Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे

Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे

जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप भी अपने मोबाइल का स्टोरेज बढ़ाने के लिए नया SD कार्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको Fake मेमोरी कार्ड की पहचान के बारे में जरुर जानना चाहिए वैसा देखा जाए तो लगभग सभी मोबाइल यूजर स्टोरेज बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड की सहायता लेते है क्योंकि फोन में मौजूद ऐप्स और डाटा की वजह से फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है ऐसे में ज्यादा डाटा को स्टोर करने के लिए SD कार्ड की जरुरत पड़ती है अब मोबाइल कंपनियां ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन लांच कर रही है जिनमें आपको माइक्रो एसडी कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो के पास कम स्टोरेज वाले फोन है

अब आप जानना चाहते होंगे कि मोबाइल में फेक या नकली मेमोरी कार्ड यूज़ करने से क्या होता है तो आपको बता दे कि नकली एसडी कार्ड में डाटा डिलीट होने का खतरा बना रहता है इसके अलावा यह कार्ड जल्दी खराब हो जाते हैं मोबाइल में नकली कार्ड यूज़ करने से मोबाइल की प्रोसेसिंग करने की पावर तो कम होती ही है साथ ही इन कार्ड में आपको पर्याप्त स्टोरेज नहीं मिलता है स्मार्टफोन यूजर स्टोरेज बढ़ाने के लिए Original ब्रांडेड एसडी कार्ड जैसे तोशिबा, सैनडिस्क और सैमसंग आदि खरीद लेते है लेकिन उनको पता नहीं होता है कि इन ब्रांड का नाम यूज़ करके बाजार में नकली मेमोरी कार्ड को बिक रहे हैं दुकानदार इन कार्ड को असली बताकर बेंच देते है और आपको इनके नकली होने का पता तक नहीं चल पाता है

Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे

वैसे तो Original कार्ड पहचानने के बहुत से तरीके हैं लेकिन यहाँ हम आपको सबसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप असली नकली में फर्क या अंतर कर सकते हैं तो वह कौन से तरीके हैं चलिए जानते हैं

ऑनलाइन वेबसाइट में Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे

  • आज के समय ज्यादातर लोग किसी दुकान की बजाय ऑनलाइन वेबसाइट से सामान खरीदना पसंद करते है क्योंकि लोगो को लगता है
  • कि ऑनलाइन वेबसाइट में सभी चीजें Original होती है लेकिन ऐसा नहीं है ऑनलाइन साईट पर भी फेक चीजे मिलती हैं
  • यदि आप किसी ऑनलाइन साईट से मेमोरी कार्ड खरीदना चाहते है
  • तो आपको सबसे पहले उस कार्ड की रेटिंग और रिव्यु को चेक करना है
  • अगर किसी कार्ड पर 4 से अधिक की रेटिंग है और उसके काफी अच्छे रिव्यु हैं तो उस चीज के असली होने के चांस ज्यादा होते हैं
  • इस तरह आप ऑनलाइन प्लेटफार्म में रेटिंग और रिव्यु से किसी चीज के Original और Fake होने का अंदाजा लगा सकते हैं

कार्ड की पैकिंग पर नजर डाले

  • बाजार में 70 प्रतिशत से ज्यादा मेमोरी कार्ड बिना पैकिंग के बेंचे जाते हैं
  • ऐसे में आपको इसकी पैकिंग को जरुर देखना चाहिए
  • असली मेमोरी कार्ड हमेशा अच्छी पैकिंग में आते हैं
  • ज्यादातर दुकानदार नकली कार्ड को असली बताकर बेंचते हैं
  • यदि आप धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं तो कभी भी बिना पैकिंग के कार्ड नहीं खरीदना चाहिए

स्टोरेज कैपेसिटी

  • बाजार में मिलने वाले Duplicate मेमोरी कार्ड में स्टोरेज की कैपेसिटी कम होती है
  • मतलब यदि कार्ड पर 16 GB स्टोरेज लिखा हुआ है
  • तो उसकी स्टोरेज कैपेसिटी 12 GB के आसपास होगी
  • ऐसे में आपको कार्ड को खरीदने से पहले उसे अपने मोबाइल में इन्सर्ट करके कैपेसिटी जरुर चेक कर लेना चाहिए

डाटा ट्रान्सफर स्पीड

  • नकली मेमोरी कार्ड की डाटा ट्रान्सफर स्पीड काफी स्लो होती है जबकि असली कार्ड में स्पीड काफी अच्छी मिलती है
  • यदि आप नया कार्ड खरीद रहे हैं तो एक बार उस कार्ड की स्पीड को जरुर चेक कर ले

ब्रांड के नाम को देखे

  • Original मेमोरी कार्ड पर लिखा हुआ ब्रांड का नाम जैसे तोशिबा, सैनडिस्क और सैमसंग आदि बिल्कुल साफ़ यानी क्लियर होता है
  • जबकि नकली मेमोरी कार्ड में ब्रांड का नाम फैला हुआ और भद्दा सा होता है
  • ऐसे में आप ब्रांड के नाम के प्रिंट को देखकर कार्ड के असली नकली होने का अंदाजा लगा सकते हैं

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में Original मेमोरी कार्ड की पहचान कैसे करे के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment