Uncategorized

इस दिशा की ओर रखें तिजोरी, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस दिशा की ओर रखें तिजोरी, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

इस दिशा की ओर रखें तिजोरी, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा – जिंदगी में हर किसी को पैसों की चाह होती है हर कोई चाहता है कि लक्ष्मी मां की कृपा उस पर बनी रहे कई बार लोगों को ये भी शिकायत होती है, कि बहुत पैसे कमाने के बाद भी उनके पैसे बचते नहीं हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में कुछ ऐसे वास्तु दोष होते हैं, जिनकी पर ध्यान न देने की वजह से अक्सर ही लोगों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां तक की उनका इकट्ठा किया हुआ धन भी पानी की तरह बह जाता है तो चलिए आपको पैसे बचाने वाले कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बताते हैं | इस दिशा की ओर रखें तिजोरी, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा,

वास्तु शास्त्र में आज जानिए घर में कीमती सामान को रखने की जगह के बारे में। आपके घर में कभी पैसों की तंगी न हो और आप हमेशा बढ़ोतरी करते रहें, इसके लिये बस छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।
घर में कीमती सामान खासकर आभूषण और पैसों को संभालकर सेफ जगह पर रखना चाहिए और वास्तु शास्त्र का ख्याल भी रखना चाहिए।

अपने कीमती गहनों और पैसों को रखने के लिये पूर्व या उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए। जिस तिजोरी में आप ये रख रहे हैं, उसका मुंह इस तरह से होना चाहिए कि वह पूर्व या उत्तर में ही खुले। तिजोरी को कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए। यह अच्छा नहीं माना जाता।

वास्तु के अनुसार ज्वैलरी और पैसों को दिशा में रखना है जरूरी
सही दिशा में तिजोरी रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती हैं।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर में कीमती सामान को रखने की जगह के बारे में। आपके घर में कभी पैसों की तंगी न हो और आप हमेशा बढ़ोतरी करते रहें, इसके लिये बस छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है।

घर में कीमती सामान खासकर आभूषण और पैसों को संभालकर सेफ जगह पर रखना चाहिए और वास्तु शास्त्र का ख्याल भी रखना चाहिए।

अपने कीमती गहनों और पैसों को रखने के लिये पूर्व या उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए। जिस तिजोरी में आप ये रख रहे हैं, उसका मुंह इस तरह से होना चाहिए कि वह पूर्व या उत्तर में ही खुले। तिजोरी को कभी भी सीढ़ियों के नीचे नहीं रखना चाहिए। यह अच्छा नहीं माना जाता।

घर के दरवाजे खिड़कियां हमेशा साफ रखें –
वास्तु के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन का भंडार बना रहे तो अपने घर के मेन गेट या खिड़की दरवाजों को हमेशा साफ रखें ऐसा करने से हमेशा घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार अक्सर घर में आर्थिक परेशानियां लेकर आता है।

घर के आसपास पेड़-पौधे जरूर लगाएं –
अगर आपके घर में बगीचा है तो उसमें मनी प्लांट जरूर लगाएं. ऐसा करने से आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी अगर आपके घर में बगीचे की जगह नहीं है तो घर के उत्तरी भाग में कोई बगीचे के साथ एक पेंटिंग लगाएं, ऐसा करने से आपके करियर में सुधार होगा और अतिरिक्त आय में योगदान होगा ।

तिजोरी को सही दिशा में रखें –
अगर आपने अपने घर में तिजोरी रखी है तो वास्तु के अनुसार उसे दक्षिण या दक्षिण पश्चिम दिशा में रखें इसके अलावा अगर आपके बेडरूम में लॉकर हो तो उसके लिए वास्तु नियमों के अनुसार ये सलाह दी जाती है कि जब तिजोरी खोली जाए, तो उसका मुख उत्तर की ओर होना चाहिए तिजोरी के सामने ये आईना लगाने से भी मदद मिलती है, क्योंकि जब आप तिजोरी खोलेंगे तो आपका सारा धन प्रतिबिंबित होगा

घर में जल निकायों का रखें ध्यान –
आपके घर का जल निरकाय आपके वित्त को प्रभावित कर सकता है वास्तु के अनुसार स्विमिंग पूल और तालाबों सहित जल निकायों के लिए उत्तर, उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा सबसे अच्छी रहती है अगर आपके पास वाटर फाउन्टेन है, तो ध्यान रखें कि पानी उत्तर से पूर्व की ओर चलता है. घर में अगर पानी की अन्डरग्राउन्ड टंकी लगानी है तो कोशिश करें उसे उत्तर, पूर्व या उत्तर पूर्व में बनवाएं अगर टैंक जमीनी स्तर के ऊपर है तो घर के दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम भाग में रखा जा सकता है |

घर को खुला और व्यवस्थित रखें –
को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना चाहिए. खासकर उत्तर दिशा में, क्योंकि वह धन से जुड़ा होता है घर के इस हिस्से में कोई भारी या उपकरण न रखें और इस हिस्से में सीढ़ियां लगाने से बचें क्योंकि इससे धन का नुकसान हो सकता है |

त‍िजोरी के ल‍िए कभी न भूलें यह बात –
वास्तुशास्त्र के मुताबिक तिजोरी कुबेर का प्रतीक होती है। इसलिए घर हो या कार्यक्षेत्र जहां कहीं भी आप तिजोरी रखें उसकी दिशा का ख्याल जरूर रखें। जी हां ध्यान रखें कि तिजोरी और धन रखने वाली अलमारी को हमेशा पश्चिमी दीवार से लगाकर रखना चाहिए। इससे तिजोरी और अलमारी का मुंह पूर्व दिशा की ओर खुलेगा और कुबेर की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी। लेकिन अगर आपकी तिजोरी का मुंह दक्षिण दिशा की ओर खुलता है तो जल्दी से जल्दी तिजोरी का स्थान बदल दें। इसके अलावा तिजोरी के सामने कभी भी वॉशरूम या फिर किसी तरह की गंदगी नहीं होनी चाहिए। अन्यथा इससे धन संचयन यानी कि सेविंग्स में परेशानी होती है।

त‍िजोरी के ल‍िए इस बात का ध्‍यान जरूर रखें –
वास्तुशास्त्र कहता है कि कभी भी तिजोरी को खाली नहीं रखना चाहिए। उसमें कुछ न कुछ धन जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा अगर हो सके तो तिजोरी के अंदर एक शीशा लगा दें ताकि उसे खोलने और बंद करने में आपका प्रतिबिंब उसमें दिखाई दे। यह शुभ माना जाता है। इससे आर्थिक लाभ भी होता है। इसके अलावा कभी भी तिजोरी के ऊपर किसी भी तरह का बोझ न रखें। यह धन हानि कराता है। साथ ही तिजोरी के किसी भी कोने में कहीं भी जाला नहीं होना चाहिए। इससे धन हानि होती है और तमाम प्रयासों के बाद भी व्यक्ति सेविंग नहीं कर पाता।

इसका रखेंगे ध्‍यान तो बरसेगी मां लक्ष्‍मी की कृपा
वास्तुशास्त्र के अनुसार तिजोरी कभी भी किसी धातु के ऊपर । यदि आप अलमारी में रुपएपैसे रखते हैं तो हमेशा अलमारी के मध्य भाग या फिर ऊपर के भाग में रखें। इसके अलावा ध्यान रखें कि जिस में कमरे में तिजोरी रखी हो, उसमें पूर्व या उत्तर की ओर कुछ ऊंचाई पर खिड़की जरूर होनी चाहिए। वास्तु यह भी कहता है कि तिजोरी को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए। इसके अलावा जब कभी भी आपको तिजोरी में धन रखने या फिर निकालने की जरूरत हो तो ध्यान रखें कि हाथ-पैर साफ हों। आपने जूते और चप्पल न पहने हों। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन में बरकत होती है।

यह भी पढ़ें:- संतान प्राप्ति के लिए तुरंत अपने घर में लगाएं ये पेड़, जाने इस पेड़ का नाम

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment