ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़ कर Okinawa बनी नंबर-1, देखें कंपनी ने कैसे किया ये कमाल :- Electric Scooter Sales May 2022: देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के वजह से लोग सीएनजी और ईवी की ओर जा रहें है। जिससे ईवी कंपनियों की सेल्स खूब बढ़ रही है। केंद्र सरकार सहित कई राज्यों की सरकारें इनपर सब्सिडी भी दे रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री ने जोरदार शुरुआत की। हालांकि, कुछ महीनों तक तेज बिक्री के बाद अब मई 2022 में बिक्री में गिरावट आई है। तो चलिए यहां पर नजर डालतें मई में टॉप सेलिंग ई-स्कूटर के बारे में
नेशनल व्हीकल रजिस्ट्रेशन पोर्टल वाहन के मुताबिक, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की सेल्स में मई महीने के दौरान गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल महीने के दौरान मई महीने में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स स्कूटर की सेल्स में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
ओकिनावा बनी नंबर-1 ओकिनावा ईवी मेकर कंपनी मई में यह सबसे ज्यादा ई-स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई।ओकिनावा की बिक्री पिछले महीने 19.28 प्रतिशत घटी है। मई में इसके 8,888 स्कूटर्स बिके जबकि अप्रैल में 11,011 स्कूटर्स बिके थे। इनके अलावा, हीरो इलेक्ट्रिक की बिक्री में सबसे ज्यादा 58.36 प्रतिशत एमओएम डी-ग्रोथ देखी गई। मई में इसकी कुल 2,739 यूनिट्स बिकी हैं।
सेकेंड पॉजिशन पर ओला कंपनी रही है। बीते कुछ महीनों के दौरान ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को तेजी से लोकप्रियता मिली थी और वह बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर ब्रांड बन गया था, लेकिन मई महीने में वह दोबारा सेकेंड पॉजिशन पर आ गया है। ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल में 12702 यूनिट्स को सेल किया था और अब अप्रैल में 9196 यूनिट्स को सेल किया है।
तीसरा स्थान पर Ampere Electric है, जो मई महीने में 5819 यूनिट्स को सेल कर चुका है, जबकि अप्रैल महीने में कंपनी 6540 यूनिट्स की सेल कर चुका है।
चौथे स्थान पर एथर एनर्जी ने 3787 यूनिट्स को सेल किया है और यह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की सेल में चौथे स्थान पर है। अप्रैल महीने के दौरान इस कंपनी ने 2450 यूनिट्स को सेल किया था।
वही पांचवे स्थान पर हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी है। कभी इस सेगमेंट में राज करने वाली हीरो इलेक्ट्रिक ने मई महीने में सिर्फ 2849 यूनिट्स को सेल किया है जो अप्रैल में 6578 यूनिट्स पर रहा है। दरअसल, बैटरी में आग लगाने की वजह से अब लोग नए सेफ्टी पैरामीटर्स पर आने वाली बैटरी का इंतजार कर रहे हैं।
Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़ कर Okinawa बनी नंबर-1, देखें कंपनी ने कैसे किया ये कमाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल आवश्यक पसंद आया होगा, और आज के इस आर्टिकल से आपको अवश्य कुछ मदद मिली होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़े :- 60 हजार वाली बाइक सिर्फ 14 से 18 हजार में खरीदने का मौका, फटाफट देखें क्या है ऑफर
अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |