा गया है
Hero Electric Okinawa की कितना प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी
सब्सिडी का रुकने के साथ हैं यह गाड़ी है और कम से कम 40% से 50% तक और महंगी होकर बिकेंगे जिसके वजह से उन कंपनियों के गाड़ियों को खरीदने से लौटकर आएंगे और अन्य ब्रांड के तरफ रुझान और रुख करेंगे
Ather Energy, Ola Electric, TVS Motors और Hero MotoCorp के ऊपर बैठे जांच में अगर लाभ देने के लिए मूल्यों में अनियमितता पाई जाती है तो वैसी स्थिति में कंपनियां अपना दाम दोबारा से कम करेंगे ताकि वह सब्सिडी स्कीम से बाहर न जाएं
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में Hero Electric और Okinawa मार्केट से बाहर OLA, Ather, TVS को भी घटाना होगा तुरंत MRP के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |