Uncategorized

Honda Shine का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च, बाइक की बिक्री 1 करोड़ के पार होने पर हुई पेश, जानें कीमत और देखें लुक

Honda Shine का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च, बाइक की बिक्री 1 करोड़ के पार होने पर हुई पेश, जानें कीमत और देखें लुक

नमस्कार दशकों………

आज हम बात करेंगे कि Honda Shine का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च,बाइक की बिक्री 1 करोड़ के पार होने पर हुई पेश, जानें कीमत और देखें लुक के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े…………

Honda Shine celebration edition: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) का सेलिब्रेशन (Honda Shine celebration edition) एडिशन लॉन्च किया है कंपनी यह स्पेशल बाइक शाइन की बिक्री के 1 करोड़ यूनिट पार करने के विशेष मौके पर पेश किया है शाइन के सेलिब्रेशन एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 78,878 रुपये है बाइक को दो कलर- मैटे स्टील ब्लैक मेटैलिक और मैटे सांगरिया रेड मेटैलिक में पेश हुई है

Honda Shine बाइक में फीचर्स

  • होंडा की इस मोटरसाइकिल में Halogen Bulb, DC हेड लैम्प, न्यू लुक मीटर डिजाइन, 5 स्टेप ए़डजस्टेबल सस्पेंसन, इक्विलाइजर के साथ कॉम्बि ब्रेक सिस्टम, सील चेन, इंटीग्रेटेड हेड लैम्प बीम और पासिंग स्विच,
  • साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ,स्टैंडर्ड शाइन के मुकाबले 14 प्रतिशत ज्यादा माइलेज, eSP टेक्नोलॉजी सहित ढेरों फीचर्स हैं

Honda Shine बाइक की साइज

  • नई होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन की लंबाई 2046mm, चौड़ाई 737mm और ऊंचाई 1116mm है
  • बाइक (Honda Shine celebration edition) का व्हील बेस 1285mm है, जबकि सीट की ऊंचाई 791mm है और बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 162mm है

Honda Shine के लुक में क्या है चेंज

  • शाइन सेलिब्रेशन एडिशन के फ्यूल टैंक गोल्डन होंडा विंग एम्ब्लेम, सेलिब्रेशन एडिशन बैज, डार्क ब्राउन सीट, साइड कवर पर प्रीमियम गोल्ड स्ट्रोक देखने को मिलेंगे
  • यह सब मिलकर शाइन (Honda Shine celebration edition) बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं

Honda Shine बाइक का इंजन

  • होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन में 123.94cc, 4 Stroke, SI, BS-VI इंजन लगा है
  • इसका इंजन 7.9 kW @ 7500 rpm का पावर देता है और 11 N-m @ 6000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
  • इस बाइक में 5 गियर हैं
  • बाइक का वजन 114 किलोग्राम है

Honda Shine 3+3 साल वारंटी पैकेज

  • होंडा शाइन सेलिब्रेशन एडिशन (Honda Shine celebration edition) बाइक पर कंपनी कस्टमर को 3+3 साल वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है
  • इसमें तीन साल स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी और तीन साल की ऑप्शन वारंटी की सुविधा मिलेगी यानी आप चाहें तो 6 साल तक बाइक को लेकर नो टेंशन का लुत्फ ले सकते हैं

Read Also

75 हजार वाली TVS Radeon बाइक को सिर्फ 35 हजार देकर बनें मालिक, ऑफर हाथ से निकले से पहले फटाफट देखें डीटल्स
नई Maruti Alto K10 इस मामले में रह गई पीछे खरीदने से पहले जरुर देख लें डीटेल्स, वर्ना होगा बड़ा नुकसान
सिर्फ ₹27 हजार देकर बनें नई Volkswagen Virtus के मालिक देखें इस धमाकेदार ऑफर की डिटेल्स
आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में Honda Shine का सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च,बाइक की बिक्री 1 करोड़ के पार होने पर हुई पेश, जानें कीमत और देखें लुक के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Thank you so much…….

Leave a Comment