Sarkari yojana

अग्निपथ योजना क्या है

अग्निपथ योजना क्या है

अग्निपथ योजना क्या है in hindi, अग्निपथ योजना क्या है, अग्निपथ योजना क्या है 2022, अग्निपथ योजना क्या है pdf download, अग्निपथ योजना क्या है हिंदी,

अग्निपथ योजना क्या है:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेगे अग्निपथ योजना के बारे में भारतीय सेना में भर्ती को लेकर काफी दिनों के बाद बड़े बदलाव सरकार की ओर से किये गए है। और इस बदलाव के साथ आई नई स्कीम को अग्निपथ स्कीम” का नाम दिया गया है। और इस योजना के तहत नौकरी में लगे विरो को “अग्निवीर” का नाम दिया गया है। इस योजना के कई लोग फायदे गिना रहे है तो कई नुकसान। ऐसे में यदि आप ये जानने के इच्छुक है तो आइए हम इस आर्टिकल में जानते है विस्तार से.

अग्निपथ योजना क्या है

  • देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 जून को ‘अग्निपथ’ नाम की योजना शुरू करने की घोषणा की
  • भारत सरकार ने भारत की तीनो सेना आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Air Force) में अब
  • अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होंगी
  • यह एक तरह के सैनिक ही होंगे
  • लेकिन इनके लिए एक अलग रैंक होंगी
  • यह सैनिक अग्निवीर कहलायेंगे
  • इन अग्निवीरो की भर्ती आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में चार साल के लिए रहेंगे
  • इनमे से 25% अग्निवीरो को आगे परमानेंट होने का मौका मिलेंगा

अग्निपथ योजना की विशेषताएँ

  • अग्निवीर के रूप में चार वर्ष तक राष्ट्रसेवा करने का अवसर।
  • सभी सैनिकों / नाविकों / एयरमैन (आर्मी (Army), नेवी (Navy) और एयरफोर्स (Air Force)) की नियुक्ति
  • अग्निपथ योजना के माध्यम से।
  • सम्पूर्ण भारत में मेधा आधारित नियुक्ति प्रक्रिया ।
  • आकर्षक मासिक वेतन व भव्य सेवा निधि पैकेज।
  • नियमित कैडर में नियुक्ति हेतु आवेदन का 100% अवसर
  • मेधा व सांगठनिक आवश्यकता के आधार पर चार वर्ष बाद, “केन्द्रीय पारदर्शी एवं श्रमसाध्य प्रणाली” के
  • माध्यम से 25% अग्निवीरों का चयन।

अग्निपथ योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।

अग्निपथ योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ –
  • आयु का प्रमाण
  • 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • ईमेल आईडी

अग्निपथ योजना भर्ती की आयु सिमा

  • अग्निपथ योजना (Agneepath Yojana) के तहत होने वाली सभी भर्तियों के लिए एक ही उम्र सिमा (Age Limit) लगाई गई है।
  • अग्निपथ योजना के तहत यदि कोई युवा भर्ती देना चाहता है,
  • देश सेवा करना चाहता है।
  • तो उसकी उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बिच की होनी आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की उम्र सिमा में कोई छूट नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े :- अगर आपको भी नहीं आती है रात में नींद, अपनाये यह उपाय

अग्निपथ योजना में कितनी मिलेगी सैलरी

  • हर अग्निवीर को भर्ती के साल 30 हजार महीने तनख्वाह मिलेगी
  • दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार 500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी
  • इसमें से 70 फीसदी राशि वेतन के तौर पर दी जाएगी
  • बाकी 30 फीसदी अग्निवीर कॉर्प्स फंड अर्थात सेवा निधि पैकेज में जमा होंगे
  • मतलब पहले साल अग्निवीरों को हर महीने 21 हजार रुपये कैश इन हैंड मिलेंगे
  • दूसरे साल ये बढ़कर 23,100, तीसरे साल 25,580 और आखिरी साल 28 हजार रुपये हो जाएंगे
  • चार साल में वेतन कटौती से कुल बचत करीब 5.02 लाख रुपये होगी
  • इस फंड में इतनी ही राशि सरकार भी डालेगी
  • पीएफ की तरह यह दोहरा लाभ होगा
  • इस राशि पर जमा ब्याज भी मिलेगा
  • चार साल में वेतन कटौती से बचत और सरकार का अंशदान दोनों मिलाकर करीब 11.71 लाख रुपये हो जाएंगे
  • यह राशि टैक्स फ्री होगी
  • इस तरह चार साल बाद अग्निवीर को मासिक वेतन के अलावा सेवा निधि पैकेज से एकमुश्त 11.71 लाख रुपये दिए जाएंगे

अग्निपथ योजना के पहले चरण में कितनी भर्तियां होंगी

  • अग्निपथ योजना (agneepath Yojana) के तहत रक्षा मंत्रायल जल्द ही भर्ती लेकर आ रहे है। जिसमे 90 दिनों में आर्मी में भर्ती के लिए पहली रिक्रूटमेंट रैली हो जाएगी।
  • आर्मी (Army) – 40.000 पद –
  • नेवी (Navy) – 3.000 पद
  • एयरफोर्स (Air Force) – 3,500 पद

नियमित जवानों की सैलरी का क्या है नियम

  • मौजूदा समय सेना में अफसर से लेकर जवान तक को सातवें वेतन आयोग के तहत तनख्वाह और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं
  • सेना में कुल 17 से अधिक तरह के पद होते हैं। इनमें वेतन का अलग-अलग नियम है
  • सिपाही यानी वो सैनिक जो सीमा पर आतंकियों, दुश्मन की सेना से सरहद की रक्षा करते हैं
  • सातवें वेतन आयोग के तहत अभी आर्मी के सिपाही और लांस नायक को हर महीने 21 हजार 700 रुपये कैश इन हैंड मिलते हैं
  • मतलब ये राशि जवानों के खाते में जाती है
  • इसके अलावा सैलरी का 20 से 30 प्रतिशत हिस्सा पीएफ के तौर पर जमा होती है
  • जवानों को समय-समय पर नियम के अनुसार प्रमोशन भी मिलता है
  • लांस नायक के बाद नायक का पद होता है
  • इसमें जवानों को 25 हजार 500 रुपये कैश इन हैंड मिलता है
  • हवलदार को 29 हजार 200, नायब सूबेदार को 35 हजार 400 रुपये की सैलरी मिलती है
  • सूबेदार की तनख्वाह 44 हजार 900 रुपये है
  • सूबेदार मेजर को 47 हजार 600 रुपये कैश इन हैंड मिलता है

अग्निपथ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • सरकार द्वारा केवल अग्निपथ योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई है।
  • किसी भी तरह की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरु नहीं की गई है।
  • जल्द सरकार इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च करेगी।
  • जैसे ही सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत आवेदन से संबंधित कोई भी जानकारी साझा की जाती है
  • हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जरूर बताएंगे।
  • तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख से जुड़े रहे।

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने अग्निपथ योजना क्या है के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट Vidhia.in के साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद

Leave a Comment