Uncategorized

साबरमती नदी के उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें

साबरमती नदी के उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें

साबरमती नदी के उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेगे साबरमती नदी के उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें के बारे में भारत में बहने वाली प्रमुख नदियों की कहानी सिर्फ किसी एक जिले, शहर या राज्य में नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। जिस तरह से भारत में गंगा, यमुना, नर्मदा, कावेरी, कृष्णा और गोदावरी नदियां फेमस हैं ठीक उसी तरह गुजरात में बहने वाली प्रमुख नदी साबरमती भी फेमस है। लेकिन कई लोग इस नदी का सिर्फ नाम ही जानते हैं। यह बहुत लोग ही जानते हैं कि साबरमती नदी कहां से निकलती है किसी-किस राज्य में बहती है साबरमती की सहायक नदी कौन-कौन ही है ऐसे में इस लेख में हम आपको साबरमती नदी उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक कुछ तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है

साबरमती नदी का उद्गम स्थल

  • साबरमती नदी भारत की एक प्राचीन नदी है
  • इस नदी के उद्गम स्थल के बारे में कहा जाता है
  • यह उदयपुर जिले के अरावली पर्वतमाला से निकलती है
  • फिर राजस्थान होते हुए गुजरात पहुंचती है
  • गुजरात के दक्षिण-पश्चिम की ओर बहते हुए सफ़र तय करती है
  • अंत में अरब सागर की खंभात की खाड़ी में जाकर मिल जाती है
  • कि गुजरात की यह प्रमुख नदी है जिसे सिंचाई और बिजली उत्पादन में इस्तेमाल किया जाता है

साबरमती नदी की सहायक नदी कौन सी है

  • साबरमती नदी को प्राचीन काल में वाकल नदी के नाम से जाना जाता था
  • आज भी इसे कई लोग वाकल नदी के नाम से ही जानते हैं
  • इसे भोगवा नाम से भी जाना जाता है
  • साबरमती नदी की सहायक नदी कौन ही है
  • कि हरवन नदी, हथमती नदी, वटराक नदी और मधुमती नदी हैं
  • साबरमती की लम्बाई लगभग 371 किलोमीटर है

साबरमती नदी की पौराणिक कथा और रोचक तथ्य

  • साबरमती नदी का पौराणिक कथा बेहद ही दिलचस्प है
  • पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान शिव ने एक बार देवी गंगा नदी को गुजरात लेकर आए थे
  • इससे ही साबरमती नदी का जन्म हुआ
  • एक अन्य कहानी है कि उस समय के सुल्तान अहमद शाह साबरमती तट पर आराम कर रहे थे
  • तभी उन्होंने देखा कि एक खरगोश को कुत्ता पीछा कर रहा है
  • खरगोश के इस साहस को देखकर उन्होंने अहमदाबाद की स्थापना करी थी
  • कि महात्मा गांधी ने इसी नदी के तट पर साबरमती आश्रम की स्थापना कर उसे अपने घर के रूप में प्रयोग किया था

साबरमती नदी पर कौन सा बांध है

  • साबरमती नदी कई बांध के लिए भी जानी जाती है
  • साबरमती और उसकी सहायक नदियों पर कई बांध हैं
  • जैसे- धरोई बांध, हाथमती बांध, हरनव बांध, गुहाई बांध और मेशवो जलाशय
  • कि साबरमती रिवर में आप साबरमती रिवरफ्रंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने साबरमती नदी के उद्गम स्थल और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानें के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment