Uncategorized

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी

नमस्कार दशकों………

आज हम बात करेंगे कि लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े…………

ठाणे स्थित लिथ पॉवर मोबिलिटी (Lith Pwr Mobility) ने भारत में अपनी 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी के इन वाहनों को टाॅर्क मोटर्स (Tork Motors) की तकनीकी सहायता से विकसित किया गया है, जबकि इन्हें बैटरी की सुविधा होंडा मोटर कंपनी प्रदान कर रही है।
इन नए थ्री-व्हीलर वाहनों में टॉर्क मोटर्स द्वारा विकसित पॉवरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं कंपनी ने बैटरी स्वैपिंग के लिए होंडा मोटर से साझेदारी की है।

थ्री-व्हीलर गाड़ी के बारे में

  • लिथ पॉवर ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स का कमर्शियल उपयोग बेंगलुरु में शुरू कर दिया है।
  • कंपनी 2021 से ठाणे में इन वाहनों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चला रही है।
  • इस अवसर पर, लिथ पॉवर मोबिलिटी के संस्थापक मनीष अग्रवाल ने कहा, “इलेक्ट्रिक ऑटोमोटिव में व्यापक विशेषज्ञता और अनुभव रखने वाले हमारे सहयोगी भागीदारों के समर्थन से, हम राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
  • वहीं, लास्ट माइल कनेक्टिविटी सेवाओं में तिपहिया (ऑटो-रिक्शा) उद्योग को प्रदूषण का एक प्रमुख स्रोत माना जाता है।
  • हमारा मिशन एक स्वैपेबल बैटरी पैक और शून्य चार्जिंग टाइम के साथ मेट्रो शहरों में दैनिक आवागमन के लिए पर्यावरण के अनुकूल सवारी प्रदान करना है।”
  • टाॅर्क मोटर्स 2017 से इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर ओईएम के साथ भी काम कर रही है और पहले से ही कई कंपनियों के लिए पावरट्रेन का निर्माण और आपूर्ति कर रही है।
  • टोर्क मोटर के पावरट्रेन में अधिकतम शक्ति देने के लिए कैन बस-आधारित कंट्रोलर से लैस मोटर लगाया गया है जो 94% तक एफिसिएंट है।
  • यह 2-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी आता है जो सबसे बेहतर राइड आउटपुट भी प्रदान करता है।
  • नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स में बैटरी स्वैप करने की सुविधा दी गई है।
  • वाहन में लगी बैटरी को होंडा ई-स्वैप स्वैपिंग स्टेशन में बदला जा सकता है।
  • वाहन में लगी बैटरी को कुछ मिनटों में स्वैप किया जा सकता है।
  • इससे चार्जिंग में लगने वाले समय को बचाया जा सकता है, जिससे चालक का मुनाफा बढ़ेगा।
  • लिथ पॉवर के थ्री-व्हीलर रेंज का डिजाइन एक आम थ्री-व्हीलर के जैसा है।
  • कंपनी ने फिलहाल फुल चार्ज पर मिलने वाली रेंज का खुलासा नहीं किया है।
  • इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर में ड्राइव सीट के पीछे एक लंबी पैसेंजर सीट दी गई है जिसपर तीन यात्री आराम से बैठ सकते हैं।
  • इन वाहनों में हैलोजन हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर लगाए गए हैं।

Read Also

75 हजार वाली TVS Radeon बाइक को सिर्फ 35 हजार देकर बनें मालिक, ऑफर हाथ से निकले से पहले फटाफट देखें डीटल्स
नई Maruti Alto K10 इस मामले में रह गई पीछे खरीदने से पहले जरुर देख लें डीटेल्स, वर्ना होगा बड़ा नुकसान
सिर्फ ₹27 हजार देकर बनें नई Volkswagen Virtus के मालिक देखें इस धमाकेदार ऑफर की डिटेल्स
आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में लिथ पॉवर मोबिलिटी ने लाॅन्च की इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर, बस कुछ मिनट में चार्ज होगी बैटरी के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Thank you so much…….

Leave a Comment