जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे BSNL ने दिवाली के मौके पर लॉन्च किए 439 रुपये और 1198 रुपये के दो नए प्लान, जानें बेनेफिट्स के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े- भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यूं तो यह प्लान दिवाली के मौके पर पेश किए थे, लेकिन इनका फायदा आप अब भी ले सकते हैं। यह दो नए प्लान 439 रुपये और 1198 रुपये के हैं। यह दोनों ही बजट-फ्रेंडली प्लान हैं, जो कि यूजर्स को कम कीमत में लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्रोवाइड करते हैं। इन प्लान में यूजर्स को लंबी वैधता के साथ-साथ कॉलिंग, एसएमएस और डेटा जैसी सुविधा भी मिलती है।
BSNL 1198 रुपये वाले Plan के बारे में
- इस लिस्ट का अगला किफायती प्लान 1198 रुपये का है
- 1000 रुपये से ज्यादा वाले इस प्लान को हम किफायती क्यों कह रहे है
- कंपनी इस प्लान में यूजर्स को पूरे 1 साल यानी 365 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड कर रही है
- इस प्लान में मंथली 3GB डेटा, 300 कॉलिंग मिनिट्स और 30 एसएमएस मिलते हैं
BSNL 439 रुपये वाले Plan के बारे में
- BSNL कंपनी के 439 रुपये वाले प्लान की बात करें
- तो यह प्लान यूजर्स को 90 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है
- यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा देता है
- कंपनी के इस किफायती प्लान में किसी प्रकार के इंटरनेट डेटा जैसी सुविधा नहीं दी जा रही।
BSNL 110 रुपये वाले Plan के बारे में
- दिवाली के मौके पर कंपनी ने अपने कई मौजूदा प्लान के साथ भी ऑफर पेश किए हैं
- इनमें से एक प्लान 110 रुपये का है। 110 रुपये के इस प्लान को एक्टिवेट कराने पर यूजर्स को 110 रुपये का फुल बैलेंस उनके नंबर पर मिल रहा है।
- यह सिर्फ फेस्टिव ऑफर है, जो कि 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक ही लाइव रहने वाला है।
Read Also
- आपका जन्म सूर्यास्त के बाद हुआ है तो जानें अपने स्वभाव के बारे में
- आखिर क्यों ऋषि अगस्त्य ने की थी अपनी ही बेटी से शादी
- भूलकर भी इन जगहों पर न रखें अपना स्मार्टफोन
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में BSNL ने दिवाली के मौके पर लॉन्च किए 439 रुपये और 1198 रुपये के दो नए प्लान, जानें बेनेफिट्स के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |