TRAI Order: TRAI का नया आदेश! अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों बंद नहीं होगा सिम

TRAI Order: TRAI का नया आदेश! अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों बंद नहीं होगा सिम

जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे TRAI Order: TRAI का नया आदेश! अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों बंद नहीं होगा सिम के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े-  TRAI Order: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने आज एक नया आदेश जारी किया है इस आदेश के तहत अब टेलीकॉम कंपनियों को हर हाल में 30 दिनों वाला कम से कम एक प्लान ऑफर करना ही होगा कंज्यूमर्स की शिकायत के बाद ट्राई ने यह फैसला लिया है | ट्राई ने अप्रैल के महीने में इस संबंध में कंपनियों को निर्देश जारी किया था कि उन्हें प्लान वाउचर और प्लान वाउचर रिन्यूअल कैटिगरी में कम से कम एक ऐसा टैरिफ लाना होगा जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी. आदेश के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों के एक महीने की वैलिडिटी वाले कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं अब ट्राई ने इन प्लान्स की लिस्ट जारी की है यूजर्स की शिकायत के बाद TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे रिचार्ज प्लान्स जारी करने का आदेश किया था इससे पहले तक ज्यादातर प्लान्स में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी , 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स अभी भी मौजूद हैं

TRAI Order Vi के रिचार्ज प्लान्स

  • वोडाफोन आइडिया (Vi) का 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 137 रुपये का है
  • इसमें कंज्यूमर्स को 10 लोकल नाइट मिनट्स, 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग, 1 रुपये और 1.5 रुपये के रेट से लोकल व STD SMS बेनिफिट्स मिलते हैं
  • एक महीने के लिए ये सभी सर्विसेस 141 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेंगी

TRAI Order Airtel के दो प्लान्स

  • एयरटेल के पोर्टफोलियो में 128 रुपये और 131 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं 128 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी
  • इसमें लोकल और STD कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से मिलती हैं
  • वहीं नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड, डेटा 50 पैसे प्रति MB और SMS (1 रुपये लोकल और 1.5 रुपये STD) के रेट से मिलेगा 131 रुपये के प्लान में आपको ये सभी सर्विसेस एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी

TRAI Order BSNL और MTLN के प्लान्स

  • 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ BSNL का रिचार्ज प्लान 199 रुपये में आता है, जबकि एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 229 रुपये है
  • वहीं MTNL की बात करें तो, कंपनी 151 रुपये और 97 रुपये के दो प्लान्स ऑफर करती है

TRAI Order Jio के प्लान्स

  • जियो ने भी TRAI के आदेश के बाद अपने पोर्टफोलियो में दो प्लान्स जोड़े हैं
  • एक महीने की वैलिडिटी वाला जियो प्लान 259 रुपये में आता है
  • इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है
  • वहीं 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये में आता है
  • इस प्लान में कंज्यूमर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS मिलते हैं
  • साथ में कंज्यूमर्स जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी हासिल कर सकते हैं

Read Also

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में TRAI Order: TRAI का नया आदेश! अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों बंद नहीं होगा सिम के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को जरुर पसंद आई  होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी की क्या राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment