Dilchas Topic

घर का निर्माण करते समय इन वास्तु के तरीक़ों का रखे ध्यान, वरना होगा नुकसान

घर का निर्माण करते समय इन वास्तु के तरीक़ों का रखे ध्यान, वरना होगा नुकसान

घर का निर्माण करते समय इन वास्तु के तरीक़ों का रखे ध्यान, वरना होगा नुकसान:- हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेगे घर का निर्माण करते समय हमे किन बातो का ध्यान रखना चाइये वैसे हम आपको बता दे की हर कमरे को घर के वास्तु के अनुसार एक निश्चित दिशा में बनाना होता है साथ ही अपना घर खरीदते समय इन वास्तु दिशाओं को ध्यान में रखना सबसे अच्छा है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से समझते है

भवन निर्माण की सामग्री में ईंट, लोहा, पत्थर, मिट्टी, लकड़ी आदि चीजें मकान में नए ही लगाने चाहिए। पुराने मकान में उपयोग की गई लकड़ी, नए मकान में लगा सकते हैं।
घर के आग्नेय कोण में वट, पीपल, सेमल, पाकड़ और गूलर का वृक्ष नहीं होना चाहिए। इससे पीड़ा और मृत्यु का सामना करना पड़ सकता है।
घर के दक्षिण में पाकड़ वृक्ष रोग, उत्तर में गूलर वृक्ष नेत्ररोग उत्पन्न हैं में बेर, केला, अनार, पीपल और नीबू होते हैं, उस घर की वृद्धि नहीं होती।
घर का मुख्य द्वार जिस दिशा में बनाना हो, उस तरफ से मकान की लंबाई को नौ बराबर भागों में बांटकर पांच भाग दाएं और तीन भाग बाएं छोड़कर शेष भाग में मुख्य द्वार बनाना चाहिए। घर से बाहर निकलने की तरफ को दायां माना जाता है।
मुख्य द्वार पूर्व अथवा उत्तर में स्थित हो, तो समृद्धि देने वाला होता है। दक्षिण में स्थित होने पर स्त्रियों के लिए दुःखदायी होता है।
मुख्य द्वार के सामने वृक्ष होने से घर के मालिक को कई रोग हो सकते हैं। खंभा एवं चबूतरा होने से मृत्यु की अशंका रहती है, इसीलिए घर निर्माण के समय छोटी सी छोटी बात का ख्याल रखना पड़ता है।

घर निर्माण के समय इन बातो का रखे ध्यान

  • आपको मास्टर बेडरूम कभी भी दक्षिण–पूर्व में नहीं होना चाइये साथ ही वह दिशा अग्नि तत्व द्वारा शासित होती है इसलिए आप मास्टर बेडरूम को दक्षिण–पश्चिम दिशा में बनवाए
  • साथ ही आप रसोई घर की दक्षिण–पूर्व दिशा में होनी चाहिए साथ ही इस बात का ध्यान रखे की किचन उत्तर दिशा नही बनाना चाइये
  • आपके बच्चों का कमरा घर में दक्षिण–पश्चिम दिशा में होना चाहिए साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाइये आपके बच्चे दक्षिण या पूर्व की ओर सिर करके सोएं
  • घर के वास्तु के अनुसार शौचालय/बाथरूम पश्चिम या उत्तर–पश्चिम दिशा में होना चाहिए

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में घर का निर्माण करते समय इन वास्तु के तरीक़ों का रखे ध्यान, वरना होगा नुकसान के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment