Jar App का नाम तो सुना ही होगा, हर दिन दे रहा है 280 रुपये, जाने कैसे मिलेगे पैसे– हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे एक app के बारे में जिसकी मदद से आसानी से आप अच्छे पैसे कर सकते है वैसे हम आपको बता दे की जार एक स्वचालित निवेश ऐप है जो आपको डिजिटल गोल्ड में पैसे बचाने और निवेश करने देता है यह आपके ऑनलाइन लेनदेन से अतिरिक्त परिवर्तन को स्वचालित रूप से डिजिटल गोल्ड में निवेश करता है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है
Jar App को यह से डाउनलोड करें
Jar App Kya Hai
Jar App यह काफी नया एप है और इस एप का concept भी बिल्कुल नया है। इस एप को बनाने का मकसद सेविंग करना है। हमारे द्वारा जो छोटी छोटी सेविंग होगी वह Gold के रूप मे होगी। इस एप को हम एक Daily Saving App भी कह सकते है। अब बात आती है, की saving कैसे होगी, तो हम आपको बता देते है, की आप अपने जीवन मे हर दिन Digital Payment का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, उसी payment के जरिए इस एप मे आप हर दिन कुछ न कुछ saving कर सकते है।
इस saving मे आपका ammount कितना भी छोटा हो वह गोल्ड मे save हो जाता है। आपको इस एप मे saving करने के लिए कम से कम 10 रुपये करना होगा यानी आप सिर्फ 10 रुपये का Gold मे saving कर सकते है। इसमे आपको saving करने के लिए Auto Dabit का सबसे अच्छा फीचर मिलता है, जिससे आप अपनी saving को 10 रुपये से अधिक अपने अनुसार सेट कर सकते है। इससे आपके Bank खाते से हर दिन वह saving amount कटती रहेगी। अब हमने तो Jar App Kya Hai इसके बारे मे जाना है। अब Jar App के और भी जानकारी को जानते है।
Jar App Real Or Fake Hindi
अब काफी सारे लोगों के मन मे यह भी सवाल आता है, की Jar App Real है या Fake है। जाहिर सी बात है, की कोई इंसान अगर कही पर कुछ भी निवेश कर रहा है, तो उसको App के बारे मे पूरी जानकारी हो। हम आपको बता देते है, की Jar App यह एक Real App है और 100% सुरक्षित भी है। आप लोग हमारे कहने पर तो विश्वास नही करोगे, तो हम आपको इस एप पर विश्वास करने के लिए कुछ जानकारी बताते है।
Jar App को प्ले स्टोर पर अब तक 50 लाख से अधिक लोगो ने इंस्टाल किया है और काफी लोगो ने 4.4 Star की काफी अच्छी रेटिंग दिया हुआ है। काफी लोगो ने अपना Reviews भी दिया है। आपको अगर Jar App के बारे मे कुछ भी डॉट आता है, तो आप Reviews चेक कर सकते है।
Jar App Download कैसे करें
आपको भी अगर Jar App से Saving करना है और Jar App को Download करना है, तो आप हमारे द्वारा बताए गए step को फॉलो करके Jar App को इंस्टाल कर सकते है।
Step 1 :- सबसे पहले अपने मोबाइल मे प्ले स्टोर खोले।
Step 2 :- उसके बाद वहाँ पर search बार मे Jar App यह नाम डाले।
Step 3 :- अब आपके सामने Jar App आ जायेगा, ध्यान रखे जिस एप की रेटिंग 4.4 star और Download 50 Lakh + हो उसी एप को सेलेक्ट करना है।
Step 4 :- अब वहाँ पर Install का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके Jar App को इंस्टाल कर लीजिए।
Jar App मे अकाउंट कैसे बनाए
अपने Jar App को इंस्टाल तो कर लिया होगा, अब उसको open करिए।
अब आपके सामने कुछ ऐसा Interface खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद अब आपको Next पर क्लिक करना है।
अब आपके उस मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) आयेगा, वह OTP वहाँ पर देना है।
अब Next पर क्लिक करें, आपके पास अगर Promo Code है, तो उसे वहाँ पर डाल सकते है, नहीं तो Next पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको अपना नाम वहाँ पर डालना होगा, नाम डालने के बाद Ok पर क्लिक कर दे।
अब आपको अपनी आयु डालना है, उसके नीचे Gender Select करना है और Next पर क्लिक करें।
अब आपको कुछ permission को allow करना होता है, allow कर दे।
इतना सब कुछ करने के बाद आपके सामने Spin to win का विकल्प दिखाई देगा, वहाँ पर spin कर देना है।
Spin पर क्लिक करने के बाद आपको Reward के तौर पर कुछ पैसे मिलते है, फिर Ok पर क्लिक करना है।
अब आपका Jar App का अकाउंट बन गया है।
Jar App से पैसे कैसे कमाए
Jar App से पैसे कमाने के लिए हमें ज्यादा तो नही पर 2 तरीके मिलते है। जिससे हम पैसे कमा सकते है। Jar App से पैसे कमाने के दोनों तरीके के बारे मे थोड़ा विस्तार से जानते है।
1. Refer And Earn – Refer And Earn इस तरीके के बारे मे तो आप जानते ही होंगे की कैसे काम करता है। आप अगर नही जानते है, तो मैं आपको बता देता हु। Refer And Earn का मतलब उस एप को इंस्टाल करने के लिए या उस एप का इस्तेमाल करने के लिए Invite करना होता है। Jar App मे भी इस प्रोग्राम को शामिल किया गया है।
आपको Jar App मे Refer करके पैसे कमाने के लिए App मे आपको एक Refferal Link मिलता है, जिसे आप अपने social media पर दोस्तो और परिवार के सदस्य को refer कर सकते है और अपनी कमाई कर सकते है। Jar App मे Refer करके आप अगर एक user को जोड़ते है, तो आपको 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मिलता है।
2. Spin And Earn – Spin And Earn इसका मतलब Spin करके पैसे कमाए। Jar App ने भी अपने User को कुछ reward देने के लिए spin and win का विकल्प लाया है। एक बार स्पिन करने से आपको ज्यादातर नही, लेकिन 10 रुपये तक का reward मिल सकता है। ऐसे ही spin करने के लिए Jar App मे आपको दो बार मौका मिलता है। आप अगर हर दिन 2 बार spin करते है, तो आपको महीने मे 200 रुपये से लेकर 250 रुपये कमाने का मौका मिलता है।
Jar App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Jar App का नाम तो सुना ही होगा, हर दिन दे रहा है 280 रुपये, जाने कैसे मिलेगे पैसे के बारे जाने, यहाँ देखे कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन करें यह उपाय जिसे आपका भाग्य खुल जाएंगे
अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |