जान लो इसके बारे में पीपल के पत्तों से करे ये उपाय, घर में होने लगेगी धन की बरसात – अगर किसी के जीवन में धन, वैभव, यश-कीर्ति, मकान, नौकरी, व्यापार या अन्य कोई समस्या हो तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं, सारी चिंता छोड़कर शनिवार के दिन यह उपाय कर लें केवल सात दिन में ही आपकी समस्त समस्याएं दूर होने लगेगी। अगर आपके आसपास में कहीं बहुत पुराना पीपल का पेड़ हो वहां जाकर शनिवार के दिन यह उपाय करना है। इस उपाय से एक-दो नहीं बल्की एक साथ सैकड़ों मनोकामना पूर्ण होने लगेगी। जान लो इसके बारे में पीपल के पत्तों से करे ये उपाय, घर में होने लगेगी धन की बरसात,
पौराणिक समय से ही पीपल के पेड़ को बेहद पवित्र माना गया है। पीपल के पेड़ को देव वृक्ष भी कहा जाता है। मान्यता है कि पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानी जड़ में ब्रह्मा, तने में विष्णु और ऊपर के भाग में भगवान शिव का वास होता है। हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ की पूजा करना काफी शुभ माना गया है। पीपल के पेड़ की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। वहीं पीपल के पेड़ के अलावा इसके पत्ते भी काफी चमत्कारी होते हैं। ज्योतिष के अनुसार, पीपल के पत्ते से जुड़े कुछ खास उपायों को करने से व्यक्ति के जीवन से दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं। आज हम आपको पीपल के पत्ते से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें करने से न सिर्फ दोषों से मुक्ति मिलती है बल्कि जीवन में खुशियां भी आती हैं। चलिए जानते हैं इसके उपायों के बारे में
पीपल के 11 पत्तों से करें ये उपाय –
सभी कार्यों में सफलता पाने के लिए पीपल के 11 पत्ते लें और उसे साफ पानी से धो लें। पत्ता कहीं से टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए। अब इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चंदन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें। नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें। फिर इन पत्तों की एक माला बना लें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी को अर्पित कर दें।
मंगलवार या शनिवार के दिन करें ये उपाय –
मंगलवार या शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ कर गंगाजल से धो लें। इसके बाद हल्दी और दही से उसके ऊपर अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिखें और इसे दीप दिखा कर पर्स में रख लें। इस विधि को हर शनिवार दोहराने से धन से जुड़ी समस्या दूर होती है। ध्यान रहे कि पुराने पत्तों को किसी पवित्र स्थान पर छोड़ दें।
शिवलिंग की पूजा करें –
धार्मिक मान्यता है कि पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करना विशेष फलदाई होता है। पीपल के पेड़ के नीचे बने शिवलिंग की जो भी व्यक्ति नियमित रूप से पूजा करता है उसके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं।
शनिवार के दिन करें ये उपाय –
शनिवार के दिन पीपल के पेड़ को जल अर्पित करना चाहिए और सरसों के तेल का दीपक जलना चाहिए। ऐसा करने से शनि की दशा समाप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
ऐसे करें उपाय –
शनिवार के दिन सूर्यास्त के तुरंत बाद किसी भी पुराने पीपल पेड़ के पास जाएं। अपने साथ में थोड़ी सी लाल स्याही या पेन, थोड़ा सा लाल कपड़ा एवं लाल कलावा (मौला-नाड़ा) लेकर जाए। अपने साथ एक आटे का दीपक जिसमें गाय का घी हो लेकर जाएं। सबसे पहले पीपल वृक्ष के आटे का दीपक जला दें। अब पहले एक बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर लें।
हनुमान चालीसा का पाठ पूरा होने के बाद पीपल पेड़ में ही लगे पीपल के एक बड़े पत्ते पर लिख दें अपनी मनोकामना लिखकर पत्ते वाली डाली पर 7 बार एक लाल कलावा भी बांध दे। लाल कलावा को एकदम ठीला बांधना है। पत्ते को डाल से तोड़ना नहीं है। पत्ते वाली डाली पर कलावा बांधने के बाद एक बड़ा लाल कलावा 7 बार अपने हाथ में भी बांध लें।
अब वहीं पीपल पेड़ के नीचे बैठकर या खड़े होकर कर लें इस मनोकामना पूर्ति मंत्र का जप 251 बार श्रद्धा पूर्वक जप करें।
इस मंत्र का जप करें
मंत्र- ।। ऊँ हृी वट स्वाहा ।।
निष्कर्ष:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने पीपल के पत्तों से करे ये उपाय, घर में होने लगेगी धन की बरसात बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- IPL 2022: Hotstar पर आईपीएल देखने का सबसे आसान तरीका जाने
अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |