Digital News

VPN क्या है VPN के फायदे नुकसान और पूरी जानकारी

VPN क्या है VPN के फायदे नुकसान और पूरी जानकारी

जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे VPN क्या है VPN के फायदे नुकसान और पूरी जानकारी के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- VPN क्या है VPN के फायदे नुकसान और पूरी जानकारी अगर आप कोई ऐसी वेबसाइट एक्सेस करना चाहते है जो आपके यहां ब्लॉक है तो ये काम आप VPN के जरिये कर सकते हैं हमारे देश में फेसबुक को खूब यूज़ करते हैं लेकिन हमारे पड़ोसी देश चाइना में फेसबुक बेन है मतलब अगर आप चाइना में है तो आप facebook नहीं चला सकते हैं आप चाइना के Google में फेसबुक की वेबसाइट सर्च करेंगे तो फेसबुक ओपन ही नहीं होगी क्योंकि उस कंट्री में फेसबुक पर बेन लगा रखा है और वहां की इन्टरनेट प्रोवाइडर कंपनी फेसबुक एक्सेस करने की अनुमति नहीं देती हैं ऐसे में इस समस्या को हल करने के लिए VPN बनाया गया है वीपीएन का प्रयोग करके आप चाइना में तो क्या पूरी दुनिया में कहीं भी फेसबुक या बाकि की ब्लॉक वेबसाइट चला सकते है तो आज हम आपको VPN की पूरी जानकारी देने वाले हैं

VPN क्या है

  • VPN की फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क Virtual Private Network होती है
  • इसे बिल्कुल सिंपल तरीके से समझते है
  • आपने किसी कंपनी जैसे आईडिया, जियो, एयरटेल से इन्टरनेट कनेक्शन लिया है
  • आप अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में गूगल सर्च करते है
  • तो सबसे पहले ये रिक्वेस्ट इन्टरनेट प्रोवाइडर कम्पनी यानी ISP जैसे आईडिया, जियो, एयरटेल के पास जाती है
  • इसके बाद ये कंपनी आपकी रिक्वेस्ट या सर्च को गूगल के सर्वर तक पहुंचाती हैं
  • ये ISP आपके इन्टरनेट कनेक्शन को किसी विशेष साईट को एक्सेस करने पर ब्लॉक भी कर सकती है
  • इसी के कारण अब आप फिल्म या मूवीज को टोरेंट के जरिये डाउनलोड नहीं कर पाते है कॉपीराइट की
  • वजह से सरकार ने इन वेबसाइट को ISP से कहकर ब्लॉक करवा दिया है
  • ऐसी स्थिति में हम किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करने और अपनी IP एड्रेस छुपाने के लिए VPN का प्रयोग करते है

VPN कैसे काम करता है

  • VPN आपकी कैसे मदद कर सकता है
  • यह एक सर्वर होता है जब भी आप VPN से लॉग इन होने के बाद किसी साईट को एक्सेस करते है
  • तो आपका कनेक्शन एनक्रिप्ट हो जाता है
  • यह एक ऐसा कनेक्शन होता है जो किसी को भी पता नहीं चलता है
  • ऐसी स्थिति में ISP को पता नहीं चलता है
  • कि आप कौनसी वेबसाइट एक्सेस कर रहे हैं
  • आप google सर्च करते है तो ISP आपको वीपीएन सर्वर तक ही पहुँचता है
  • ISP को लगता है कि आप वीपीएन सर्वर को ही एक्सेस कर रहे हैं
  • लेकिन जो वीपीएन सर्वर होता है वह दुनिया की किसी भी साईट को ओपन करके देता है भले ही वह
  • वेबसाइट ISP ने ब्लॉक कर रखी हो
  • लेकिन VPN सर्वर से आप उन ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं

VPN के फायदे

  • सबसे पहला फायदा यहीं है कि आप इससे किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं
  • आप अपने कंट्री की लोकेशन चेंज कर सकते है
  • चाइना में फेसबुक ब्लॉक है तो चाइना वाले लोग वीपीएन से अपनी कंट्री लोकेशन चेंज करके फेसबुक यूज़ कर सकते हैं
  • इन्टरनेट में आपको वीपीएन की सर्विस फ्री और पेड भी मिल जाती है
  • आप चाहे तो वीपीएन सर्विस को फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं Google प्लेस्टोर में कई एप है जो फ्री में वीपीएन की सर्विस देते हैं
  • जब आप वीपीएन सर्विस यूज़ करते है तो सारा कनेक्शन इनक्रिप्ट हो जाता है इसलिए इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप हैकर से बच सकते हैं

VPN के नुकसान

  • वीपीएन को यूज़ करने से उन्हें कोई नहीं पकड़ पाता लेकिन ये गलत आप पूरी तरह से अपने आप को नहीं छुपा पाते हैं क्योंकि वीपीएन सर्वर में आपका डेटा मौजूद रहता है
  • कई फ्री वीपीएन सर्विस आपके डेटा को मिसयूज़ भी कर सकती है क्योंकि उनके पास आपने जो एक्सेस किया उसकी पूरी डिटेल होती है
  • वीपीएन का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसे यूज़ करके हैकर अपनी कई हद तक अपनी पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं
  • अगर आप वीपीएन का इस्तेमाल करके इन्टरनेट चला रहे है तो आपको स्लो स्पीड मिलेगी क्योंकि आपके और गूगल के बीच एक और सर्वर जुड़ जाता है जिसे हम VPN सर्वर कहते हैं
  • फ्री VPN का प्रयोग क्यों नहीं करना चाहिए
  • अब आप जान गए होंगे कि VPN क्या है और ये भी जानना चाहते होंगे कि इसका प्रयोग करना चाहिए या नहीं
  • फ्री और पेड दोनों VPN सर्विस के पास आपका डेटा होता है आप जो भी एक्सेस करते है जैसे जीमेल आईडी लॉग इन करना या बैंक से रिलेटेड यूजरनेम और पासवर्ड डालना इन सभी की डिटेल आपके वीपीएन सर्वर में होती है

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में Web Server क्या है कैसे काम करता है पूरी जानकारी के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment