Sarkari yojana

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं  : नमस्कार दोस्तों आज हम एक ऐसे कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं उस कार्ड का नाम ई-श्रम कार्ड है जो मजदूर वर्ग को ई-श्रम का लाभ मिलेगा इस कार्ड से मजदूर वर्ग को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा इस कार्ड से मजदूर वर्ग को कैसे लाभ होगा, इस का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसका ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, इन के आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं, इस कार्ड से किन श्रमिकों को लाभ मिलेगा, आदि सभी बिंदुओं पर नीचे विस्तार से बताया गया है।

ई श्रमिक कार्ड योजना 2021

योजना का नाम श्रमिक कार्ड योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी राज्य सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्य मजदूरों को योजना की सुविधा देना
लाभार्थी श्रमिक वर्ग के परिवार
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://www.uplabour.gov.in
Helpline Number 14434

ई-श्रम पोर्टल क्या है –

श्रम पोर्टल कार्ड में श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का इष्टतम उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके। यह प्रवासी कामगारों, सन्निर्माण कामगारों, गिग और प्लेटफॉर्म कामगारों आदि सहित असंगठित कामगारों का ऐसा पहला राष्ट्रीय डेटाबेस है।

जैसा की आपको अवगत हो सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से विभिन्न लाभ दिए जाते है। प्राइवेट कर्मचारियों को जो संघठित क्षेत्र यानि की किसी कम्पनी , संस्था आदि में कार्य करते है उनके लिए EPF और ESIC जैसी योजनाए होती है। लेकिन असंगठित क्षेत्र के कामगार जैसे ऑटो चालक, मकान बनाने वाले , सड़को पे कार्य करने वाले , मजदूर, घरो में कार्य करने वाले, खेती में काम करने वाले ऐसे करोडो कामगार जिनको कोई निश्चित रोजगार नहीं है। उनके लिए अब मजदूर कार्ड/ ई श्रमिक कार्ड e-Shram Card/Labour Card लाया गया है। जिनके पास यह कार्ड होंगा उन्हें कई तरह के लाभ दिए जायेंगे।

ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य –

ई श्रमिक कार्ड का मुख्य उद्देश्य यह था कि भारत एक जनसंख्या वाला बहुत बढ़ा देश है जिसमे बहुत से नागरिक ऐसे है जो मजदूरी करके अपनी रोजी रोटी कमाते है। और अपना चूल्हा जलाते है। लेकिन सरकार द्वारा जितनी भी गरीब मजदूरों के लिए योजनाए चलाई जाती थी ये लोग उन योजनाओ का लाभ नहीं उठा पाते थे और योजनाओ से मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाते थे। जिससे की ये लोग अपनी आर्थिक स्थिति नहीं सुधार पाते थे। सरकार ने ऐसी समस्या को देखते हुए मजदूर कार्ड बनाने के आदेश दिया। जिससे की श्रमिकों को सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाये। ताकि वो अपनी आर्थिक व्यवस्था को सही कर सके।

ई-श्रम कार्ड का नया अपडेट –

ई-श्रम कार्ड का नया अपडेट जारी कर दिया गया है तो आप नये अपडेट में कुछ परिवर्तन किया है और
सरकार ने मनरेगा मज़दूरों को दोहरा लाभ देने का निर्णय किया है। आप को बता दें की अब जितने भी मज़दूर रोजगार हेतु पंजीकृत हैं , उन सभी का पंजीकरण अब श्रम विभाग में भी कराया जाएगा। जो मज़दूर 80 से 100 दिनों काम करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा। यही नहीं इन सभी मज़दूरों को विभाग द्वारा जारी की गयी विभिन्न योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। आजकल इस हेतु सभी पात्र मनरेगा के अंतर्गत पंजीकृत लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है। मज़दूर स्वयं भी अपना पंजीकरण इसके लिए कर सकते हैं। उन्ह पंजीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। जहाँ से वो अपना पंजीकरण आसानी से करा सकते हैं।

ई-श्रम कार्ड के दस्तावेज व पात्रता –

1. ई श्रमिक कार्ड के लिए श्रमिकों को निम्न पात्रताए होना आवश्यक है-
2. श्रमिक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
3. बैंक अकाउंट नंबर
4. मोबाइल नंबर
5. उम्मीदवार श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
6. राशन कार्ड
7. मूल निवास प्रमाण पत्र
8. परिवार के सभी सदस्यों का का आधार कार्ड
9. पासपोर्ट साइज फोटो
10. श्रमिक प्रमाण पत्र
11. परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा।
12. जिन श्रमिकों ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है वे इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

ई-श्रम कार्ड से भविष्य में कौनसे फायद होगा –

1. अगर आप इस श्रमिक कार्ड बना लेते हैं तो आपको भविष्य में बहुत सारी योजना का लाभ मिलेगा यदि आप ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करते हो तो आपको एक सरकार की तरफ से एक यूनिक आईडी कार्ड मिलता है। जिस पर यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर होते हैं।
2. e shram card के लिए अप्लाई करने पर आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ भी मिलेग और 1 साल तक सरकार इसकी प्रीमियम भरेगी।
3. भविष्य में यदि सरकार वर्कर्स के लिए कोई योजना लाती है तो उसका सीधा लाभ वर्कर्स को मिलेगा।
नए और बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।
4. सरकार यदि आने वाले समय में किसी आपदा के चलते असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को कोई आर्थिक लाभ देना चाहेगी तो इस e shram card के डाटा से सभी मजदूरों की मदद हो पायेगी।

ई-श्रम कार्ड के लाभ –

ई श्रमिक कार्ड का लाभ श्रमिक वर्ग को दिया जाएगा जो निम्नलिखित लाभ मिलेंगे-
1. श्रमिक मजदूर कार्ड योजना का लाभ पुरे देश के श्रमिकों को मिलेगा।
2. हर राज्य सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए राज्य के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट जारी की गयी है।
3. यदि उम्मीदवार के पास श्रमिक कार्ड होगा तो उससे आपको 2 रूपये गेंहू प्राप्त होंगे।
4. श्रम विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को श्रम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है जिसके तहत उन्हें लेबर कार्ड प्राप्त होगा।
लेबर कार्ड से उम्मीदवार को सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओ जैसे छात्रवृति, प्रसूति के दौरान होने वाला खर्चा, शुभ शक्ति योजना, आवास योजना, गंभीर बीमारियो का इलाज आदि योजनाओ का लाभ दिया जायेगा। (आपको बता दे श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए आपके राज्य के द्वारा इसके लिए अलग अलग नियम बनाये गए है आप सरकार द्वारा निर्धारित ही योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। )
6. यह कार्ड श्रमिक नागरिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित सभी सरकारी स्कीमों का लाभ वितरण करेगा।
7. श्रम विभाग से जुड़ी एवं अन्य प्रकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मजदुर नागरिक श्रमिक कार्ड से प्राप्त कर सकते है।
8. प्रत्येक राज्य के सभी श्रमिक नागरिक अपने राज्य के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट से घर बैठे मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे –

ई श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निम्न स्टेप से आवेदन करें यदि आप e shram card का online registration करना चाहते है तो इसके लिए हमने e shramik card online apply करने का पूरा प्रोसेस step by step बताया है। इसे तरीके से आप बहुत ही आसानी से आपने श्रमिक कार्ड बना पाएंगे।

1.) ई श्रम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको E Shram Portal ( eshram.gov.in ) पर जाना होगा।
2.) पोर्टल ओपन करने के बाद आपको register on e shram पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार self registration की विंडो खुलेगी।
सबसे पहले आपको आपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालने है।
इसके बाद जो captcha दिया है उसे भरना है।
फिर send otp वाले बटन पर क्लिक करना है।
3.) अब आपने जो नंबर डाला उस पर एक otp आया होगा इस otp को enter करके submit वाले बटन पर क्लिक करना है।
4.) अब आपको अपने आधार कार्ड नंबर टाइप करने है और I agree वाले बॉक्स में ✓ करके Submit बटन पर क्लिक करना है ।
5.) अब आपकी कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन के सामने ई श्रम कार्ड बनाने का फॉर्म खुलेगा जिसके अंदर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी अपने आप आ जाएगी।
ई श्रम कार्ड में फोटो वही आएगा जो आपके आधार कार्ड पर है । अब आपको नीचे बताई गई सभी जानकारी भर देनी है । और अंत में आपको e shram card की pdf को print कर लेना है ।और लैमिनेट करके आपने पास रख लेना है।
1. आधार कार्ड
2. आपकी व्यक्तिगत जानकारी
3. पता
4. एजुकेशन क्वालिफिकेशन
5. रोजगार,व्यवसाय और कौशल
6. बैंक डिटेल्स

ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे –

ई श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न बिंदु के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन आवेदन करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान जन सुचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
2. आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा और आप एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक पर क्लिक करे।
3. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करे।
4. इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट निकालकर अपने नजदीकी श्रम विभाग या अधिकारी द्वारा जारी किये गए कार्यालय में जमा कर दे।
5. उम्मीदवार ध्यान दे आपको फॉर्म जमा करने की तिथि व् समय दिया जायेगा। आप दिए गए समय पर ही आवेदन फॉर्म जमा करे।

ई-श्रम कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है ई श्रमिक कार्ड में किन-किन लोगों को फायदा होगा जाने पूरी लिस्ट-
1. कुआ खोदने वाले
2. लेखाकर का काम करने वाले
3. छप्पर छानेवाले
4. कारपेंटर का कार्य करने वाले
5. राजमिस्त्री
6. सड़क निर्माण करने वाले
7. लोहार
8. बिल्डिंग का कार्य करने वाले
9. निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
10. हतोड़ा चलाने वाले
11. मोची
12. पत्थर तोड़ने वाले
13. बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
14. ईंट भट्टों पर ईंट का निर्माण करने वाले
15. प्लम्बर
16. इलेक्ट्रिक वाले
17. पुताई करने वाले
18. चट्टान तोड़ने वाले
19. सीमेंट ,पत्थर ढोने का काम करने वाले
20. चुना बनाने का काम करने वाले
21. खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले

ई-श्रम कार्ड के Helpline Number क्या है –

ई श्रमिक कार्ड में किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या का समाधान करने के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 14434 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं इस नंबर पर आप सोमवार से शनिवार 8 AM से 8 PM तक कॉल करके बात कर सकते हैं।

अगर आपको हमारे द्वारा ई श्रमिक कार्ड योजना की जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने फैमिली मेंबर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी सभी सरकारी योजना का लाभ उठा सकें और इस प्रकार की योजना के बारे में जानने के लिए हमारे साइट vidhia.in पर विजिट करे।

Leave a Comment