Jio ने अपने प्लान का दाम 100 रुपया बढ़ाया , बदले में क्या-क्या मिलेगा: Relince Jio रिलायंस जिओ ने अपने मोबाइल प्लान में सीधे 100 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है यूजर्स को अब 199 रुपये की जगह 299 रुपये चुकाना पड़ेंगे दरअसल जिओ ने अपने एंट्री लेवल पोस्टपेड प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं बढ़े हुए दाम के साथ यूजर्स को क्या एक्स्ट्रा मिलेगा और पुराने प्लान वाले यूजर्स का क्या होगा, चलिए जानते हैं
क्या मिलेगा नए प्लान के साथ
- सिर्फ 5 जीबी डेटा ज्यादा मिलेगा पुराने प्लान के मुकाबले
- जहां पुराने प्लान में यूजर्स को महीने भर के लिए 25 जीबी डेटा मिलता था, वहीं नए प्लान में 30 जीबी महीने का मुफ़्त डेटा मिलेगा
- बाकी सारे बेनीफिट्स जैसे अनलिमिटिड वॉयस कॉल, SMS वैसे ही रहेंगे
- यूजर्स जिओ ऐप पर जाकर जिओ वेलकम ऑफर की सुविधा ले सकते हैं
- अगर आप इसके लिए योग्य हुए तो आप अनलिमिटिड 5G डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे
- पुराने प्लान के जैसे ही यूजर्स जिओ के दूसरे ऐप JioTV, JioCinema, JioSecurity and JioCloud का इस्तेमाल कर सकेंगे
पुराने यूजर्स का क्या
- टेलिकॉम इंडस्ट्री के हिसाब से देखें तो पुराने यूजर्स पर इसका असर नहीं पड़ेगा
- आमतौर पर टेलिकॉम ऑपरेटर्स इसमें कोई फेरबदल नहीं करते हैं
- लेकिन जो आप नए यूजर हैं तो नए प्लान में सीधे 100 रुपये बढ़ जाने का गुणा-गणित भी समझ लीजिए
- 100 रुपये और देने पर आपको सिर्फ 5 जीबी डेटा अधिक मिलेगा
- बोले तो हर एक जीबी के लिए आपको 20 रुपये ज्यादा चुकाना पड़ेंगे
- इतने ही पैसे खर्च करने पर प्रीपेड यूजर्स को 1.5/2 जीबी तक रोज का डेटा मिलता है
सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का
- जिओ ने पिछले हफ्ते ही अपने पोस्टपेड पोर्टफोलियो में नए प्लान जोड़ने की घोषणा की थी लेकिन एंट्री लेवल वाले प्लान को जस का तस रखा था
- 199 रुपये/महीने वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटिड वॉयस कॉल के साथ कुल 25 जीबी डेटा मिलता था
- इसके साथ यूजर्स को 100 एसएमएस रोज भी इसी प्लान के साथ नत्थी होकर मिलते थे
- अब इस बेसिक प्लान के लिए यूजर्स को 299 रुपये महीने चुकाना पड़ेंगे
- नए यूजर्स को इसके साथ 99 रुपये का एक्टिवेशन शुल्क भी देना होगा
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में Jio ने अपने प्लान का दाम 100 रुपया बढ़ाया , बदले में क्या-क्या मिलेगा के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |