जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे Adani Group की 5G सर्विस 6 Circles के साथ होगी शुरू के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- Adani Group ने 5G spectrum की नीलामी में अपना हिस्सा लेकर पूरे देश को हैरान कर दिया था। उसी दिन से ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि अब जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को अडानी ग्रुप का 5G नेटवर्क कड़ी टक्कर देगा। लेकिन अब अडानी ग्रुप ने साफ कर दिया है कि वो सिर्फ B2B space (बिजनेस-टू-बिजनेस स्पेस) वाले कस्टमर्स को ही अपनी सर्विस प्रदान करेगी। फिलहाल अडानी समूह कंज्यूमर मोबिलिटी के क्षेत्र में प्रवेश नहीं करना चाहता है।
Adani Group में इतने होंगे LSA
- अब स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने वाली अडानी समूह की सहायक कंपनी अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड 6 LSA (Licensed Service Areas) में सेवाओं के साथ शुरू होगी।
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अडानी डेटा नेटवर्क्स ने छह सर्किलों में यूनिवर्सल लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।
- कंपनी द्वारा खरीदा गया 5G स्पेक्ट्रम भी बहुत सीमित और कुछ सर्किलों के लिए ही था।
- कुल 6 सर्किल में अडानी डेटा नेटवर्क्स के पास अपना स्पेक्ट्रम हो सकता है।
- रिपोर्ट अनुसार अडानी समूह तेजी से 5G नेटवर्क की सेवा के साथ उद्यम शुरू करेगा।
- जिस समय अडानी समूह की कंपनी ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लिया था, तब उनके पास लाइसेंस नहीं था।
- इसलिए अब नियम के अनुसार कंपनी को लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।
Adani Group 212 करोड़ रुपये में खरीदे 5G स्पेक्ट्रम
- गौरतलब है कि अडानी डाटा नेटवर्क लिमिटेड ने पिछले दिनों आयोजित हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लिया था।
- यहीं पर अडानी ग्रुप ने 26 GHz बैंड के लिए 400 MHz के स्पेक्ट्रम 212 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
- 5G नेटवर्क को शुरू करने के बाद ही अडानी ग्रुप कंज्यूमर मोबिलिटी स्पेस में आने पर विचार करेगा।
- बाज़ार को ऐसी उम्मीद है कि कंपनी जरूर आने वाले समय में इस क्षेत्र में भी अपना कदम रखेगी और रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को अपने नेटवर्क से चुनौती देगी।
Read Also
- आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
- आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
- भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में Adani Group की 5G सर्विस 6 Circles के साथ होगी शुरू के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |