नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को वीकेंड में करें एक्सप्लोर: घूमना-फिरना भला किसे पसंद नहीं है। जब भी किसी भी थोड़ा बहुत समय मिलता है वो किसी न किसी बेहतरीन और खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए पहुंच जाता है। नोएडा एक ऐसा इलाका है जहां अधिकतर कामकाजी लोग रहते हैं और समय-समय पर घूमने का लुत्फ़ उठाते रहते हैं। लेकिन कई बार सही जगहों के बारे में मालूम नहीं होने की वजह से घूमने-फिरने नहीं जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी नोएडा और आसपास के इलाकों में रहते हैं तो फिर इस लेख को आपको जरूर पढ़ना चाहिए।
मोरनी हिल्स
- अगर आप नोएडा के आसपास में मौजूद किसी बेहतरीन हिल्स पर घूमने के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों का लुत्फ उठाना चाहते हैं
- तो इस वीकेंड आपको मोरनी हिल्स जरूर पहुंचना चाहिए
- हरियाणा में मौजूद मोरनी हिल्स खूबसूरती के मामले में उत्तराखंड या हिमाचल की किसी मनमोहक जगह से कम नहीं है
- यहां आप एक से एक बेतरीन एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं
- मोरनी हिल्स में आप करोह पीक, टिक्कर ताल और ठाकुर द्वार मंदिर घूमने के साथ-साथ बोटिंग, ट्रैकिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग भी कर सकते हैं
- नोएडा से मोरनी हिल्स दूरी- लगभग 284 किमी
काशीपुर
- काशीपुर उत्तराखंड की एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है
- प्राचीन मंदिर, झील, झरने और नदी से परिपूर्ण यह शहर वीकेंड में घूमने के लिए बेस्ट हिल स्टेशन है
- उत्तर भारत में जब गर्मी होती है तो यहां का तापमान भी बहुत कम रहता है
- घास के मैदान, छोटे-बड़े पहाड़ और नदी का सफेद पानी इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं
- यहां आप गिरी सरोवर, द्रोण सागर और गिरीताल जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं
- नोएडा से काशीपुर की दूरी- लगभग 223 किमी
लैंसडाउन
- उत्तराखंड में मौजूद लैंसडाउन एक छोटा सा शहर है, लेकिन खूबसूरती के मामले में मनाली से भी कम नहीं है
- इस जगह की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आएगी
- अगर आप नोएडा की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत और अद्भुत जगह परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते हैं
- लैंसडाउन में आप भुल्ला ताल, टीप एन टॉप, स्नो व्यूपॉइंट ट्रेक और तारकेश्वर महादेव मंदिर जैसी बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं
- नोएडा से लैंसडाउन की दूरी-लगभग 284 किमी
गदरपुर
- उत्तराखंड में मौजूद गदरपुर एक बेहद ही खूबसूरत गांव है
- घास के मैदान, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों के बीच में मौजूद अगर आप घूमना पसंद करते हैं और नोएडा से अधिक दूर भी नहीं जाना चाहते हैं
- गदरपुर के पूर्व में किच्छा तहसील, पश्चिम में बाजपुर तहसील, उत्तर में नैनीताल जनपद की कालाढूंगी तहसील, तथा दक्षिण में उत्तर प्रदेश राज्य का रामपुर जिला है
- ऐसे में इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं
- नोएडा से गदरपुर की दूरी- लगभग 231 किमी
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में नोएडा से 300 किमी पर मौजूद इन बेहतरीन हिल स्टेशन्स को वीकेंड में करें एक्सप्लोर के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |