CM Yojana Sarkari yojana

देवनारायण स्कूटी योजना 2022

देवनारायण स्कूटी योजना 2022 : नमस्कार दोस्तों आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज हम आपको बहुत ही आवश्यक जानकारी देने वाले है वैसे तो आपने देवनारायण स्कूटी योजना के बारे में सुना ही होंगा लेकिन जिनको इस योजना के बारे में पता नहीं है तो कोई बात नहीं आप बिलकुल सही जगह पे आए है आज में आपको देवनारायण स्कूटी योजना क्या है, योजना से मिलने वाले विषेशताएं, देवनारायण स्कूटी योजना के क्या लाभ है, आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज, देवनारायण स्कूटी योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें, देवनारायण स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नंबर, देवनारायण स्कूटी योजना के लिए पात्रता,आदि के बारे में सारी जानकारी यह मिल जाएगी तो आइये शुरू करते है ।

देवनारायण स्कूटी योजना 2022

योजना का नाम देवनारायण स्कूटी योजना
किसके द्वारा लॉन्च राज्य सरकार
राज्य का नाम राजस्थान
लाभार्थी राज्य की छात्राएं
उद्देश्य फ्री स्कूटी प्रदान करना
आवेदन स्टार्ट डेट 18 January 2021
आधिकारिक वेबसाईट https://bit.ly/3b71PpI
हेल्पलाइन नंबर 01412706106 , 02912434395

देवनारायण स्कूटी योजना क्या है –

देवनारायण स्कूटी योजना में राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए देवनारायण स्कूल स्कूटी वितरण योजना चलाई है। इस सरकारी योजना के तहत, राज्य सरकार उन सभी लड़कियों को 1,000 स्कूटी वितरित करेगी, जिन्होंने 12 वीं कक्षा में 50% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं और कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में प्रवेश लिया है। देवनारायण स्कूटी विट्रान स्कीम मेरिट लिस्ट और इंसेंटिव के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। इस योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्गों (बंजारा, लोहार, गूजर, राइका, रायबारी) से छात्रों के बीच अधिकतम अंक लाना है, उन्हें उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करना और साथ ही वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

देवनारायण स्कूटी योजना का उद्देश्य –

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना का उद्देश्य छात्राओं का शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन को बढ़ावा देना है। जिससे शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा व जो छात्रा पढ़ाई अच्छी होने के बाद भी, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं वे अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकें। इस योजना के तहत अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को निशुल्क स्कूटी दी जायेगी। इसके साथ छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहन छात्रवृति प्रदान की जायेगी |

देवनारायण स्कूटी योजना की विशेषताएं –

छात्राओं को प्रेरित करना – इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को जीवन में शिक्षा का महत्व एवं उन्हें बिना किसी कक्षा को छोड़े 9 वीं से 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रेरित करना है |
परिवहन समस्या दूर करना – इस योजना में मेधावी छात्राओं को उनके अध्ययन के लिए परिवाहन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू करने का फैसला किया |
अच्छे अंक के लिए प्रेरित करना – सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एवं विश्वविद्यालय के वार्षिक / सेमेस्टर टेस्ट में जितने संभव को उतने अंक लाने के लिए प्रेरित करने के लिए, हालही में पूर्ण पात्रता मानदंड वाली इस योजना का अधिकारिक नोटिफिकेशन उपलब्ध कराया गया है |
स्कूटी वितरण की संख्या – इस छात्रवृत्ति योजना के तहत मेधावी छात्राओं को कुल 1650 स्कूटी वितरित की जायेंगी. 33 जिलों में से प्रत्येक जिले में अधिकतम 50 स्कूटी का वितरण किया जायेगा.
अन्य सुविधा – राजस्थान राज्य सरकार द्वारा स्कूटी के वितरण के अलावा केवल एक बार के लिए 2 लीटर पेट्रोल, एक साल का वाहन बीमा एवं वितरण शुल्क भी दिया जायेगा |
इस योजना के आने से अब सार्वजानिक परिवहन की दौड़ के साथ कोचिंग / स्कूल एवं घर पर देर से पहुँचने का प्रमुख मुद्दा ख़त्म हो जायेगा |

देवनारायण स्कूटी योजना की महत्वपूर्ण जानकारी –

राजस्थान सरकार द्वारा देवनारायण स्कूटी योजना की शुरुआत से पहले महत्वपूर्ण निम्न जानकारी जरूर पढ़ें :
1. इस योजना में इच्छुक आवेदक परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2. Medhavi Chatra Scooty Yojana 2021 Online Form में आवेदन राजस्थान पिछड़ा वर्ग (बजारा ,लोहार , गुज्जर ,राइका ,रेबारी ) की छात्राये भी कर सकती है।
3. योजना के अंतर्गत लाभार्थी को न केवल स्कूटी ही बल्कि स्कूटी का 1 साल का प्रीमियम बीमा , 2 लीटर पेट्रोल तथा स्कूटी लाभार्थी तक पहुंचाने का खर्च भी सरकार दुवारा ही दिया जायगा।
4. इस योजना के अंतर्गत 12 वी से ले कर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की छात्राओं को लाभ दिया जायगा।
5. जिन मेधावी छात्राओं ने माध्यमिक बोर्ड राजस्थान तथा केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड से 12 वी में 75 % से अधिक अंक प्राप्त किये है , उनको राजस्थान सरकार इस योजना के माध्यम से स्कूटी देगी।
6. राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान स्कूटी वितरण योजना 2021 की शुरुआत की गयी है। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला साक्षरता की दर को बढ़ाना तथा छात्राओं में शिक्षा हेतु नई उमंग पैदा करना है।

देवनारायण स्कूटी योजना के लिए पात्रता –

उम्मीदवार छात्राओं को फ्री स्कूटी योजना का आवेदन करने से पूर्व कुछ निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने पर ही आप देवनारायण स्कूटी योजना 2021 का आवेदन कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –
1. देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा को राजस्थान का निवासी होना जरुरी है।
2. छात्रा के परिवार की सभी श्रोतो से आने वाली वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
3. फ्री स्कूटी योजना के लिए छात्रा बारहवीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई हो।
4. Rajasthan Free Scooty Yojana का लाभ अविवाहित व विवाहित छात्राएं ले सकती हैं।
5. यदि छात्रा बारहवीं में फेल हो जाती है तो वह योजना का लाभ नहीं ले सकती है।

देवनारायण स्कूटी योजना के लाभ –

देवनारायण स्कूटी योजना के निम्न लाभ दिए जाएंगे :
1. राजस्थान की जिन छात्राओं ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले प्रयास में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें योजना के तहत मुफ्त स्कूटी से पुरस्कृत किया जाएगा।
2. छात्राओं को उनकी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने और स्नातक या स्नातकोत्तर के लिए आगे अध्ययन करने के लिए और अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा।
3. इससे राज्य की महिला साक्षरता दर में वृद्धि होगी और छात्राओं को स्कूटी पर कॉलेजों की यात्रा करने और समय बचाने में अधिक सुविधा होगी।
4. हर साल 1000 छात्राओं का चयन किया जाएगा जो देवनारायण छत्र Free Scooty Yojana के तहत मानदंडों को पूरा करती हैं।
5. छात्राओं का चयन कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा उनके परिणामों के माध्यम से किया जाएगा।
6. जिन छात्राओं का नाम मुफ्त स्कूटी योजना के लिए नहीं चुना गया है, लेकिन फिर भी वे स्नातक या स्नातकोत्तर के लिए नामांकन करती हैं, उन्हें क्रमशः 10000 रुपये और 20000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
7. इस योजना के तहत वे महिलाएं भी लाभान्वित होंगी जो विवाहित, अविवाहित, विधवा महिला या पति द्वारा फेंक दी गई हैं।

देवनारायण स्कूटी योजना के आवश्यक दस्तावेज –

देवनारायण स्कूटी योजना के निम्न दस्तावेज होना अनिवार्य है नहीं तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते :
1. परीक्षा की मार्क लिस्ट।
2. मूल निवास प्रमाण-पत्र।
3. जाति प्रमाण पत्र और अन्य पिछड़ा वर्ग का भी जाति प्रमाण पत्र।
4. आय सर्टिफिकेट माता पिता का।
5. छात्रा के बैंक की पासबुक।
6. आधार कार्ड।
7. फोटो।
8. छात्रा राजस्थान की मूलनिवासी होनी चाहिए।
9. छात्रा ने अन्य किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं लिया उसके लिए प्रमाणित कॉपी।
10. कृषि विश्वविद्यालय, राजकीय विधालय तथा संस्कृत महाविधालय में प्रवेश हेतु फीस जमा करने की रसीद की कॉपी।

देवनारायण स्कूटी योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

जो इच्छुक छात्राएं योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है और इससे मिलने वाले लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें हम योजना की आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
1. आपको राजस्थान देवनारायण छात्र स्कूटी वितरण योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Rajasthan SSO Portal कि अधिकारिक वेबसाइट (https://sso.rajasthan.gov.in/) पर जाना है |
2. इसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको सबसे पहले लॉग इन आयडी बना लेनी है और अगर आपके पास पहले से लॉग इन आयडी है |
3. लॉग इन आयडी आप भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, फेसबुक, गूगल और ट्विटर के माध्यम से बना सकते है |
4. तो आपको पोर्टल पर सीधे लॉग इन कर लेना है जिसके लिए आपको सबसे पोर्टल पर यूजर आयडी और पासवर्ड को दर्ज करना है इसके बाद निचे दिया गया केप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |
5. इसके बाद आपके सामने SSO पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा आपको आवेदक को स्कालरशिप के ओपसन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
6. इस पेज पर आपको Department Name का ऑप्शन में देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण तथा प्रोत्साहन राशि का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करके आपको अपना पंजीकरण करना होगा |
7. इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,शैक्षिक योग्यता ,विष्वविधालय ,प्रवेश की तिथि आधी भरना होगा फिर आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
8. इसके बाद आपके द्वारा देवनारायण छात्र स्कूटी वितरण योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी और आप इस तरह से आसानी से योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते है |

देवनारायण स्कूटी योजना का ऑफलाइन आवेदन –

इसके लिए आपको आवेदन पत्र पूर्णतया भरकर उसमें एक अपना फोटो चिपकाकर तथा जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं |
1. उनको साथ में लगाकर अपने महाविद्यालय के प्राचार्य को देना होगा |
2. जो भी DATE आपकी निर्धारित होगी ध्यान रहे प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रमाण पत्रों की आवश्यक जांच कर प्रत्येक छात्र का नाम पिता का नाम कक्षा संकाय तथा प्राप्तांक प्रतिशत अंकित करते हुए प्रमाणित एवं हस्ताक्षर कर कॉलेज शिक्षा विभाग जयपुर में निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य होगा|

देवनारायण स्कूटी योजना का ऑफलाइन पंजीकरण करे –

आप ऑफलाइन के माध्यम से भी देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपको दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आपको अपने महाविधालय से आवेदन फॉर्म लेना है। इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी का विवरण दर्ज कर देना है।
2. अब आपको सभी जानकारी दर्ज करने के बाद अपने आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न कर देना है।
3. इसके बाद आपको अपने फॉर्म की जांच कर महाविद्यालय के प्राचार्य को जमा कर देना है।
4. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 2015-16 में विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को कुल 1000 स्कूटी का वितरण किया गया है।
5. सभी छात्राओं को स्नातक डिग्री में नियमित प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष तृतीय तथा डिग्री में नियमित छात्राओं को सही आवेदन पत्रों पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी यह राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जाएगी।

देवनारायण स्कूटी योजना की प्रोत्साहन राशि –

1. 12वीं (सी.सेकेंडरी), स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीया वर्ष में 10000 रुपये प्रतिवर्ष
2. पोस्ट ग्रजुएशन प्रथम वर्ष में 20000 रुपये
3. स्नातकोत्त प्रथम वर्ष में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने पर उनको द्वितीय वर्ष के लिए 20000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
4. इस योजना का लाभ प्राप्त करने वाली छात्रा को अन्य किसी आर्थिक सहायता में लाभ प्रदान नहीं होगा।

देवनारायण स्कूटी योजना की जिले वाइज लिस्ट –

जिले PDF लिंक
अलवर View List
अजमेर View List
बांसवाड़ा View List
बारां View List
बाड़मेर View List
भरतपुर View List
भीलवाड़ा View List
बीकानेर View List
बूंदी View List
चित्तौड़गढ़ View List
चूरू View List
दौसा View List
धौलपुर View List
डूंगरपुर View List
हनुमानगढ़ View List
जयपुर View List
जालौर View List
जैसलमेर View List
झालावाड़ View List
झुंझुनूं View List
जोधपुर View List
करौली View List
कोटा View List
नागौर View List
पाली View List
प्रतापगढ़ View List
राजसमंद View List
सवाई माधोपुर View List
सीकर View List
सिरोही View List
श्रीगंगानगर View List
टोंक View List
उदयपुर View List

देवनारायण स्कूटी योजना के हेल्पलाइन नंबर –

अगर आपको गार्गी पुरस्कार योजना से संबंधित किसी भी समस्या या बात करनी है तो हेल्पलाइन नंबर 01412706106 , 02912434395 के माध्यम से आसानी से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं |

प्यारे दोस्तो आज के इस नये लेख में हमने आपको सरकार द्वारा शुरू कर दी गई  देवनारायण स्कूटी योजना 2021 से जुड़ी जानकारीया प्रदान की है। यदि आपको लेख में प्रदान की गई जानकारीया पसंद आयी हो तो इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे। इसके अलावा यदि आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे। देवनारायण स्कूटी योजना से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु आप सबंधित विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये। और इस प्रकार की योजना के बारे में जानने के लिए हमारे साइट vidhia.in पर विजिट करे।

अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}

Leave a Comment