Uncategorized

भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है कीमत व रेंज

भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है कीमत व रेंज

नमस्कार दशकों………

आज हम बात करेंगे कि भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है कीमत व रेंज के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े…………

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान मर्सिडीज एमजी ईक्यूएस इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को इस एक वेरिएंट एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ वेरिएंट में पेश किया है। 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस कंपनी की नई एस-क्लास सेडान के आर्किटेक्चर पर आधारित है।

मर्सिडीज-बेंज के बारे में

  • यह भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी के बाद कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है।
  • शुरूआती तौर पर, यह कार सीबीयू (CBU) रूट के माध्यम से भारत में लाई गई है, लेकिन बाद में स्थानीय तौर पर असेम्बल होने वाली ईक्यूएस 580 को लॉन्च किया जाएगा।
  • एमजी ईक्यूएस कंपनी की दूसरी लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी रेंज 529-586 किलोमीटर तक होने वाली है।
  • कंपनी ने इसमें 108.7 किलोवाट ऑवर की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। एमजी ईक्यूएस 4मैटिक+ में दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।
  • दोनों एक्सेल पर कंपनी ने एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है, जो दोनों मिलकर 509 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 828 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करती हैं।
  • यह कार केवल 4.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
  • मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस को एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है जिससे इसपर हवा का दबाव कम होता है और इसे अधिक रेंज मिलती है।
  • मर्सिडीज ने इस एसयूवी में नए एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन का इस्तेमाल किया है। यह हाइपरस्क्रीन तीन अलग-अलग स्क्रीन को जोड़कर एक विशाल स्क्रीन बनाता।
  • यह स्क्रीन डैशबोर्ड की पूरी चौड़ाई तक फैला है।
  • एमबीयूएक्स स्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटरटेनमेंट सिस्टम दोनों के रूप में काम करता है। कंपनी ने इस कार को कुल 6 रंग विकल्पों में पेश किया है।
  • यह कार 200 किलोवाट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
  • यह एसयूवी फास्ट चार्जर की मदद से केवल 35 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
  • कंपनी ने एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ में 21-इंच क्रॉस-स्पोक अलॉय व्हील्स इस्तेमाल किए हैं, इसके अलावा इसमें 610 लीटर का विशालकाय बूट स्पेस मिलता है।
  • कंपनी ने इसके साथ 11 kW का स्टैंडर्ड चार्जर और दूसरा 22 kW का फास्ट चार्जर उपलब्ध कराया है, जिन्हें वैकल्पिक तौर पर दिया जा रहा है।
  • साधारण 240 वोल्ट वॉल सॉकेट से इसे चार्ज होने में पूरे 11 घंटे लगते हैं।
  • मर्सिडीज-बेंज ने पहले ही ईक्यू रेंज के 6 अलग-अलग इलेक्ट्रिक मॉडलों को 2022 के अंत तक उतारने की घोषणा की थी।
  • कंपनी ईक्यू ब्रांड के तहत ईक्यूए, ईक्यूबी, ईक्यूई और ईक्यूएस फ्लैगशिप सेडान को लाएगी। यही नहीं, कंपनी 2025 तक 25 नए प्लग-इन हाइब्रिड मॉडलों को भी लाने वाली है।
  • कंपनी इन कारों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के हिसाब से लॉन्च करेगी।

Read Also

75 हजार वाली TVS Radeon बाइक को सिर्फ 35 हजार देकर बनें मालिक, ऑफर हाथ से निकले से पहले फटाफट देखें डीटल्स
नई Maruti Alto K10 इस मामले में रह गई पीछे खरीदने से पहले जरुर देख लें डीटेल्स, वर्ना होगा बड़ा नुकसान
सिर्फ ₹27 हजार देकर बनें नई Volkswagen Virtus के मालिक देखें इस धमाकेदार ऑफर की डिटेल्स
आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक+ इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या है कीमत व रेंज के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Thank you so much…….

Leave a Comment