Uncategorized

सरकार ने BS-VI गाड़ियों के लिए नए टेस्टिंग और एमिशन के नियम किए जारी, 30 दिनों में मांगे सुझाव

सरकार ने BS-VI गाड़ियों के लिए नए टेस्टिंग और एमिशन के नियम किए जारी, 30 दिनों में मांगे सुझाव

जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे सरकार ने BS-VI गाड़ियों के लिए नए टेस्टिंग और एमिशन के नियम किए जारी के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- BS VI New Testing Norms: सरकार ने BS VI गाड़ियों की टेस्टिंग और एमिशन के लिए नए नियम जारी किए हैं नया नियम हाइड्रोजन (Hydrogen) चालित और एथेनॉल (Ethanol), बायोडीजल (Biodiesel) वाले वाहनों पर भी लागू होगा यह वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक बड़ा तकनीकी कदम है BS6 एमिशन नॉर्म्स अपेक्षाकृत सख्त हैं बीएस6 कम्प्लायंट इंजन में मॉडर्न टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है

क्या है BS का अर्थ

  • देश में चलने वाले वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को भारत सरकार नियंत्रित करती है इसके मानक तय करती है इसे ही भारत स्टेज (BS) कहा जाता है।
  • इन मानकों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत निर्धारित किया जाता है।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी का है इस्तेमाल

  • गौरतलब है कि BS -VI यानि बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स भारत में 01 अप्रैल 2020 से लागू हो चुका है।
  • बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए इसे सरकार द्वारा लिया लागू एक बड़ा तकनीकी कदम माना जा रहा है।
  • दरअसल BS-VI इंजन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स को अपेक्षाकृत सख्त माना जा रहा है।

01 अप्रैल 2023 से लागू होंगे ये नियम

  • इन टेस्टिंग नियम को लागू करने से पहल सरकार ने ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों के जरिये पेट्रोल पंप और
  • अन्य अधिकृत स्थानों पर फिटनेस टेस्ट जरुरी किया था।
  • अब सरकार नए नियम को 01 अप्रैल 2023 से लागू करेगी।
  • यहाँ विशेष बात ये है कि मध्यम आकर के माल ढुलाई वाहनों या मध्यम यात्री वाहनों एवं हलके वाहनों (ट्रांसपोर्ट) के लिए इसे 01 जून 2024 से लागू किया जायेगा।

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में सरकार ने BS-VI गाड़ियों के लिए नए टेस्टिंग और एमिशन के नियम किए जारी, 30 दिनों में मांगे सुझाव के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment