Uncategorized

पैसा ही पैसा होने की तरफ इशारा करती हैं हाथ पर मौजूद ये रेखाएं

पैसा ही पैसा होने की तरफ इशारा करती हैं हाथ पर मौजूद ये रेखाएं

पैसा ही पैसा होने की तरफ इशारा करती हैं हाथ पर मौजूद ये रेखाएं – हस्तरेखा शास्त्र को देखा जाए तो, हथेली की बनावट, रेखाएं और उनसे बनने वाले कुछ निशान यानी छोटी-छोटी रेखाओं से बनने वाली आकृतियां भी भविष्य में होने वाले बदलाव की ओर इशारा करती हैं। जी हाँ और इन्हे देखकर अगर ये कहा जाए कि आपके हथेली पर ही आपके जीवन के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध है तो गलत नहीं होगा। जी दरअसल कई लोगों का यह मानना है कि हाथ की रेखाओं और निशान में परिवर्तन भी होते रहते हैं। जी हाँ और धन लाभ के संकेत भी हथेली की रेखाओं से जाने जा सकते हैं। आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं।

जानिए कहां होती है यह रेखा –

हम सभी के हाथ में जीवन के हर पहलू से जुड़ी कोई न कोई रेखा होती है। जैसे शादी की एक अलग रेखा होती है, कितने बच्चे होंगे, यह भी हाथ देखकर जाना जा सकता है। करियर में आपको कब सफलता मिलेगी यह भी हाथ की रेखाएं बताती हैं और दांपत्य जीवन कैसा रहेगा। यह सब बातें आप हाथ की रेखाएं देखकर जान सकते हैं। जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है पैसा। रुपये-पैसे से जुड़ी हाथ में जो रेखा होती है और उसे हस्तरेखा विज्ञान में मनी लाइन के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं कहां होती है यह रेखा और कैसी दिखती है।

हथेली में इस स्‍थान पर होती है ‘मनी लाइन’ –

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हम सभी के हाथ में कनिष्ठा उंगली के नीचे एक खड़ी रेखा होती है, उसे मनी लाइन या फिर धन रेखा कहा जाता है। अगर किसी के हाथ में यह रेखा स्पष्ट और गहरी होती है तो ऐसे लोगों को दूसरों से काफी मदद प्राप्त होती है और इनके सभी काम आसानी से बनते रहते हैं। यह दर्शाता है कि आपके पास भविष्य में खूब पैसा होगा और आप खूब नाम कमाएंगे।

मनी लाइन हो ऐसी –

अगर आपके हाथ में मनी लाइन है तो सही लेकिन वह टेढ़ी-मेढ़ी या फिर हल्की सी लहरदार हो तो ऐसे लोगों के पास आता तो है, लेकिन रुकता नहीं है। वहीं यदि किसी के हाथ में इस स्थान पर कई स्पष्ट रेखाएं हैं तो इसका अर्थ माना जाता है कि आपके जीवन में आय के कई स्रोत हैं और आप पैसे कमाने में भी काफी स्मार्ट हैं।

सूर्य रेखा हो ऐसी –

सूर्य रेखा भी उन लोगों के हाथ में होती है जो रुपये-पैसे के मामले में काफी संपन्न होते हैं। अगर आपके हाथ में सूर्य रेखा सीधी और स्पष्ट हो तो इसका अर्थ है कि आप जीवन में खूब पैसा कमाएंगे। ऐसे लोगों के पास धन और प्रसिद्धि दोनों की कोई कमी नहीं होती।

बीच-बीच में टूटी हो मनी लाइन –

अगर आपके हाथ में मनी लाइन है, लेकिन वो बीच से मुड़ी-तुड़ी या फिर टूटी हुई हो तो यह माना जा सकता है कि आप पैसे के मामले में बिल्कुल भी लकी नहीं हैं। यहां तक कि आपको अपने करियर और बिजनस में भी बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। मनी लाइन में रुकावट का अर्थ यही माना जाता है कि लक्ष्मीजी आपके पास आएंगी तो लेकिन रुक-रुक कर।

अगर हाथ में बन रहा हो ऐसा त्रिकोण –

अगर किसी के हाथ में जीवन रेखा सही गोलाई में हो और मस्तिष्क रेखा दो भागों में बंटी हो, और इन तीनों से मिलकर एक त्रिकोण बने तो यह धन आगमन का शुभ संकेत माना जाता है। ऐसे लोगों को हर काम में मुनाफा होता है और इनके जीवन में पैसे की कमी कभी नहीं रहती है। वहीं अगर किसी के हाथ में भाग्य रेखा मणिबंध साथ ही भाग्य रेखा पर कोई रुकावट या फिर कोई निशान न हो तो ऐसे से शुरू होकर शनि पर्वत तक पहुंचे। लोग अच्छे व्यापरी साबित होते हैं।

सूर्य रेखा से निकले शाखा –

अगर आपके हाथ में सूर्य रेखा से कोई शाखा निकलकर छोटी उंगली की तरफ बढ़ रही हो तो इसका अर्थ है कि आप काफी बिजनस माइंडेड हैं। आपको जब भी किसी से मदद चाहिए होगी तो आपको प्राप्त होती रहेगी। आप पैसों को संभालने और सफलता को हजम करने में माहिर होते हैं। आप जैसे लोगों के पास धन काफी एकत्र होता है। इसके साथ ही आप लोग धन की कीमत समझकर पैसों की कभी भी बर्बादी नहीं करते हैं ।

अगर किसी व्यक्ति की हथेली में एक रेखा मणिबंध से निकलकर सीधा शनि पर्वत तक जाती है, तो ऐसा व्‍यक्ति एक बड़े अफसर के पद को प्राप्त है। साथ ही उसे उस क्षेत्र में खूब मान-सम्‍मान की प्राप्ति भी होती है।

तलाक का इशारा करती हैं यहां की रेखाएं –

हस्‍तरेखा में विवाह के बारे में भविष्‍यवाणी की जा सकती है। वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, संबंध कैसे रहेंगे और आगे का जीवन कैसा रहेगा, इसके बारे हस्‍तरेखा के जरिए बहुत कुछ बताया जा सकता है। हाथ में विवाह रेखा व्‍यक्‍ति के जीवन में बहुत कुछ संकेत देती है। कई लोगों के हाथों में एक से अधिक विवाह रेखाएं होती हैं। इन रेखाओं को लेकर अलग-अलग मत हैं। ज्‍योतिषी सुखविंदर सिंह से जानिए विवाह रेखा के जीवन में संकेत।

हाथ में अगर दो विवाह रेखाएं हैं और एक स्पष्ट बेहद गहरी और दूसरी महीन, लेकिन बुध पर्वत तक विकसित है तो यह जातक के जीवन में दो शादियों की सूचना देती है।
हाथ में एक से अधिक विवाह रेखाओं के मामले में केवल वह रेखा मान्य होती है जो सबसे अधिक गहरी और स्पष्ट हो। बाकी रेखा संबंधों के बिछड़ने या टूटने के संकेत देती हैं। अधिक विवाह रेखाएं तलाक, विवाहोत्तर संबंध और बेवफा रिश्तों का संकेतक होती हैं।
अगर विवाह रेखा ऊपर की तरफ आती हुई हृदय रेखा से मिले या फिर विवाह रेखा पर तिल हो या क्रॉस का निशान हो तो शादी में बहुत कठिनाइयां होती हैं।
विवाह रेखा स्वास्थ्य रेखा से स्पर्श करे तो भी विवाह नहीं होता है। अगर विवाह रेखा पर एक से अधिक द्वीप हों या काला तिल हो तो यह जीवन भर अविवाहित होने का भय पैदा करता है।

यह भी पढ़ें:- BSNL 4G 2022: आ रहा है BSNL 4G, जिओ और एयरटेल को टक्कर देने

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment