घर में हो रहे लड़ाई-झगड़े को खत्म कर देगी ये चीज, दूर होगी हर परेशानी – आज के समय अधिकतर घरों में ग्रह कलह या लड़ाई झगड़े होना आम बात हो गई है। घरों होने वाले यह इन झगड़ों के कारण कई बार बसे बसाए घर टूटने की कगार पर पहुंच गए है वहीं कुछ टूट भी गए है। छोटी मोटी नोंक झोंक होना भले परेशानी वाली है। वहीं ग्रह क्लेस से मनमुटाव होने से घर में तनाव का बना रहता है। ऐसे में यदि घर.परिवार का वातावरण अनुकूल नहीं हो, तब वह प्रत्येक सदस्य के जीवन को प्रभावित करता है। यदि आपके घर में किसी भी कारण से सुख शांति नहीं रह पा रही है। आज आपको कुछ खास उपाय बताने जा रह है जिससे घर में क्लेश खत्म हो जाएंगे और घर में सुख शांति बनी रहेगी। घर में हो रहे लड़ाई-झगड़े को खत्म कर देगी ये चीज, दूर होगी हर परेशानी,
दुनिया में परिवार से बढ़कर कोई सुख नहीं है. इंसान थक हारकर, परेशान होकर अपनी समस्याएं लेकर हमेशा परिवार के पास ही आता है. हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे. लेकिन आपने भी यह महसूस किया होगा कि कई बार आपसी तालमेल बेहतर होने के बाद भी घर में अक्सर कलह और क्लेश का माहौल बना रहता है. घर में रोजाना हो रहे इन झगड़ों की वजह से कई बार घर टूट भी जाते हैं ऐसे में हम आपको कुछ बेहद आसान उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आपके घर में कलह का माहौल खत्म हो जाएगा और शांति बनी रहेगी |
* घर में प्रायः क्लेश रहता हो, तो घर में गेहूं केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने डाल दें। इस प्रकार का आटा खाने से धीरे-धीरे लड़ाई.झगड़े तथा घर में क्लेश खत्म हो जाएंगे।
* पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता है तो शुद्ध स्फटिक से बने शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर अपने घर में स्थापित करें। 41 दिन तक नित्य शिवलिंग पर गंगा जल एवं बेल पत्र चढ़ाएं। उसके पश्चात् निम्न मंत्र का नित्य 5 माला जप करें। ऊँ नमः शिवशक्तिस्वरूपाय मम गृहे शांति कुरु कुरु स्वाहा।
* कर्पूर की रोज गुग्गल की गुरुवार को और गुड़. घी की तेरस, चौदस एवं अमावस्य को सुबह और शाम को धूप दें। सुगंधित वातावरण रखने से मन में शांति उत्पन्न होती है।
* वैवाहिक जीवन में कलह उत्पन्न हो रही हो तथा सारे प्रयत्न निष्फल हो रहे हों तो पत्नी पति की अनुकूलता के लिए श्रद्धा विश्वास पूर्वक भगवान शंकर एवं माता पार्वती का ध्यान करके सोमवार से निम्न मंत्र का एक माला जप करे। मंत्ररू ऊँ क्लीं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पतिवेदनम्। उर्वारुकमिव बन्धनादितो मुक्षीय मामृतात् क्ली ऊँ।
* रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसे घर से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियां बाहर हो जाएगी और घर में सुख शांति स्थापित होगी।
* पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो तो रात को सोते समय पति अपने सिरहाने सिंदूर तथा पत्नी कपूर रखे। सुबह उठ कर पत्नी कपूर को जला दे तथा पति सिंदूर को घर में कहीं भी गिरा दे। ऐसा करने से घर में लड़ाई-झगड़े समाप्त हो जाएंगे और घर में सुख.शांति बनी रहेगी।
* परिवार में सुख-शांति तथा समृद्धि के लिए प्रति दिन प्रथम रोटी के चार बराबर भाग करें। एक गाय कोए दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौए को दें तथा चैथा भाग चैराहे पर रखें।
* घरेलू झगड़ा रोकने के लिए बुधवार को गणेश भगवान का उपाय करें। मंदिर में जाकर शुद्ध घी के मोतीचूर के लड्डू चढ़ा दें। चाहे तो लड्डू में चिरोंजीए तुलसी और चना मिलाकर चढ़ाएं। बाकी बचे प्रसाद को घर के सभी लोगो को खिलाएं इससे घर में कभी लड़ाई नहीं होगी।
* अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। जब वे मुरझाने लगें, तो नए पत्ते रख दें और पुराने को पीपल के नीचे रख आएं। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी।
कई बार घर में बिना बात के भी कलह, लड़ाई-झगड़े या क्लेश होते रहते हैं। इनके लिए ग्रह दोष या वास्तु दोष जैसी समस्याएं भी जिम्मेदार हो सकती हैं।वैसे तो कभी कभार झगड़ा हो जाना कोई नई बात नहीं है। कहा गया है कि जहां चार बर्तन होते हैं वहां खटपट की आवाज तो आती ही है। पर हर रोज घर में लड़ाई-झगड़े और क्लेश हो तो इंसान परेशान हो ही जाता है। ऐसे हालात में आप ये उपाय कर सकते हैं।
वास्तु शास्त्र में नमक के उपाय का बड़ा महत्व है। माना जाता है कि नमक के उपाय घर की सुख-समृद्धि को बढ़ा देते हैं। इसके साथ ही नमक राहु और केतु के बुरे प्रभावों को दूर करने में कारगर होता है। घर का कलह दूर करने के लिए सेंधा या खड़ा नमक ले। इसे शयनकक्ष या घर के किसी एक कमरे में रख दें। महीने भर के बाद इन टुकड़ों को बदल दें। इस एक उपाय से पति पत्नी में क्लेश समाप्त होता है।
नमक हमें बुरी नजर से बचाता है। अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उनके ऊपर लेकर घूमा दें फिर उस नमक को बाहर फेंक दें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी दोष दूर हो जाते हैं।
नमक को कभी भी किसी व्यक्ति को अपने सीधे हाथ से नहीं देना चाहिए। कहते हैं सीधे हाथ से नमक देने से इंसान से आपकी लड़ाई हो जाती है। घर के अंदर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए पोंछे के पानी में नमक डालकर लगाएं।
रात में सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जलाएं । इस उपाय से घर का क्लेश दूर होता है और घर में शांति आती है।
घर की दहलीज के अंदर जूते—चप्पल नहीं लाने चाहिए। कभी खाना बिस्तर पर बैठकर नहीं खाना चाहिए। ये उपाय करने से कुछ हद तक आपके घर का गृह क्लेश दूर हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- सोते समय सिरहाने ना रखें ये सामान, हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आपने दोस्तों को जरुर शेयर करे vidhia.in आप सभी का आभार परघट करता है {धन्यवाद}
Important Link | ||||||||
Google Web Stories | ||||||||
Telegram join channel link | ||||||||
WhatsApp Group Join link |