Uncategorized

व्हाट्सप्प डिलीट चैट हिस्ट्री बैकअप कैसे लें

व्हाट्सप्प डिलीट चैट हिस्ट्री बैकअप कैसे लें

व्हाट्सप्प डिलीट चैट हिस्ट्री बैकअप कैसे लें – व्हाट्सएप बैकअप कैसे प्राप्त करें, गूगल ड्राइव में व्हात्सप्प बैकअप कैसे देखे, व्हाट्सएप चैट बैकअप को कैसे पुनर्स्थापित करें, WhatsApp backup restore, WhatsApp बैकअप, गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाये, व्हाट्सप्प डिलीट चैट हिस्ट्री बैकअप, व्हाट्सएप्प चैट बैकअप, Where is WhatsApp backup stored, बैकअप लिया जा रहा है, WhatsApp backup app,

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp का Backup कैसे लें जानने वाले हैं। व्हाट्सप्प वर्तमान में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया मैसेजिंग ऍप हैं, जिसको हर स्मार्टफोन यूजर इस्तेमाल करता हैं।
और Whatsapp अपने यूजर के लिए बेहतरीन फीचर समय-समय पर लाता रहता हैं। लेकिन प्रत्येक व्हाट्सप्प यूजर का उसके डाटा को लेकर मन में संकोच बना रहता हैं की अगर कभी Whatsapp Data Delete हो जाये तो क्या होगा या

कभी मोबाइल चेंज करने सारा डाटा कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं की Whatsapp Chat का Google Drive पर Backup कैसे लें तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं। जहाँ मैं आपको Whatsapp का Backup लेने के तरीको के साथ ही

बैकअप को रिस्टोर कैसे कर सकते हैं और व्हाट्सप्प बैकअप लेने को और क्या-क्या फायदे हैं जिनके बारे में जानेंगे, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

Whatsapp Backup क्या हैं –

व्हाट्सप्प बैकअप, व्हाट्सप्प के ऑरिजिनल डाटा की कॉपी होती हैं जिसे आप गूगल ड्राइव या अपने फ़ोन की मेमोरी में सेव कर सकते है। जिससे कभी भी अगर आपके व्हाट्सप्प का ओरिजिनल डाटा डिलीट हो जाता हैं तो आप इसे फिर से रिस्टोर कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप कभी अपना Whatsapp Uninstall करते हैं या फिर अपना मोबाइल चेंज करते हैं तो भी आप अपने पुराने डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं।

वैसे आजकल Whatsapp ऑटोमैटिक अपडेट क्रिएट कर देता हैं, लेकिन कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं तो चलिए बैकअप लेना और रिस्टोर करना सिख लेते हैं।

वैसे आज सब को पता है Whatsapp हमारे लिए काफी उपयोग आता है लेकिन कभी हमारा फ़ोन ख़राब हो जाये या हम नया फ़ोन ले ले तो क्या हम अपने Whatsapp Backup को Restore कर सकते है हा हम कर सकते है लेकिन हम Whatsapp Backup Restore तब कर सकते है जब हमने Whatsapp का Backup ले रखा हो अपने पुराने मोबाइल से तभी हम एसा कर सकते है साथ ही हम आप को Whatsapp का Backup और Whatsapp Backup Restore दोनों की process स्टेप by स्टेप निचे बता रहे है तो चलिए शुरू करते है

Whatsapp का Backup कैसे लें –

सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें और 3dot के ऑप्शन पर क्लिक करे फिर एसा करके Setting के ऑप्शन में जाएँ। • अब आपको Chat का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। । • Chat Backup पर क्लिक करने के बाद आप एसा करे
1. फिर Chat Backup का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
2. Backup to Google Drive -इस ऑप्शन में आपको Backup लेने का टाइम Duration सलेक्ट करना हैं।
3. Google Account- इस ऑप्शन में आप Backup किस Account पर लेना चाहते हैं। उसे सलेक्ट करें
4. Backup over- इस ऑप्शन में Wi-Fi or Cellular का ऑप्शन चुनें। जिससे आप अपने मोबाइल डाटा उपयोग करके भी बैकअप ले सको।
5. Include Videos- अगर आप अपने Whatsapp पर आये Video का भी Backup लेना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Enable कर दें।
6. अब BACK UP बटन पर क्लिक करें। Whatsapp का Backup होना शुरू हो जायेगा

Whatsapp Backup क्यों जरुरी हैं –

कई लोगो के मन में यह सवाल रहता हैं की आखिर Whatsapp Chat का backup लेना जरुरी क्यों हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ। अगर आप अपना Phone बदलते हैं, जिससे आप अपने Whatsapp का सारा डाटा दूसरे Mobile में Transfer करना चाहते हैं।

या आपका कोई जरुरी डाटा Whatsapp से Delete हो जाएं तो इसे अपने Whatsapp बैकअप से Restore कर सकते हैं। तो अब आपको समझ में आ चूका होगा की Whatsapp backup क्यों जरुरी हैं।

Whatsapp Backup लेने के फायदे –

अब तक आपको Whatsapp का Backup कैसे लें और इसे Restore कैसे करें इसके बारे में तो समझ में आ गया होगा। अब हम इसके फायदे जान लेते हैं।
1. अगर आपका Mobile ख़राब हो जाता हैं या आप Mobile Change करते हैं तो अपने डाटा को Backup के जरिये Restore कर सकते हैं।
2. यहाँ आप सभी Format के Data को Recover कर सकते हैं।
3. इसके अलावा Whatsapp पर Delete हुए Message को वापस ला सकते हैं।
Whatsapp का Backup कैसे Delete करें
4. दोस्तों Whatsapp का बैकअप लेना तो हम सिख गए लेकिन कई लोग Google Drive से Whatsapp का Backup कैसे Delete करें जानना चाहते हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले

अपना Whatsapp ओपन करें और Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Menu पर क्लिक करके Setting के ऑप्शन में जाएँ। इसके बाद यहाँ पर आपको Chats का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और सबसे निचे जाये और Chat Backup के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहाँ से अपना Google Account कौनसा हैं यह चेक कर लें। इसके बाद अपने मोबाइल में Google Drive को ओपन करें और उस Gmail Account से Sign In कर लें। और यहाँ से अपने Whatsapp के बैकअप को डिलीट कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब आपको समझ में आ चूका होगा की Whatsapp का Backup कैसे लें और Backup को Restore कैसे करें। आप इस तरीके का उपयोग करके अपनी पुरानी चैट को भी Recover कर सकते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद हैं आपको पोस्ट पसंद आई होगी, अगर इस पोस्ट से आपको मदद मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वो भी Whatsapp का Backup लेने का तरीका जान सके।

अगर आप Whatsapp से जुड़ी अन्य इंट्रेस्टिंग जानकारी जानना चाहते हैं तो निचे दिए आर्टिकल को पढ़े या फिर ऊपर Menu में Social Media केटेगरी से Whatsapp के सेक्शन में जा सकते हैं। जहाँ आपको व्हाट्सप्प से जुड़ी हर जानकारी मिलने वाली हैं।

Whatsapp Backup Restore कैसे करें –

1. Whatsapp Backup Restore करने के लिए आपको सबसे पहले इनस्टॉल करना पड़ेगा उसके बाद अपना नंबर डाले
2. जैसे ही आप अपना नंबर वेरीफाई करेगे आपको Restore का ऑप्शन मिल जायेगा अब आपको Restore के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
3. अब आपको वो अकाउंट लेना हिया जिसमे आपने पहले बैकअप लिया था जैसे आप उस पर क्लिक करेगे आप Whatsapp Backup Restore होना शरू हो जायेगा

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment