Dilchas Topic

रिलेशन टिप्स: पत्नी को खुश करने के 7 आसान तरीके, रिश्तों में घोल देंगे मिठास

रिलेशन टिप्स: पत्नी को खुश करने के 7 आसान तरीके, रिश्तों में घोल देंगे मिठास

रिलेशन टिप्स: पत्नी को खुश करने के 7 आसान तरीके, रिश्तों में घोल देंगे मिठास:- नमस्कार मित्रों जैस आप सब को पता है अक्सर देखा जाता है कि लोग रिश्तों पर ध्यान कम देते हैं। और घर की चीजों को हल्के में लेने की आदत तो हम भारतीयों को कुछ ज्यादा ही है फिर चाहे वह घरवाली ही क्यों न हो। ज्यादातर भारतीय सोचते हैं कि वो घर के लिए पैसा कमाते रहें और अच्छे से मौके पर कोई महंगा सा तोहफा लाकर बीवी को दिया और वह खुश हो जाएगी। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो जितनी जल्दी इस मिथ से निकल आइए अच्छा है। चाहे वाइफ वर्किंग हो या होममेकर सिर्फ तोहफे से खुश नहीं होती। उसे खुश करने के लिए हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देते हैं तो आइए हम इस आर्टिकल में जानते है विस्तार से.

हमेशा दिलाएं प्यार का अहसास

+ शादी होने का मतलब ये नहीं है कि अब आप एक दूसरे के हो गए
+ प्यार सिर्फ करना ही नहीं उसे जताना भी जरूरी है
+ अब सबका प्यार जताने का तरीका अलग हो सकता है
+ ऑफिस जाते समय पत्नी को गुडबॉय दे सकता हैं
+ लौटते समय कभी गुलाब की पंखुड़ी भी ला सकते हैं
+ अगर वाइफ काम पर जा रही है तो भी उसके साथ ये काम जरूर करें
+ इससे प्यार तो बढ़ेगा रिश्ते रोमांटिक भी बने रहेंगे

एक- दूसरे की जिम्मेदारियों

+ यदि आपकी पत्नी घर और ऑफिस एक साथ संभाल रही है
+ तो इस बात को समझें कि वो कभी-कभी गुस्से में हो सकती है
+ दोनों काम एक साथ करने से शारीरिक ही नहीं
+ मानसिक तनाव भी आ जाता है
+ तब उन्हें आपका सपोर्ट न मिले तो वे खुद को अकेला फील करने लगती है
+ इसलिए आप भी घर के कामों में उनकी मदद कर सकते हैं
+ जिससे उनका बोझ भी कम होगा
+ उसे इस बात की खुशी होगी कि पति उनको बहुत अच्छे से समझते हैं

कभी-कभी दें गिफ्ट्स

+ कभी-कभी आप अपने पार्टनर को सरप्राइज उपहार भी दे सकते हैं
+ ऐसे में उन्हें बहुत खुशी होगी
+ बिजी रहने के बावजूद भी आप उनका कितना ख्याल रखते हैं
+ गिफ्ट्स आपके बीच में बढ़ी हुई दूरियों को कम कर देगा
+ आप दोनों एक-दूसरे के साथ फिर से खुश रहने लग जाओगे

समय जरूर दें

+ अक्सर हम देखते हैं कि वर्क लोड के चक्कर में ऑफिस में देर हो जाती है
+ ऐसे में घर पहुंचे और सीधे बेड पर सो गए।
+ याद रखें रिश्ते में खामोशी तूफान की वजह बन सकती है
+ इसलिए कभी भी पत्नी को समय देना न भूलें
+ चाहे कितना भी बिजी हों घर लौटें तो पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम जरूर बिताएं
+ अहसास दिलाएं कि आप उनकी परवाह करते हैं
+ उनके साथ समय बिताना आपको पसंद है
+ फिस की टेंशन में पत्नी को कभी समय देना न भूलें
+ आपके साथ मिला ये वक्त उनके दिल में आपके लिए प्यार बढ़ा देगा।

शेयर करें जिम्मेदारी

+ घर की जिम्मेदारी उठाना केवल महिला का काम है
+ ऐसा सोचना बिलकुल गलत है
+ घर दोनों का है इसलिए जिम्मेदारी भी बराबर होती है
+ फिर चाहे महिला वर्किंग या फिर होममेकर
+ घर के अरेंजमेंट के बारे में आपको भी पूरा पता होना चाहिए
+ पत्नी के साथ मिलकर घर को लेकर पूरी बात करें
+ फिर चाहे घर के पर्दे हो या सोफे का डिजाइन तय करना
+ सबमें दोनों की बराबर हिस्सेदारी होती है

मदरहुड का पैरेंटहुड में बदलें

+ बच्चे संभालना कोई ऐसा काम नहीं है
+ जिसके लिए केवल महिला जिम्मेदार है
+ बच्चे को संभालने में पति और पत्नी की बराबर जिम्मेदारी होनी चाहिए
+ घर में बच्चा छोटा है तो उसे संभालने में पत्नी की मदद करें
+ स्कूल जाना शुरू हो जाता है
+ तो उसे तैयार करने से लेकर टिफिन तैयार करने में मदद करें
+ होमवर्क कराने में भी मदद करके
+ पत्नी के साथ हेल्प करे
+ अगर बच्चे से समय मिलेगा तो पत्नी आपको समय देगी
+ तो आज से घर पैरेंटहुट को लेकर काम शुरू कर दें

किचन में जाना न भूलें

+ किचन में जाना बिलकुल न भूलें
+ अगर अच्छा खाना बनाना सीख लिया
+ तो बीवी भी खुश आप भी खुश
+ अच्छा न भी बनाते हों तो किचन में ऐसे बहुत सारे काम हैं
+ जिनमें आप मदद कर सकते हैं
+ धीरे-धीरे डिश बनाना भी सीखें
+ पत्नी को सरप्राइज दे सकते है
+ महंगे गिफ्ट से ज्यादा आपके हाथ के बने जायकेदार खाने से पत्नी ज्यादा खुश होगी।

पत्नी का सम्मान सबसे जरूरी

+ कभी भी पत्नी की सेल्फ रिस्पेक्ट को ठेस न पहुंचाएं
+ कभी घर पर दोस्त आएं हों
+ दोस्तों के साथ आउटिंग पर हों
+ पत्नी भी मौजूद हो
+ ऐसे समय में कभी भी पत्नी पर बने चुटकुले या ऐसी बातें जो पत्नी को बुरी लग सकती हैं वो न कहें
+ सिर्फ ऐसा न करें यही जरूरी नहीं
+ दोस्तों को भी ऐसा करने से रोकें
+ महिलाओं की इज्जत करने वाले पुरुष महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं
+ अगर आप ऐसा करते हैं तो पत्नी की नजर में आप किसी हीरों से कम नहीं हैं

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने पत्नी को खुश करने के 7 आसान तरीके, रिश्तों में घोल देंगे मिठास के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़े :- Whatsapp के इस Update से आप अपने वॉटसऐप ग्रुप में जोड़ पाएंगे दोगुने सदस्य, जानें पूरी जानकारी

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment